Home Blog Page 32

कोरोना वैक्सीन: कोरोना वैक्सीन से related सारी जानकारी

1

आप लोग ये तो जानते ही होंगें की 2020 में कोरोना के कारण पुरे देश में lockdown किया गया था. और साथ साथ इसके चलते कई लोगों की मृत्यु हो गयी थी. ये तो शायद ही किसी को ना पता हो की कोरोना जैसे बीमारी पुरे दुनिया में किस देश से आयी है. आज की इस post में हम आपको “कोरोना वैक्सीन: कोरोना वैक्सीन से related सारी जानकारी (जानें हिंदी में) हिंदी मेव देंगें” तो आइये शुरु करते है.

India, अमेरिका और बिट्रेन सहित और कई देशो में भी कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान चल रहा हैं. भारत में अब तक 41 लाख 38 हजार से अधिक लोगों को Covid-19 का टीका लगाया जा चुका है और इसी के साथ दुनिया में सबसे तेजी से 40 लाख लोगों को टीका लगाने के मामले में भारत सबसे आगे हो गया है. वहीं अमेरिका में अब तक ढाई करोड़ से भी अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है, जबकि ब्रिटेन में भी लाखों लोगों का टीकाकरण हो चुका है.

वैक्सीन क्या है

जब आप किसी बीमारी, संक्रमण या वायरस के संपर्क में आ जाते है तो वैक्सीन आपको इन बीमारियों से लड़ने के लिए ready करती है. आपने बहुत बार सुना होगा जिसका इम्यून सिस्टम अच्छा होता है उसे बीमारी जल्दी नही होती है और अगर उसे कोई बीमारी हो भी जाए तो वो उस बीमारी से जल्दी बाहर निकल आता है.

इसी प्रकार वैक्सीन शरीर के इम्यून सिस्टम को वायरस की पहचान करने के लिए प्रेरित करती हैं और उनके लड़ने के लिए हमारे शरीर में एंटीबाडी बनाते है जो बहरी हमले से लड़ने में हमारे शरीर की help करता है.

वैक्सीन लगने का पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों असर होते है लेकिन ज्यादातर लोगों को वैक्सीन लगने के पॉजिटिव असर हो होता है. नेगेटिव असर बहुत कम लोंगो को वैक्सीन का होता है. और साथ साथ जब भी किसी को वैक्सीन लगती है तो कुछ लोंगों को इसके साइड इफेक्ट्स भी हो जाते है, जैसे ख़ासी, हल्का बुखार आदि.

कोई भी वैक्सीन लगने के कुछ time बाद ही आप उस बीमारी से लड़ने की हिम्मत विकसित कर लेते हैं.

इसे भी जरुर पढ़ें- How to Register for Corona Vaccine(जानें हिंदी में)

क्या कोरोना वैक्सीन safe है

ज़्यादातर विशेषज्ञों का कहना है कि Covid से लड़ने के लिए बनी अब तक की लगभग सभी वैक्सीनों की सुरक्षा संबधी Report ठीक रही है. जब आपको वैक्सीन लगे तो हो सकता है वैक्सिनेशन के चलते मामूली बुखार आ जाए या फिर सिरदर्द या इंजेक्शन लगाने वाली जगह पर दर्द होने लगे.

Doctors का कहना है कि अगर कोई Vaccine 50% तक प्रभावी होती है, तो उसे सफल वैक्सीन की श्रेणी में रखा जाता है. Doctors का ये भी कहना है कि Vaccine लगवाने वाले व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य में होने वाले किसी भी मामूली बदलाव पर पूरी नज़र बनाए रखनी होगी और किसी भी बदलाव को तुरंत किसी Doctor से Share करना होगा.

बच्चों के लिए क्या कोरोना वैक्सीन safe है.

India Biotech की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को 12 साल से बड़ी उम्र के बच्चों के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मिल हुई है. साथ ही भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल ने इस वैक्सीन को 18 साल से कम उम्र के टीनेजर्स पर क्लीनिकल ट्रायलस करने की अनुमति दी है. इसके तहत जिन भी बच्चों को ये वैक्सीन दी जाएगी उनके स्वास्थ्य लक्षणों की निरंतर जाँच की जाएगी.

भारत में कोन सी Covid 19 वैक्सीन स्वीकृत है

भारत में कोरोना वैक्सीन से बचाव के लिए दो वैक्सीन लगाई जा रही है, जिन्हें ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया (डीसीजीआई) ने अनुमति दी है. ये दो वैक्सीन हैं – कोविशील्ड और कोवैक्सीन.

कोविशील्ड जहां असल में ऑक्सफ़ोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका का संस्करण है वहीं कोवैक्सीन पूरी तरह भारत की अपनी वैक्सीन है जिसे ‘स्वदेशी वैक्सीन’ भी कहा जा रहा है. कोविशील्ड को भारत में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया कंपनी ने बनाया है. और कोवैक्सीन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के साथ मिलकर बनाया है.

आपको और मुझे क्या कोरोना वैक्सीन लेनी चाहिए या नही

अभी तक कही भी कोरोना वैक्सीन को लगाना जरुरी नही बताया गया है. लेकिन ज़्यादातर लोगों को यह सलाह दी जा रही है कि वो वैक्सीन लगवायें. जबकि, जो लोग अभी किसी बीमारी से जूझ रहे है उनके लिए वैक्सीन लगाने के लिए आपत्ति जताई जा रही है.

इसे भी जरुर पढ़ें- Corona Vaccine FAQ: कोरोना से related हर सवाल का जवाब|

सीडीसी का कहना है कि वैक्सीन ना सिर्फ़ कोविड-19 से सुरक्षा देती है, बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित करती है. इसके अलावा सीडीसी टीकाकरण को महामारी से बाहर निकलने का सबसे महत्वपूर्ण ज़रिया भी बताती है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि संक्रमण को रोकने के लिए कम से कम 65-70% लोगों को वैक्सीन लगानी होगी, जिसका मतलब है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करना होगा. बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें कोविड वैक्सीन तैयार होने की रफ़्तार को लेकर कई तरह की चिंताएं हैं.

यह सच है कि वैज्ञानिक एक वैक्सीन विकसित करने में कई साल लगा देते हैं, मगर कोरोना महामारी का समाधान ढूंढने के लिए रफ़्तार को काफ़ी बढ़ाया गया. इसीलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन वैज्ञानिकों, व्यापारिक और स्वास्थ्य संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहा है.

अगर कम शब्दों में कहें तो अरबों लोगों के टीकाकरण से कोविड-19 को फैलने से रोका जा सकेगा और दुनिया हर्ड इम्यूनिटी की ओर बढ़ेगी. विशेषज्ञों का कहना है कि हर्ड इम्यूनिटी के ज़रिये ही दुनिया सामान्य जीवन में दोबारा लौट पायेगी.

किन किन लोंगों को वैक्सीन लगानी चाहिए

मेरे अनुसार जो लोग एक देश से दुसरे देश या फिर एक शहर से दुसरे शहर ज्यादा भागादोडी कर रहे है अभी उन लोगों को वैक्सीन लगा लेनी चाहिए. और जो लोग अभी गाँव में है और उन लोंगों को अभी वैक्सीन लगाने के लिए थोडा रुकना चाहियें. क्योकिं अगर आप भी वैक्सीन लगाने के लिए जायेंगे और भीड़ के संपर्क में आकर कही कोरोना की चपेट में ना आ जाए. इसी कारण से आपको थोडा इन्तेजार और कर लेना चाहिए.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

OTT Platform क्या है , यह कैसे काम करता है|

Social Media & OTT Platforms New Rules & Guidelines

How to Deactivate Facebook Account in Android?

How to Deactivate Facebook on Computer?

Import/Export Favourites in Edge browser?

Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?

Social Media & OTT Platforms New Rules & Guidelines

Friends आज की इस post में हम सरकार के द्वारा OTT platforms के लिए नये rules और guideline के बारे में बात करेंगे. “Social Media & OTT Platforms New Rules & Guidelines”

आप लोग ये तो जानते ही होंगें की आजकल social media का use कितना ज्यादा किया जाने लगा है. आजकल लोग Social media पर जो उनका मन करता है वो post कर देते है चाहे वो किसी की बेज्जती करना हो या किसी की बगैर इज़ाज़त के उसकी post share करना. एक तरह से आप इसे Social media पर अपनी मनमानी करना कह सकते है. इसी बढती मनमानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने Information technology act बनाये है.

केंद्र सरकार ने आज social media और OTT platforms के लिए new rules जारी की है. केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर और रविशंकर प्रसाद ने conference में इसकी घोषणा की है. नई guidelines में Facebook, twitter, WhatsApp जैसे social media platform और Netflix, Amazon prime और hotstar जैसे OTT platform आते है.

Social Media New Rules

  1. नई guideline के मुताबिक social media को एक शिकायत सेल बनाना होगा.
  2. जब भी content social media से हटाया जायेगा तो उसका कारण बताना जरुरी होगा.
  3. आप अगर किसी की शिकायत करते है तो आपत्तिजनक post को 1 दिन के अन्दर delete करना होगा.
  4. हर महीने शिकायत पर करवाई की information देनी होगी.
  5. Chief Complains Officer की न्न्न्नियुक्ति करनी होगी, जो की नियमो के complain को लेकर जिम्मेदार होगा.
  6. एक Nodal Content व्यक्ति की भी नियुक्ति करनी होगी, जो 24*7 law enforcement agency से तालमेल बैठाकर रखेगा.
  7. जो भी अधिकारी नियुक्त किये जायेंगे ये भारत म,इ रहने वाले ही होंगे.
  8. जो post सबसे पहले post करेगा उसकी information देनी होगी.
  9. हर social media platform के पास user verification की व्यस्था होनी चाहिए.
  10. social media पर विवादित post लिखने पर 5 साल की जेल हो सकती है.

OTT Platforms New Rules

  1. दर्शको की उम्र के हिसाब से content दिखाया जायेगा.
  2. OTT content की 5 categories बनाई जाएँगी.
  3. U, U/A7+, U/A 13+, U/A 16+ or A category देनी होगी.
  4. Parental lock की सुविधा होगी Digital platform पर.
  5. एथिक्स Code TV, Cinema जैसा ही होगा.
  6. OTT platforms को self regulation body बनानी होगी.
  7. फर्जी content डालने पर कारवाई की जाएगी.

अब आप में से कई लोग ये ही नही जानते होंगे की OTT Platform क्या है अगर आप भी नही जानते है और जानना चाहते है तो नीचे दिए गये link में जाकर आप OTT के बारे में detail से जान सकते हैं.

OTT Platform क्या है , यह कैसे काम करता है|

OTT market in India – अभी भारत में लगभग 40 से अधिक OTT platform हैं. जो internet पर streaming video provide करती हैं.

related Question and answer

Ques 1) भारत सरकार की इस घोषणा का असर कहा कहा होगा?

Ans) इसका असर OTT platform के साथ साथ Online News platform, Social media platforms ओए Online platforms के Current affairs वाले platforms में भी होगा.

Ques 2) क्या इससे पहले देश में Online content को नियंत्रित किया जाता था?

Ans) अभी तक Digital content को नियंत्रित करने के लिए कोपी कानून व्यवस्था नही थी. इसी वर्ष 17 कंपनी ने content नियंत्रित करने के लिए समझोता किया है.

Ques 3) दुनिया के बाकी देशो में डिजिटल content के लिए क्या नियम है?

Ans) Singapore media में नजर रखने वाली एक संस्था नियंत्रित करती है. ऑस्ट्रलिया में broadcasting Service act से नियंत्रित, यानि भारत ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश नही है.

आज तक OTT platforms को किसी web series को रिलीज़ करने के लिए किसी से इज़ाज़त लेने की जरुरत नही थी. लेकिन अब आप नही किसी भी movie या web series को देख नही सकते है. इसके लिए पहले OTT platform वालो को इज़ाज़त लेनी होगी तब जाकर कोई movie या web series रिलीज़ होगी.

अब सरकार किसी फिल्म या web series के आपत्ति जनक ससेने को हटा सकती है. OTT platforms के लिए ये एक Sensor board की तरह काम करेगा. अब तक ये OTT platform भारत सरकार के IT मिनिस्ट्री के तहत आते थे लेकिन अब इनका नियंत्रण सुचना और प्रसरण मंत्रालय के पास होगा.

आशा करती हु की आज की Post Social Media & OTT Platforms New Rules & Guidelines आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको OTT Platform से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

How to Deactivate Facebook Account in Android?

How to Deactivate Facebook on Computer?

Import/Export Favourites in Edge browser?

Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?

Bookmarks क्या होता है? आप Mozilla Firefox पर Bookmarks कैसे करे?

Window 10 Bootable pen drive kaise banaye?

Myntra Purchase Order delete कैसे करे ?

OTT Platform क्या है , यह कैसे काम करता है|

0

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की “OTT Platform क्या है , यह कैसे काम करता है|”

जैसा की आप सभी लोग जानते ही होंगें की आजकल का दोर internet का दोर है. आजकल हमारे कोई भी काम बिना internet के नही होते है. Internet ने हम सबकी ज़िन्दगी में बहुत से बदलाव किये है.

पहले जिन कामों के लिए हमे घर से बाहर जाना पड़ता था आज उसी काम को हम घर बेठे बेठे आराम से Internet की help से कर सकते हैं. इसी के साथ आजकल बहुत से OTT Platforms भी काफ़ी चर्चे में रहते है. अब आप देखते होंगें की आजकल ज्यादातर फिल्में थिएटर में रिलीज होने की जगह OTT प्लेटफार्म में ज्यादा रिलीज होती है. अब आप में से कई लोग OTT platform क्या है ये नही जानते होंगें तो आज की इस Post में हम आपको यही बतायेंगे “OTT Platform क्या है , यह कैसे काम करता है|

आजकल के time पर movie, news या कोई भी web series लोग TV के सामने देखना पसंद नहीं करते है. अब लोग ज्यादातर कुछ भी काम हो वो अपने mobile से करना ही पसंद करते है. और इसी तरह जब आप कोई भी movie या news देखते थे तो उस time पर बीच बीच में आपको 2 minute का add दिखाई जाते थे. लेकिन अब आप OTT platform में बिना किसी बीच में disturbance यानि की ad के जो चाहे आप देखना चाहते है वो देख सकते है. इसी कारण से आजकल फिल्मो को थिएटर की जगह ज्यादातर OTT platform में रिलीज किया जा रहा है, इसी कारण से OTT platform की डिमांड बहुत तेजी से बाद रही है.

OTT Platform क्या है

OTT का full form Over the top होता है. ऐसे platform को OTT platform कहा जाता है जो Internet के जरिये Video या अन्य media उपलब्ध करता है. इस platform में लोग घर बेठे बेठे ही movie देख सकते है और वो भी रिलीज के दिन ही.

आप लोग जानते ही होंगें की कोरोना की वजह से 2020 में lockdown हुआ था. तो इस time पर फिल्मो को OTT platform में ही रिलीज किया गया था क्योकिं लोग कोरोना के कारण थिएटर में नही जा सकते थे. जबकि फिल्मो को थिएटर में रिलीज करने से ज्यादा profit होता है.और जो profit होता था उसका कुछ हिस्सा अभिनेता को दिया जाता है. लेकिन OTT platform में ऐसा कुछ भी नही होता है. इसमें अभिनेता को पहले से रकम दे दी जाती है.

यह कैसे काम करता है

किसी भी OTT platform को use करने के लिए आपको in OTT platform का Subscription लेना पड़ता है.

इसका मुख्य रूप से use Video on demand Platform, Audio Streaming, OTT devices or Communication Channel messaging के लिए किया जाता है.

Example Of OTT Platform

  1. Netflix
  2. Amazon PrimeHotstar
  3. Alt balaji
  4. Zee 5
  5. Voot

Types of OTT platform

TVOD (Transactional Video on demand )

इस प्रकार की OTT Service में किसी movie या TV show एक बार में देखने के लिए किराए पर दिए जाते है या खरीदने के लिए उपलब्ध होते है. Apple iTunes इसका एक Example है.

SVOD (Subscription Video on Demand )

इसमें Video Streaming content देखने के लिए Paid Subscription लेना होता है.

Netflix और Amazon Prime जैसे प्लेटफॉर्म users को Subscription के आधार पर अपनी facilities देते है और इसमें Original content देखे जा सकते है.

AVOD (Advertising Video on Demand)

यह OTT facility ad युक्त होती है. इसमें user के लिए free में content उपलब्ध होता है, लेकिन इसमें user को Ads जैसे Video Advertising भी देखना होता है.

How to Download OTT Platforms app

इस platform के सभी app को अगर आप android user है तो Plays tore से और अगर आप IOS user है तो आप app store से download कर सकते है.

Top OTT platform in India

1) Voot

भारत का एक famous ओटीटी platform है Voot. जो की ज्यादातर Colors के Serials की highlight देखने के काम में आता है. Voot ओटीटी platform के video on demand platform का type है. Voot का उद्देश्य वर्तमान में किसी भी Premium लगत के बिना Digital प्रिदेश्य को नये और नये युग की सामग्री के साथ कैप्चर करना है.

2) Amazon Prime Video

आप लोगों ने Amazon का name तो जरुर सुना होगा. ये एक Shopping website है. Amazon Prime Amazon का ही एक OTT Platform है. इस पर बहुत सी फिल्में और web series available है. इस पर आप free में कुछ नही देख सकते है इसके लिए आपको subscription लेना पड़ता है.

3) Hotstar

ये स्टार group का ओटीटी platform है. Hotstar पर आपको Star channel के सारे Program दिखाए जाते है. Hotstar में आप सारे serials को शुरू से अभिऊ तक पूरा देख सकते है वो भी free में. लेकिन कुछ latest TV serials या movie को देखने के लिए आपको subscription लेना पड़ता है.

4) Netflix

2015 में भारत में आने वाला सबसे बड़ा platform है Netflix. ये US आधारित video streaming कंपनी है. Netflix का name तो आप सब लोग जानते ही होंगें और आपने कई दफा ये कहते हुए भी सुना होगा Netflix & Chill. इस पर भी आपको कई सारी फिल्में और Web series देखने को मिल जाती है. ज्यादातर आपको इसमें English फिल्में और Web series देखने को मिलती है.

Advantages of OTT Platform

  • पहले लोगों को TV Shows और movie या कुछ भी पसंदीदा Program देखने के लिए Cable TV Connection या DTH Connection की आवश्यकता होती हैं वहां अब लोग केवल Internet Connectivity का use करके अपने favorite show जब चाहे तब देख सकते है.
  • OTT Platform पर लोग Web Series, Documentary or जो भी Content वे देखते हैं वह सब Original होते हैं. जोकि किसी Platform में नहीं होता है.
  • कुछ OTT Platform ऐसे हैं जो कि खुद के Content या Series बनाकर इसमें डालते हैं, ये Amazon Prime Video एवं Netflix जैसे कुछ OTT Platform हैं.
  • इस Technique के माध्यम से लोगों को काफी सुविधा हो गई है. क्योकि लोग जब चाहे तब अपने पसंद के अनुसार एवं जो भी OTT app का use करना चाहें वह कर सकते हैं.
  • आज के समय में लोग TV के स्थान पर Smart TV, Smart Phone एवं Tablet जैसे Devices खरीद रहे हैं इसका मुख्य कारण OTT Platform ही हैं, क्योकि लोग अब इन Devices पर OTT को Connect करके उसमें ये Shows देख लेते हैं.
  • ये ओटीटी Platform app को लोग आसानी से अपने mobile phone या tablet पर Play store से download कर सकते हैं. और इसे अपनी Smart tv से connect कर अपने पसंद के shows एवं film देख सकते हैं.

आशा करती हु की आज की Post OTT Platform क्या है , यह कैसे काम करता है| आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको OTT Platform से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

How to Deactivate Facebook Account in Android?

How to Deactivate Facebook on Computer?

Import/Export Favourites in Edge browser?

Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?

Bookmarks क्या होता है? आप Mozilla Firefox पर Bookmarks कैसे करे?

Window 10 Bootable pen drive kaise banaye?

Myntra Purchase Order delete कैसे करे ?

Reddit- subreddit क्या है इसका use कैसे करे|

Friends आज की इस post में हम आपको ये बतायेंगे की Reddit- subreddit क्या है और आप इसका use कैसे कर सकते है “Reddit- subreddit क्या है इसका use कैसे करे|”

अगर आप एक Blogger या एफिलिएट मार्केटर है तो आपने reddit का नाम जरुर सुना होगा. Reddit एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा से आप अपनी Website के अच्छा traffic ला सकते है.

ये आपकी वेबसाइट के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है. यदि आप नये Blogger है तो शुरु में आपको अपनी वेबसाइट में traffic लाना बहुत ही मुश्किल होता है. इसीलिए आप शुरु में बहुत सी Social media वेबसाइट के द्वारा अपनी वेबसाइट में traffic ला सकते है. आज की इस post में हम आपको एक ऐसी सोशल मीडिया वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप अपनी वेबसाइट में बहुत सा traffic ला सकते है.

Reddit kya hai

ये एक अमेरिकन Social media website है. जिसका use Social news share करने के लिए, discussion ओए web content को रेटिंग देने के लिए करते हैं. Reddit इन्टरनेट पर बहुत ही ज्यादा popular वेबसाइट है.

रेड्दित खुद को internet का front page भी कहता है. पूरी दुनिया में Top 10 sites में reddit का नाम आता है. अगर आप Alexa में जाकर reddit की रैंकिंग देखेंगे तो Alexa इसे 17 या 18 number पर रैंकिंग देता है.

reddit बहुत सारे subreddit (reddit- subreddit) से बनी हुई social वेबसाइट है. जिसमे अलग अलग categories की छोटी छोटी वेबसाइट होती है. और इसमें post भी categories वाइज ही publish की जाती है. जैसे अगर कोई Post SEO से related है तो उसे SEO के subreddit में ही publish किया जाता है. इस वेबसाइट में users दुसरो के link या एक्स्ट post देख सकते है. ये post कुछ भी हो सकती है जैसे picture, video, news.

Sub Reddit क्या है

रेड्दित के अन्दर post के लिए जो विकल्प दिए जाते है उन्हें subreddit कहते हैं. इसमें आप किसी भी post के अन्दर जाकर अपनी post को post कर सकते हैं. subreddit एक page या group की तरह होता है. इसमें सभी लोग अपनी post या link इसमें upload करते है. सभी subreddit एक टॉपिक पर बने होते है और उन सारे subreddit के अलग अलग नियम होते हैं. आपको उनके सारे नियमो के पालन करने होते है. अगर उन्हें लगा की आप उनके नियमो का पालन नही कर रहे है तो वो आपको block भी कर सकते है.

Sub-reddit पर आप अपना भी account बना सकते है लेकिन आपको इस बात का ध्यान देना है कि आपका account 1 महीने पुराना हो.

Founder of reddit

Steve Huffman, Aaron Swartz और Alexis Ohanian reddit के founder है. इन तीनो ने 2005 में reddit को बनाया था.

Bloggers के लिए reddit के फायदे

  1. नई वेबसाइट पर भी आप reddit से traffic generate कर सकते है.
  2. जब reddit से आपकी वेबसाइट में traffic आता है तो इससे आपका आर्टिकल google में जल्दी रैंक करता है.
  3. इससे जो भी traffic आता है वो सब US और Canada का traffic होता है.
  4. यहाँ आपको बहुत ही powerful backlink भी मिल जाती है. जो आप google search Console tool से check कर सकते है.

Reddit से अपने blog का traffic कैसे बढायें

  • अपने blog पर traffic लाने के लिए आपको reddit पर लगातार post upload करनी होती है.
  • मान लीजिये अगर आपका blog हिंदी में है तो आपको एक अच्छा सा subreddit खोजना होगा. जिससे की जो लोग आपके blog को समझते है वो लोग आपको ज्यादा मिल सके.
  • आपको बहुत से subreddit को joinकरना होगा. और साथ साथ आपको उनके सभी नियमों का पालन करना होगा.
  • अपने post से relevent subreddit का चुनाव करे.
  • Audience क्या discuss कर रही है आपको इस बात का ध्यान देना है और उसे नोट भी करते रहे..
  • Site को किसी भी तरह से abuse ना करे.

Create account in Reddit

  1. open browser

    सबसे पहले हमे किसी भी browser में reddit.com search करना है. और फिर Sign up के button में click करना है.

  2. enter email

    अब आपको उस Email id को enter करना है जिससे आप अपना reddit account बनाना चाहते है. और उसके बाद continue में click कर देना है.

    Reddit se website par traffic kaise laye

  3. User name और password

    एक नया page open होगा जिसमे आपको अपना username और password देना होता है. आप इसमें अपने हिसाब से कोई भी username और password दे सकते हैं.

  4. Captcha

    इसके बाद आपको Captcha को solve करके next के button पर click करना होता है. और फिर आपको next में click करना है.

  5. create reddit account

    जैसे ही आप next में click करेंगे वैसे ही आपके Email आएगा. जिसे आपको confirm पर click करना है और उसके बाद आपका reddit account पूरी तरह से complete हो जाता है.

Reddit में Post publish कैसे करें

इसमें post को publish करने के 2 तरीके होते है.

  1. Link

    link का use बहुत ही easy होता है इसमें आपको Submit वाला option choose करके उसमे click कर देना है. इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का link को post कर दें. और फिर आपको Submit में click करना है फिर आपकी post publish हो जाती है.

  2. Text

    text का use करके भी हम अपने वेबसाइट या blog पर traffic ला सकते है. इस्मने हमे कोई भी चीज़ link से मिलती हैं यह हमे style, description, tag और सब ख़ुद देने होते हैं. उसके बाद अपने blog के अनुशार विकल्प choose कर publish कर देना होता है.
    What is Reddit

आशा करती हु की आज की Post Reddit क्या है इसका use कैसे करे| आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Gmail से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

How to Deactivate Facebook Account in Android?

How to Deactivate Facebook on Computer?

Import/Export Favourites in Edge browser?

Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?

Bookmarks क्या होता है? आप Mozilla Firefox पर Bookmarks कैसे करे?

Window 10 Bootable pen drive kaise banaye?

Myntra Purchase Order delete कैसे करे ?

How to Delete Google Pay account permanently

0

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की आप अपने Google pay account को कैसे delete कर सकते है “How to Delete Google Pay account permanently”

आप लोग ये तो जानते ही होंगें की Google pay Money transfer करने वाली application है. google pay को सबसे ज्यादा use किया जाता है क्योकि ये app Google के द्वारा ही बनाया गया है इसीलिए ये बहुत ज्यादा भरोसे मंद है. Google pay के द्वारा आप किसी भी type की Digital लेनदेन कर सकते है. Google pay का आप जब भी use करते है तो Google आपको इसमें कई type के reward भी देता है. 

Account close करने से पहले बातोँ का ध्यान दे

कई लोग यह सोचते हैं कि mobile से google pay को uninstall करने से वह close हो जाता है लेकिन ऐसा नहीं है आपका account पूरी तरह से delete नहीं होता है. google Pay app uninstall करने से mobile से तो हट  जाता है लेकिन इसका account मौजूद ही रहता है यह पूरी तरह से delete नहीं होता है उसे पूरी तरह से disable करने के लिए account remove करने के बाद ही google pay का account होता है. अगर app को uninstall करने के बाद आप अपने account को फिर से तलाश करेंगे तो आपको फिर से मिल जाएगा तो इस post में हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप Google pay account को पूरी तरह से close कर सकते हैं.

  • अगर एक बार आपका Google pay का account delete हो गया तो फिर आप लोग उस account को दुबारा recover नही कर पाएंगे.
  • इसमें आपने जो भी transection किया था चाहे वो बैंक, mobile recharge किसी का भी हो किसी की भी transection history को आप recover नही कर सकते है.

Steps to close Google pay account

इसके लिए आपको नीचे दिए गये steps को follow करना होगा.

  1. Open Google pay app

    सबसे पहले आपको Google pay app open करना है.

  2. Profile

    अब आपको अपनी Profile में click करना है.

  3. Setting

    इसके बाद आपको Setting में click करना है.
    Delete Google Pay Account

  4. Close account

    Click Close account.
    Google Pay Account Permanently Delete Kaise Kare

  5. Your account will be Closed

    close में आपको click कर देना है. इसके बाद आप automatically अपने home की home screen में पहुच जायेंगे. यानि की आपका account delete हो जायेगा.

Note :- अगर आपको Google pay (GPay) App के अन्दर Close Account का option नहीं मिलता तो आप इस पोस्ट को follow करें जिसमे बताया गया है की आप Mobile Browser का इस्तेमाल करते हुए अपने Google Pay Account को Permanently कैसे delete कर सकते हैं :- Delete Google Pay (GPay) Account Permanently

आशा करती हु की आज की Post How to Delete Google Pay account permanently आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Gmail से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

How to Use Google Pay (GPay) App in Hindi (Create Account,Transfer Money) और कमायें पैसे भी (₹)

How to Deactivate Facebook Account in Android?

How to Deactivate Facebook on Computer?

Import/Export Favourites in Edge browser?

Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?

Bookmarks क्या होता है? आप Mozilla Firefox पर Bookmarks कैसे करे?

Window 10 Bootable pen drive kaise banaye?

Myntra Purchase Order delete कैसे करे ?

How To Delete Post On Facebook App

0

Friends आज की इस post में हम आपको ये बतायेंगे की Facebook में upload की हुई post को आप कैसे delete कर सकते है. “How To Delete Post On Facebook App”

Facebook अपने user experience को अच्छा बनाने के लिए नये नये features को add करते रहती है. अब आप Facebook में अपनी द्वारा post की हुई post को delete भी कर सकते है.

अगर आप Facebook में 5 या 6 minute पहले की हुई post को delete करना चाहते है तो उसको delete करने के लिए आपको option दिया जाता है लेकिन अगर आप कुछ दिन पहले या बहुत पुरानी किसी post को delete करना चाहते है तो इसके लिए आपको option बाहर से नही दिया जाता है. तो अगर आप किसी पुराणी post को delete करना चाहते है तो आपको is post में हम आपको यही बतायेंगे. तो आइये शुरु करते है.

Remove Facebook Post From Mobile

इसके लिए आपको नीचे दिए गये steps को follow करना होगा.

  1. Open Facebook app

    सबसे पहले आपको Facebook app को open करना है.

  2. Select Post

    इसके बाद आप अपनी जिस भी post को delete करना चाहते है उसे Select कर ले.

  3. Open Picture

    अब आपको उस post को Open कर लेना है.

  4. 3 dot

    आपको अब right side में 3 dot में click करना है.

  5. Delete Photo

    अब आपको Delete Photo में click कर देना है.
    Delete-Facebook-Post-From-mobile

  6. Confirm delete

    फिर से आपको delete में click कर देना है. आपकी post delete हो जाएगी.

    Delete-Facebook-Post-From-mobile

आशा करती हु की आज की Post How To Delete Post On Facebook App आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Gmail से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

How to Deactivate Facebook Account in Android?

How to Deactivate Facebook on Computer?

Import/Export Favourites in Edge browser?

Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?

Bookmarks क्या होता है? आप Mozilla Firefox पर Bookmarks कैसे करे?

Window 10 Bootable pen drive kaise banaye?

Myntra Purchase Order delete कैसे करे ?

How to Remove Gmail Profile Picture on Android

0

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप अपने Gmail account की Profile Picture को remove कर सकते है “How to Remove your Gmail Profile Picture on Android”

Google के वैसे तो बहुत सारे Product है उन्ही में से Gmail भी एक Google का ही Product है. Gmail के द्वारा आप एक जगह से बैठें बैठें ही दूसरी जगह Mail send कर सकते है. Gmail में Account होना आजकल जरुरी हो गया है खासकर Android, IOS User के लिए. अगर Android, IOS User का Gmail Account नही है तो आप Play store में Login नही हो सकते है. gmail के द्वारा आप Photo, Document, File Attach करके भी भेज सकते है.

अगर आपके Gmail account में कोई Profile Picture लगी है और आप उस photo को Remove करना चाहते है तो आज की इस post में हम आपको यही बतायेंगे. जब आप Gmail में अपनी Display picture को Remove करना चाहते है तो आपको कही पर भी remove करने का option नही show होता है इसीलिए आपको इस post को ध्यान से पड़ना है और फिर इसे अपनी Gmail की profile picture remove करने के लिए use करना है.

Remove Display Picture from Gmail account

जब आप Gmail में profile picture remove करते है वो picture आपके Google के सारे Product से remove हो जाती है जैसे Google Drive, Google pay, Google photos. तो आइये शुरु करते है-

  1. Open Gmail app

    सबसे पहले आपको Gmail app को Open करना है.

  2. Menu bar

    अब आपको 3 line में click करना है.

  3. Setting

    पहले नीचे की और scroll करना है और फिर Setting में click करना है.

  4. Choose account

    इसमें आपको वो account choose करना है जिस account की आप profile picture remove करना चाहते है.

  5. Manage Your Google account

    Click Manage Your Google account.
    Remove Dp From Gmail Id

  6. Google Account

    अब आप Google account में पहुच जायेंगे इसके बाद आपको Personal Info में click करना है. इसके बाद आपको नीचे की और scroll करना है और फिर Go to about me में click कर देना है.
    Remove Profile Picture From Gmail

  7. About me

    About me के अन्दर आपको Manage Your Profile Picture में click करना है.
    Gmail id se profile photo kaise delete kare

  8. Remove

    आपको अब Remove में click करना है और फिर आपकी profile picture change हो जाएगी.
    how to remove dp from Gmail account

आशा करती हु की आज की Post How to Remove your Gmail Profile Picture on Android आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Gmail से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

How to Deactivate Facebook Account in Android?

How to Deactivate Facebook on Computer?

Import/Export Favourites in Edge browser?

Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?

Bookmarks क्या होता है? आप Mozilla Firefox पर Bookmarks कैसे करे?

Window 10 Bootable pen drive kaise banaye?

Myntra Purchase Order delete कैसे करे ?

Flipkart order history delete कैसे करे?

Facebook account deactivate कैसे करे

0

Friends आज कि इस post में हम आपको बतायेंगे कि अगर आप अपने Facebook account को deactivate करना चाहते है तो कैसे कर सकते है “Facebook account deactivate kaise kre”

Facebook का use पूरी दुनिया के कितना ज्यादा किया जाता है ये तो आप लोग जानते ही हैं. अब आप अपनी Facebook account में बहुत सी security लगा सकते है जैसे कि अपनी Profile को भी Lock करना or Birthday date को Hide करना. लेकिन इसके बाद भी किसी भी कारण से आपको अपने Facebook account को deactivate करना है तो आप बिल्कुल सही Post में आये है. इस Post में हम आपको यही बतायेंगे कि कैसे आप Facebook account को deactivate कर सकते है.

Delete and Deactivate में अंतर

Facebook आपको आपके account को Deactivate or Delete दोनों करने की Permission देता है. कभी कभी आप लोग सोचते होंगे कि आप कुछ time के लिए Social media से दूर रहे तो ऐसे में आप अपने account को deactivate कर सकते है. जब आप अपना account को deactivate करते है तो आप अपने account में जब चाहे तब login कर सकते है.

और अगर किसी भी और कारण से आप हमेशा के लिए अपने Facebook account से छुटकारा पाना चाहते है. यानि कि आप अपने account को delete करना चाहते है तो आप 2nd option को choose कर सकते है. लेकिन अगर आपने अपना account एक बार delete कर दिया तो आप उसे वापस नही पा सकते है. जब आप अपना Facebook account delete करेंगे तो आपकी Photo, Video सब कुछ delete हो जायेगा.

FB account deactivate kaise kare

इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना होगा.

  1. Open Facebook

    सबसे पहले आपको Facebook app को Open करना है. और फिर आपको 3 line में click करना है.

  2. Setting and Privacy

    अब आपको नीचे कि or Scroll करना है फिर Setting and Privacy में click करना है. इसके बाद आपको Setting में click करना है.

  3. Your Facebook Information

    इसके बाद आपको Your Facebook information के अन्दर Account Ownership and Control में click करना है.
    FB Account hamesha ke liye kaise deactivate Kare

  4. Option

    इसमें आपके सामने 3 Option आयेंगे जिसमे से आपको 2 nd Option में click करना है.
    deactivate Facebook Account

  5. Deactivate and Delete your Facebook Account

    Tick Deactivate account और फिर Continue to Deactivate account में click करना है.
    facebook account deactivate kaise kare

  6. Enter password

    अपने Facebook के password को re-enter करना है और फिर Continue में click करना है.
    deactivate facebook accoudeactivate facebook account full process nt full process

  7. Account Deactivation

    आप अपना account क्यों Deactivate करना चाहते है एक कारण choose करना है और फिर Continue में click करना है.
    kaise deactivate kare Facebook account

  8. Deactivate My account

    Deactivate My account में click कर देना है. अब आपका account Deactivate हो जायेगा.
    fb deactivate

आशा करती हु की आज की Post Facebook account को deactivate कैसे करे आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Facebook से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

How to Deactivate Facebook Account in Android?

How to Deactivate Facebook on Computer?

Import/Export Favourites in Edge browser?

Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?

Bookmarks क्या होता है? आप Mozilla Firefox पर Bookmarks कैसे करे?

Window 10 Bootable pen drive kaise banaye?

Myntra Purchase Order delete कैसे करे ?

Flipkart order history delete कैसे करे?

How to delete twitter account permanently

0

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप अपने Twitter account को Permanently delete करना चाहते है तो कैसे कर सकते है “How to delete twitter account permanently”

Twitter एक लोकप्रिय Social Networking Site है जिसमे हम 140 Character तक message twit कर सकते है. अगर आप Twitter पर registered है तो तभी आप कोई twit कर सकते है. Twitter में आप जिसे भी पसंद करते है आप उसे Follow कर सकते है. 

Why We delete Twitter Account

आज हम इस Post में Twitter account को Permanently delete करने के बारे बात करने वाले है. काफी बार ऐसा होता है की आप Twitter मे कई account बना लेते है और अब आप चाहते है की उनमें से किसी एक account को आप delete कर दें. और कई बार ऐसा कुछ हो जाता है जिसके कारण आपको अपने account को delete करना पड़ जाता है तो दोस्तों आप बिलकुल सही post में आये है यहाँ हम आपके इस Problem का solution बतायेंगे.

लेकिन अपने Twitter के account को delete करने से पहले आप अपने Photo और Video का backup जरुर ले लें. क्योंकि जब आप अपना account delete करेंगे तो आपकी Photo और Video सब delete हो जाएँगी.

Twitter account delete Step by Step process

इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को ध्यान पूर्वक पढ़ना है तो आइये शुरू करते है-

  1. open Twitter app

    सबसे पहले आप अपने Twitter app को open कर लीजिये.

  2. Menu bar

    इसके बाद 3 line में click करना है.

  3. Setting and Privacy

    फिर आपको Setting and Privacy में Click करना है.
    Permanently Delete Twitter Account

  4. Account

    इसके बाद आपको account में click करना है.
    How to Delete Twitter Account Permanently

  5. Deactivate Your account

    अब आपको नीचे को Scroll करना है और फिर Deactivate Your account में Click करना है.
    How to Delete Twitter Account 2021 (Permanently)

  6. Deactivate

    अब आपको फिर से Deactivate में click करना है.
    Delete your Twitter account Permanently (Quick & Easy)

  7. Enter password

    इसके बाद आपसे आपके twitter account का password को enter करने को कहा जायेगा और फिर आपको Deactivate में click करना है.

  8. Yes और Cancel

    अब आपको Yes Activate में click करना है.
    Twitter Account Permanently Delete Kaise Kare

  9. click Got it

    अब आपको Got it में click करना है.

इन्हें भी जरुर पढ़ें

How to Know Who Stalked me on Instagram?

Download Instagram Reels Video in Gallery without any App

Instagram में comment कैसे बंद करे |

Import/Export Favourites in Edge browser?

Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?

Bookmarks क्या होता है? आप Mozilla Firefox पर Bookmarks कैसे करे?

Window 10 Bootable pen drive kaise banaye?

Myntra Purchase Order delete कैसे करे ?

Flipkart order history delete कैसे करे?

How to Delete Your Snapchat Account

Friends आज की इस post में हम आपको ये बतायेंगे की अगर आप अपने Snapchat account को delete करना चाहते है तो कैसे delete कर सकते है “How to Delete Your Snapchat Account”

Snapchat Account kaise kre delete

आप लोग ये तो जानते ही होंगे की आजकल लोग Social Networking Site का कितना ज्यादा use कर रहे है. Social Networking Site की help से हम आपने दोस्तों और रिश्तेदारों से Internet की help से connect रहते है. जैसे जैसे time change हो रहा है जैसे वैसे नई नई Social media app सामने आ रही है.

आज हम इस Post में Snapchat Application की बात कर रहे है. बहुत से लोग तो इसका use कर रहे होंगे. और कई लोग अब अपना account को delete करना चाहते होंगे. अगर आप भी अपनी Snapchat account को delete करना चाहते है और आप नही जानते है की आप अपने account को कैसे delete कर सकते है. तो इसके लिए आपको कोई परेशानी लेने की जरुरत नही है. आज हम आपके लिए इस परेशानी का हल लेकर आये है जिसमे हम आपको बतायेंगे की कैसे आप अपने Snapchat Account को delete कर सकते है.

Steps to Account deletion

इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को ध्यानपूर्वक follow करना होगा.

  1. Open Snapchat app

    सबसे पहले आपको Snapchat app को Open करना है.

  2. Profile

    इसके बाद आपको अपनी Profile में click करना है और फिर आपको Setting में click करना है.

  3. Support

    पहले आपको नीचे को scroll करना है और फिर Support वाले Option के अन्दर I need Help में click करना है.

  4. My account & Security

    अब आपको My account & Security में click करना है. इसके बाद आपको Account Information में click करना है.
    delete snapchat account permanently on android

  5. Delete My account

    अब Delete My account में click करना है.
    How To Delete Snapchat Account Permanently In Hindi 2021

  6. Account Portal

    Click Account Portal.
    snapchat account permanently delete

  7. Delete account

    जैसे ही आप Account Portal में click करेंगे वैसे ही आपके सामने एक page आयेगा. जिसमे आपका Snapchat का Username लिखा हुआ आएगा और आपको अपने account का password enter करना है और फिर Continue में click कर देना है.
    snapchat account permanently delete from app

Your account is Schedule for Permanent Deletion

जैसे ही आप delete account में click करेंगे वैसे ही आपके सामने एक page Open होगा. जिसमे आपको कहा जायेगा की अगर आप 30 दिन तक अपने account में login नही होते है तो आपका account Permanent delete हो जायेगा. और अगर आप login हो जाते है तो आपके द्वारा भेजी गयी request cancel हो जाएगी.

आशा करती हु की आज की Post How to Delete Your Snapchat Account आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Snapchat से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

How to Deactivate Facebook Account in Android?

How to Deactivate Facebook on Computer?

Import/Export Favourites in Edge browser?

Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?

Bookmarks क्या होता है? आप Mozilla Firefox पर Bookmarks कैसे करे?

Window 10 Bootable pen drive kaise banaye?

Myntra Purchase Order delete कैसे करे ?

Flipkart order history delete कैसे करे?