Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की अगर आपको अपना Reddit का account delete करना है तो आप कैसे कैसे delete कर सकते है “How to Delete Reddit Account Permanently“
Reddit एक अमेरिकन Social media website है. जिसका use Social news share करने के लिए, discussion और web content को रेटिंग देने के लिए करते हैं. Reddit इन्टरनेट पर बहुत ही ज्यादा popular वेबसाइट है.
रेड्दित खुद को internet का front page भी कहता है. पूरी दुनिया में Top 10 sites में reddit का नाम आता है. अगर आप Alexa में जाकर reddit की रैंकिंग देखेंगे तो Alexa इसे 17 या 18 number पर रैंकिंग देता है. अगर आप reddit के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गये link में जाकर पड़ सकते हैं-
इसे भी जरुर पढ़ें- Reddit- subreddit क्या है इसका use कैसे करे|
Delete Reddit Account permanently
किसी भी कारण वश अगर आप अपने reddit account को delete करना चाहते है तो post में आपको यही बताउंगी. तो आइये शुरु करते हैं.
- Open browser
सबसे पहले हमे किसी भी browser में reddit.com search करना है. और फिर Log In के button में click करना है.
- Enter username and password
अब आपको अपना reddit account का username और password को enter करना है
और उसके बाद Log In में click कर देना है. - Click your profile
आपके सामने अब आपका reddit account open हो जायेगा.
अब आपको अपनी reddit account के username के सामने dropdown में click करना है. - User Setting
Click User Setting.
- Deactivate Account
पहले आपको नीचे की और scroll करना है और फिर Deactivate Account में click करना है.
- Give account deletion reason
यहाँ आपको पहले अपने account delete करने का reason देना है और फिर username और password को enter करना है.
और आपको एक check box दिया जायेगा आपको उसमे click करना है. और लास्ट में आपको Deactivate में click कर देना है. - Confirmation
अब आपसे कहा जा रहा है की क्या आप sure है अपना delete करने के लिए आपको Deactivate में click कर देना है. जैसे ही आप Deactivate में click करेंगे वैसे ही आप login page में redirect हो जायेंगे यानि की आपका reddit account delete हो चुका है.
आशा करती हु की आज की Post How to Delete Reddit Account Permanently आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Gmail से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.
इन Post को भी जरुर पढ़ें
How to Deactivate Facebook Account in Android?
How to Deactivate Facebook on Computer?
Import/Export Favourites in Edge browser?
Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?
Bookmarks क्या होता है? आप Mozilla Firefox पर Bookmarks कैसे करे?