Homeसरकारी सेवाएंPan Cardमोबाइल से PAN card के लिए कैसे apply करे

मोबाइल से PAN card के लिए कैसे apply करे

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की आप mobile से PAN card के लिए कैसे apply कर सकते हैं “मोबाइल से PAN card के लिए कैसे apply करे”

पैन कार्ड का पूरा नाम Permanent Account Number होता है. ये एक identification कार्ड होता है जिसे हर तरह के फाइनेंसियल लेन देन (transaction) के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

ये एक यूनिक कार्ड है जिसमे 10 alphanumerical character होते हैं जिसे इनकम टैक्स या आयकर विभाग हमें देती है. पैन कार्ड Indian Income tax Act, 1961 के तहत लैमिनेटेड कार्ड के रूप में इशू किया जाता है.

PAN card को Offline और Online दोनों तरीके से बनाया जा सकता है. Offline PAN card बनाने के लिए आपको बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ता है जबकि Online PAN card के लिए आप घर बैठे बैठे ही Apply कर सकते है. तो अगर आप भी PAN card बनवाना चाहते है तो आज की ये post सिर्फ आपके लिए है, तो आइये शुरु करते है.

Apply for Pan card

इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना होगा.

  1. Go to Below link

    सबसे पहले आपको दिए गये link में click करना है- www.onlineservices.nsdl.com

  2. Application type

    अब आपको Application type और Category choose करनी है.

  3. Applicant information

    आप जिसके PAN card के लिए apply कर रहे है उसकी details fill कर देनी है.
    इसके बाद terms & condition accept करनी है और फिर captcha fill करना है.
    Submit में Click करना है.

  4. Continue With PAN Application Form

    जैसे ही आप submit पर click करेंगे आपको एक Token Number मिल जायेगा. आपको उस token number का screenshot ले लेना है.
    इसके बाद आपको Continue With PAN Application Form में click कर देना है.
    Continue With Pan Application Form

  5. Submit PAN card application document

    अब आपसे पूछा जायेगा की आप अपने Document को किस तरह से submit करना चाहते है तो इसमें आपको Submit Document through e-kyc पर Click करना है. 
    इसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आप PAN card घर में मंगाना चाहते है या नही तो आपको Yes में click करना है.
    अब आपसे आपके आधार कार्ड की last की 4 digit enter करने को कहा जायेगा.
    इसके बाद आपकी सारी information automatically fill हो जाएँगी.अब आपको आपका Gender select कर लेना है.

  6. Fill Father detail

    आपको आपके Father का Name fill करने को कहा जायेगा. फिर आपको next पर click कर देना है.

  7. Source of Income

    अब आपसे आपकी Income का Source पूछा जायेगा जो आपका income का source है उसमे click कर दीजिये.
    आपकी बाकि की Information आधार कार्ड से fill हो जाएगी इसके बाद आपको Next पर click करना है.
    Source of Income

  8. Indian Citizens

    इसके बाद आपको Indian Citizens में Click करना है. 
    फिर आपको अपनी State और city select करनी है फिर आपको Next Button में Click करना है.
    Indian Citizens

  9. Proof of Identity

    अब आपको Himself Herself select करना है.
    इसके बाद आपको अपनी जगह का name fill कर देना है और फिर Submit में Click कर देना है. 
    Proof of Identity

  10. Personal details

    अब आपकी application submit हो गयी है. फिर आपसे आपके आधार कार्ड की first 8 digit fill करने को कहा जायेगा. और फिर form को एक बार check कर लीजिये फिर Proceed पर click करना है. 

  11. Online Payment

    इसके लिए Online Payment करनी होगी. आपको यहाँ पर 3 payment gateway दिए जायेंगे उनमे से आप जिसके भी द्वारा payment करना चाहते है वो select कर ले. उसके बाद I agree पर click करके Proceed to payment में click करना है.

  12. Confirm

    इसके लिए आपसे 106 rupees की payment मांगी जाएगी फिर आपको pay confirm में click करना है.

  13. Select An Option to Pay

    फिर आप जिसके भी द्वारा payment करना चाहते है उसे select कर ले. इसके बाद आपको pay में click करना है 
    Select An Option to Pay

  14. Online PAN application

    आपकी payment accept हो जाएगी अब आपको continue में click करना है.

  15. Authenticate

    अब आपको आपके आधार को authenticate करने को कहा जायेगा. फिर आपको continue with e-KYC में click करना है.
    authenticate

  16. OTP

    इसके बाद आपके registered mobile number पर OTP आयेगा. आपको उसे fill करना है और फिर आपको submit पर click करना है.

  17. e-sign

     इसके बाद आपको continue with e-sign पर click करना है.
    continue with e-sign

  18. Fill Aadhar Number

    अब आपको अपना आधार number fill करना है. और फिर send OTP पर click करना है.

  19. Verify OTP

    अब आपके number पर OTP आ जायेगा इसके बाद आपको verify OTP पर click करना है.

अब आपके PAN card की process पूरी हो चुकी है. PAN card apply करने के 15 दिन बाद आपके घर में आपका PAN card आ जायेगा.

Conclusion

आशा करती हु आप जान गये होंगे की PAN card के लिए कैसे apply करें. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.

अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह PAN card से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.

इन Post को भी जरुर पढ़ें-

Aadhar Card Online कैसे download करें

Aadhar enrollment id-What is aadhar enrollment id

virtual id-What is aadhar virtual id

Aadhar PVC Card- what is aadhar PVC card

Why is the Password Required in aadhar card

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular