HomeCovid-19Corona Vaccine FAQ: कोरोना से related हर सवाल का जवाब|

Corona Vaccine FAQ: कोरोना से related हर सवाल का जवाब|

केंद्र सरकार ने 1 मार्च 2021 से देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान का अगला चरण शुरू करने की घोषणा की है. जानिए इससे जुड़े कुछ अहम सवालों के जवाब. “Corona Vaccine FAQ: 1 मार्च से किसको लगेगा कोरोना टीका, हर सवाल का जवाब

अगले महीने से कोरोना वायरस वैक्‍सीन आम जनता के लिए उपलब्‍ध हो जाएगी. देश में कोरोना वायरस के मामले इधर पिछले कुछ दिनों में फिर बढ़ने लगे हैं. कोरोना की सेकेंड वेव का खतरा देखते हुए 60 साल से ज्‍यादा उम्र वालों और को-मॉर्बिडिटीज वाले 45 साल से ज्‍यादा आयु वाले लोगों के टीकाकरण की कवायद शुरू होगी. बुधवार को केंद्र सरकार की तरफ से इस संबंध में घोषणा की गई है. अगले चरण में किस तरह टीकाकरण होगा, उसकी क्‍या व्‍यवस्‍था होगी, इससे जुड़े कुछ सवालों के जवाब आइए आपको बताते हैं.

इसे भी जरुर पढ़ें- कोरोना वैक्सीन: कोरोना वैक्सीन से related सारी जानकारी

कोरोना वैक्सीन से related सवाल जवाब(Corona Vaccine FAQ)

Table of Contents

अगर आप कोरोना से related सारी जानकारी जानना चाहते है तो इन सवाल जवाब(Corona Vaccine FAQ) को जरुर पढ़ें.

1 मार्च से किन लोगों का टीकाकरण होगा?

60 साल से ज्‍यादा उम्र वाला हर व्‍यक्ति वैक्सीन लगाने के योग्‍य होगा. इसके अलावा 45 साल से ज्‍यादा उम्र वाले ऐसे लोग जिन्‍हें पहले से ऐसी बीमारियां हैं जिनसे उन्‍हें कोविड-19 का ज्‍यादा खतरा है, वे भी वैक्सीन लगवा सकेंगे.

अभी केवल Healthcare Workers और Frontline workers को vaccine दी जा रही है.

60 से कम उम्र वाले किन-किन बीमारियों वाले लोगों को टीका लगेगा?

45 से ज्यादा लेकिन 60 से कम की उम्र वाले लोग जिनको हाइपरटेंशन, डायबिटीज, कैंसर, दिल, गुर्दे और फेफड़े से जुड़ी बीमारियों है उन लोगों को अभी वैक्सीन लगाई जाएगी.

अगर में 60 साल का नही हु तो क्या मैं register कर सकता हूँ?

हाँ, अगर आप 60 साल के नही है फिर भी आप register कर सकते है, लेकिन इसका कुछ नही कहा जा सकता की आपको वैक्सीन कब तक लगाई जाएगी.

बीमारी है या नहीं, इसका वेरिफिकेशन कैसे होगा?

टीकाकरण केंद्र पर को-मॉर्बिडिटीज वाले लोगों को एक सर्टिफिकेट दिखाना होगा. यह सर्टिफिकेट किसी रजिस्‍टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर की तरफ से अटेस्‍ट किया होना चाहिए.

टीकाकरण लाभार्थी का वेरिफिकेशन कैसे होगा?

सरकार ने 7 तरह के पहचान पत्रों की लिस्‍ट जारी की है. इसके अलावा मतदाता सूची से भी मिलान किया जाएगा. आप Aadhar Card, Driving License, PAN card, Passport, Pension Passbook, NPR Smart Card, Voter IDMP/MLA/MLC का आईडी कार्ड, सरकारी कर्मचारियों का सर्विस आईडी कार्ड, नैशनल पॉपुलेशन रजिस्‍टर के तहत जारी स्‍मार्ट कार्ड से खुद को वेरिफाई करा सकते हैं.

सरकारी अस्‍पताल में टीकाकरण की कीमत क्‍या होगी?

केंद्र सरकार के मुताबिक, करीब 10 हजार सरकारी vaccine केंद्रों पर वैक्‍सीन free में दी जाएगी.

प्राइवेट अस्‍पताल में टीका कितने में लगेगा?

प्राइवेट अस्‍पतालों में टीका लगवाने के लिए आपको 250 रुपीस फीस अदा करनी होगी.

Corona Vaccine के कितने डोज़ लेने अनिवार्य हैं?

2 डोज़ लेने अनिवार्य है. फल डोज़ लगने के 28 दिन बाद आपको दूसरा डोज़ लगेगा.

क्या Co-Win Vaccination App आम आदमी ले लिए है?

नहीं, Co-Win Vaccination App आम आदमी ले लिए नही है.

केन्द्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने 1 मार्च को बताया है की Co-Win Vaccination App सिर्फ प्रशासको के इस्तेमाल के लिए है.

1 number से कितने लोगों के लिए register कर सकते है?

1 number से आप 4 लोगों के लिए कोरोना vaccination के लिए register कर सकते है.

क्‍या निजी अस्‍पतालों में वैक्‍सीन की कीमत पर कोई लिमिट होगी?

सरकार की तरफ से अभी तक ऐसा कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है. वैक्सीन के 2 डोज़ लेने है और हर एक डोज़ की अधिकतम कीमत 250 रुपये तय की गयी है.

वैक्‍सीन के लिए रजिस्‍ट्रेशन कहां होगा?

Co-Win app को अब तक वैक्‍सीन के लिए रजिस्‍ट्रेशन का मुख्‍य जरिया बनाया गया था. जबकि आम जनता के लिए Vaccination के लिए आरोग्‍य सेतु app और CoWIN.gov.in website में registration कर सकते है.

इसे भी जरुर पढ़ें- How to Register for Corona Vaccine(जानें हिंदी में)

मैं योग्‍य हूं तो कैसे और कहां रजिस्‍टर करना होगा?

Registration Process में Vaccination के लिए आरोग्‍य सेतु app और CoWIN.gov.in website में registration कर सकते है.

क्‍या सीधे जाकर टीका लगवा सकेंगे या अपॉइंटमेंट लेना होगा?

अगर आपने register नही किया है तो आप सीधे जाकर टीका नही लगवा सकते हैं पहले आपको register करना होगा और फिर अपॉइंटमेंट लेना होगा. और अगर आप रजिस्‍टर करा चुके लोग सीधे सेंटर जा सकेंगे.

कौन सी वैक्‍सीन लगवाऊं, इसकी चॉइस मिलेगी?

अभी तक इसपर कुछ साफ नहीं है. भारत में दो वैक्‍सीन को अप्रूवल मिला है। पहली ऑक्‍सफर्ड-अस्‍त्राजेनेका की डिवेलप और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की बनाई Covishield और दूसरी भारत बायोटेक की बनाई Covaxin. हेल्‍थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्‍सीन का चुनाव करने नहीं दिया गया था.

निजी अस्‍पतालों को वैक्‍सीन कैसे मिलेगी?

अधिकारियों के मुताबिक, टीकाकरण में जो निजी अस्‍पताल शामिल होंगे उन्‍हें वैक्‍सीन मुफ्त मिलेगी.

सेकेंड डोज की क्‍या प्रक्रिया होगी?

जिन लोगों को वैक्‍सीन की पहली डोज मिलेगी, वे मोबाइल ऐप के जरिए एक QR आधारित सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे. वैक्‍सीन से जुड़ा अवेयरनेस मैटीरियल भी उनके लिए उपलब्‍ध होगा. पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगेगी.

Covid certificate kaise download karen

अगर आपने corona vaccine लगवा लिया है और आप अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़ कर अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट Download कर सकते हैं 

इन Post को भी जरुर पढ़ें

OTT Platform क्या है , यह कैसे काम करता है|

Social Media & OTT Platforms New Rules & Guidelines

How to Deactivate Facebook Account in Android?

How to Deactivate Facebook on Computer?

Import/Export Favourites in Edge browser?

Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular