HomeWordpressHow to Add User in Wordpress Website (User Roles and Permissions)

How to Add User in WordPress Website (User Roles and Permissions)

जके इस पोस्ट में आप जानेंगे की अगर आपको अपनी WordPress की Website में Multiple Users को Add करना है ताकि वो Users भी आपको आपकी WordPress की website को Manage करने में आपकी मदद कर सकें तो इस Post को अंत तक पढ़ें और समझें .

WordPress वेबसाइट में यूजर को ऐड करने की जरूरत क्यों होती

अगर आपका Blog या website छोटा हैं और आप उसमे ज्यादा content नहीं डालते तो आप अकेले ही अपनी website या blog को आसानी से Manage कर सकते हैं लकिन अगर आपका Blog Grow करने लग गया और आपने और लोगो को कंटेनर लिखने / seo करने / website को मैनेज करने केलिए और लोगो को Hire कर लिया है या फिर करना चाहते हैं तो फिर आपको उन लोगो को अपने Blog का access तो देना ही होगा ताकि वो आपके लिए content लिख सकें या आपके blog में अपने role के हिसाब से काम कर सकें क्यूंकि आप हर किसी को तो Admin Access दे नहीं सकते तो आपको और प्रकार के Users को Add करना होता हैं और उन्हें उनके काम के हिसाब से Permissions देनी होती हैं .

 Wordpress User Roles and Permissions क्या हैं ?

Worppress Website या Blog में हमको Blog में Multiple Users को Add (जोड़ने) की सुविधा मिलती है जिस से हम अपनी website or blog को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं और जिन Users को हम अपने Blog में जोड़ते हैं उनको हम Permission भी दे सकते हैं की वो हमारे Wordpress blog में क्या क्या कर सकते हैं और क्या क्या नहीं जैसे :-

Worppress Website या Blog में हमको Blog में Multiple Users को Add (जोड़ने) की सुविधा मिलती है जिस से हम अपनी website or blog को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं और जिन Users को हम अपने Blog में जोड़ते हैं उनको हम Permission भी दे सकते हैं की वो हमारे Wordpress blog में क्या क्या कर सकते हैं और क्या क्या नहीं जैसे :-

  • कौन कौम हमारी WordPress website में लॉग इन कर सकता हैं 
  • कौन कौन हमारे Blog में Post लिख सकता हैं 
  • कौन कौन हमारे Blog के  पोस्ट को Edit कर सकता हैं .
  • कौन उन Posts को Delete कर सकता हैं .
  • कौन वेबसाइट पर नए पेजेस बना सकता है और कौन पेजेस को डिलीट कर सकता है.
  • कौन वेबसाइट में Plugin या फिर Theme को इंस्टॉल कर सकता है
  • etc

Types Of User In WordPress Blog

  1. Administrator :- WordPress Website / Blog का करता धर्ता यानि की मालिक ही Administrator  होता हैं जो पुरे Blog में जो कुछ भी हो जैसे की Page , Post , category ,Theme , Plugin , Media , Other Users / Designe इन सभी को जब चाहे और जैसे चाहे बदल सकता है , Edit कर सकता हैं , Delete कर सकता है और करे भी क्यों ना मालिक जो है .
    Note :- आप हर किसी को Administrator नहीं बना सकते जिस पर अपने जैसा भरोसा हो उसे ही बनाये अन्यथा ना ही बनाये
  2. Editor :- WordPress website में Administrator के बाद जिसके पास सबसे ज्यादा power होती है वो Editor ही होता है जो की WordPress website में Content से सम्बंधित सब कुछ कर सकता हैं जैसे Post बनाना Page बनाना category बनाना (मैनेज करना Media को मैनेज करना Post और पेज को Edit या Delete करना , किसी दुसरे Users के Post / Page को edit करना Delete करना इत्यादि . साथ ही साथ Editor के पास Comments को Moderate  करने की Permission भी होती हैं . Note :- आप Content manager को Editor बना सकते हैं
    क्या नहीं कर सकता :- WordPress में Plugin / Theme को Install या customize नहीं कर सकता मतलब website के Designe से सम्बंधित काम नहीं कर सकता और किसी नए User को Add या Delete भी नहीं कर सकता .
  3. Author :- Editor के बाद आता हैं Autor Author वो इंसान होता है वो Blog में सिर्फ और सिर्फ Content लिखने के काम आता है और Author के नाम से ही लग रहा है की ये पोस्ट बनाने वाला है जो अपने द्वारा बनाये गए पोस्ट को ही Edit कर सकता है और नया पोस्ट बना सकता हैं और उन्हें Edit करने के साथ साथ Publish भी कर सकता हैं . और अपने द्वारा बनाये गए पोस्ट को ही delete कर सकता हैं Author कोई नयी category भी नहीं बना सकता अगर उसको नयी category use करनी हैं अपने पोस्ट में तो उसे Adminsistrator या Editor से बनाने केलिए बोलना होगा .
    Note :- Author आपने उस इंसान को बनाना है जिसको आपने content लिखने के लिए Hier किया हो .
  4. Contributor :- Contributor सिर्फ और सिर्फ अपनी पोस्ट को write और edit कर सकता हैं और कोई media (Image / Video / file) को server (Hosting) पर upload / delete नहीं कर सकता और ना ही अपने द्वारा बनाई गयी पोस्ट को Publish कर सकता हैं .
    Note :- अगर आप अपने Blog केलिए Content को Outsource करना चाहते हैं या Guest Post लिखवाना चाहते हैं तो आप उनको Contributor बना सकते हैं जिस से वो आपके server में कुछ upload/ download नहीं कर पाएंगे लकिन आपके लिए content लिख सकते हैं .
  5. Subscriber :- Subscriber वो users होंते जो WordPress website में login कर सकते हैं और अपनी profile manage कर सकते हैं , website के content को पढ़ सकते हैं (अगर आपके पास Paid Subscribers हैं तो आप सिर्फ उनके लिए Private पोस्ट लिख सकते हैं )और WordPress Blog में Comment कर सकते हैं .

Note :- अगर आप चाहे तो इन Default Roles और उनकी Permission को भी बदल सकते हैं अगर आप कमेंट करके पूछे कैसे तो इसके लिए विडियो बना दिया जायेगा .

WordPress Blog User Roles and Permissions Table :-

PermissionsAdministratorEditorAuthorContributorSubscriber
Read  Ssite
Edit  Post
Delete  Posts
Publish   Posts
Delete  Published   Posts
Edit  Published  Posts
Upload  Files
Publish Pages
Delete  Pages
Edit  Other’s  Posts &  Pages
Delete  Other’s  Posts  & Pages
Read  Private  Pages
Edit  Private  Pages
Delete  Private  Pages
Manage  Categories
Moderate  Comments
Activate  Plugins
Create  Users
Delete  Plugins
Delete  Themes
Delete  Users
Edit  Files
Edit  Plugins
Edit  Theme  Options
Edit  Themes
Edit  Users
Export  Content
Import  Content
Install  Plugins
Install  Themes
See  All  Users
Manage  Site  Options
Promote  Users
Remove  Users
Switch  Themes
Update  Core
Update  Plugins
Update  Themes
Edit  Dashboard

अगर आप WordPress के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं और WordPress को और अच्चे से सीखना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बनाये गये WordPress के videos को देख सकते हैं ओर अगर आप WordPress के Articles पढना चाहते हैं तो आपके लिए WordPress Learning की पूरी category बनाई गई है आप इनको भी पढ़ सकते हैं

इन्हें भी पढ़ें :-

[2 Ways] Install/Update Plugins On WordPress Blog / Website (Manually + Automatically)

How to Choose Best WordPress Hosting in 2023 ऐसे खरीदें और पाए फ्री Domain & SSL

How to Delete All WordPress Comments at Once

How to Add User in WordPress Website (User Roles and Permissions)

How to Embed tweet/post in WordPress post

सुंदर सिंह मेहरा
सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular