Homeसरकारी सेवाएंAadhar CardPan card को Aadhar card से link कैसे करें(mobile द्वारा)

Pan card को Aadhar card से link कैसे करें(mobile द्वारा)

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की अगर आपका pan card aadhar card से link नही है तो कैसे आप link कर सकते हैं “Pan card को Aadhar card से link कैसे करे (mobile द्वारा)”

आप लोग ये तो जानते ही होंगें की Pan Card आजकल कितना जरुरी है. Pan card को aadhar card से link करने की last date 31 मार्च है. अगर आपका Pan Card aadhar card से link नही है तो आपको 1000 रुपए जुरमाना दे पड़ेगा. यह आयकर कानून 1961 में जोड़े गए धारा 234एच के कारण हुआ है जिसे सरकार ने 23 मार्च को लोकसभा में पारित वित्त विधेयक 2021 के अंतर्गत पास कराया है. सरकार के द्वारा दी गई अंतिम तारीख तक अगर आप अपने आधार को पैन से नहीं जोड़ते हैं तो इसके लिए आपको 1,000 रुपये जुर्माना देना होगा.

इसे भी पढ़ें :-How to Download Pan Card / e Pan Card

Pan Card हो जायेगा Inactive

अगर आपने 31 मार्च 2021 (अंतिम date) तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से link नही किया है तो आपका Pan card in active भी हो सकता है. यानि कि जहां भी पैन की जरूरत होगी वहां पर इस्तेमाल नहीं होगा. इसका असर सभी तरह के बैंकिंग लेनदेन, म्यूचुअल फंड, डीमैट खाता खोलने, नया बैंक खाता खोलने पर पड़ेगा. बिना पैन के ये सारे काम आप नहीं कर पाएंगे.

ऐसे करें पैन card को Aadhar card से link

इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना है.

  1. Open browser

    सबसे पहले आप जिस भी browser को use करते है उसे open करे,
    और फिर search bar में incometaxindiaefilling search करना है.

  2. Link aadhar

    इसके बाद left side में आपको link aadhar में click करना है.
    या फिर आप इस link में भी click कर सकते हैं- Link aadhar

  3. Fill Your Pan, Aadhar Details

    अब आपको पहला अपना Pan number, aadhar number fill करना है.
    Name as per Aadhar- इसके बाद आपका जो नाम आधार कार्ड में है वो fill करना है.
    I Have only Year of Birth in Aadhar Card – इसमें आपको केवल तभी tick करना है जब आपके aadhar card में केवल birth year हो.
    Validate UIDAI- I Agrees to validate my Aadhar details with UIDAI में tick करना है.
    Captcha Code- fill Captcha Code
    Link Aadhar- इसके बाद आपको Link Aadhar में click करना है.
    Pan card Aadhar card link

  4. Your Request has been Sent

    इसके बाद आपकी Screen पर Your Request has been Sent करके एक message आ जायेगा.
    जिसमे आपसे ये भी कहा जायेगा की आप होम पेज में जाकर status भी check कर सकते हैं.

इसे भी जरुर पढ़ें- Check Status, आपका PAN Card, Aadhar Card से link है या नही ऐसे पता करें

Note- यहाँ पर आपको इस बात का ध्यान देना है कि आपके PAN Card और Aadhar Card की details Same होनी चाहिए तभी आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से link होगा.

Conclusion

आशा करती हु आज की Post Pan card को Aadhar card से link कैसे करे (mobile द्वारा) आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.

अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह PAN card से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

Benefits/Use of Pan card, पैन कार्ड क्यों जरुरी है (हिंदी में)

मोबाइल से pan card के लिए कैसे apply करे

Aadhar Card Online कैसे download करें

Aadhar enrollment id-What is aadhar enrollment id

virtual id-What is aadhar virtual id

पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular