HomeUncategorizedTop 5 App Locker for Android phone 2021

Top 5 App Locker for Android phone 2021

Friends आज के इस post में हम आपको बतायेंगे की Android phone के लिए 5 best app locker कौन से है “Top 5 App Locker for Android phone 2021”

आप लोग जानते ही होंगे की Android phone हमारे digital जीवन का एक हिस्सा बन गया है. इसीलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है की हम अपने data को सुरक्षित रखे. Android के कुछ version में तो पहले से ही app locker होता है, लेकिन आपके phone में app locker नही है तो आप की इस Article में हम आपको top 5 best app locker के बारे में बतायेंगे.

अगर आप भी अपने Android phone के Private data को सुरक्षित रखना चाहते है तो ये post Top 5 App Locker for Android phone आपके लिए ही है, तो आइये शुरु करते है.

Top 5 App Locker for Android

1) Calculator

Calculator app हमारे list में सबसे उपर इसीलिए है क्योंकि मैं इसका use अपने android phone में कर चुकी हूँ और इसके features काफी अच्छे है. ये आपके Android phone के लिए वास्तव में बेहतरीन app locker है. जैसे की आप इसके नाम से ही पता लगा सकते है की अगर ये app locker आप use करेंगे तो कोई पहचान भी नही पायेगा की ये app locker है या calculator app. इसमें आप private browser का भी use कर सकते हैं.

ये आपके app, photos, videos आदि को lock कर सकता है. app, photos, videos hide करने के लिए इसमें आपको जितने भी digit का आप password लगाना चाहते है वो लगा सकते है. इसके बाद आप अपने data को hide कर सकते हैं. इस app के play store पर 50 million + download है. इस app को 4.7 rating मिली है.

2) AppLock- Fingerprint

AppLock- Fingerprint app हमारी list में दुसरे number पर है. इस app में भी आप अपनी Photos, videos और app को hide करके रख सकते हैं. जैसे ही आप इस app को open करेंगे आपसे एक master पिन create करने को कहा जायेगा. आप जितने भी digit का चाहे पिन create कर सकते है. जैसे की आपको इस app के name से ही पता चल रहा होगा की इसमें आप अपने Fingerprint का भी lock लगा सकते हैं. इस app में आप fake lock भी लगा सकते हैं. ये App size में काफी छोटा है जो आपके android phone की speed पर कोई प्रभाव नहीं डालता है. इस app के भी play store पर 50 million + download है. इस app को 4.3 rating मिली है.

3) AppLock- Fingerprint & Password, Gallery Locker

AppLock Fingerprint & Password, Gallery Locker app हमारी list में तीसरे number पर है. इस app में भी आप अपनी Photos, videos और app को hide करके रख सकते हैं. इस app का user interface बहुत ही ज्यादा अच्छा है. इस app के सबसे खास बात ये है की इसमें आप जिस भी app को lock करेंगे उस app के notification तक off हो जायेंगे. ये इस app का सबसे unique feature है. इसमें आप पिन, पैटर्न हर तरीके से अपने phone के data को lock कर सकते है. इसमें आपको theme का भी collection दिया गया है. जिस भी तरह का आप pattern या pin लगाना चाहते है उस theme को select करके लगा सकते हैं.

एक app में एक feature है break in Alert. अगर कोई जबरदस्ती आपके phone को lock करने की कोशिश करता है तो इसके लिए आप set कर सकते है की कितनी बार गलत password डालने के बाद आपकी picture click कर लेगा. जैसे मान लीजिये आपने 3 set किया है, अब अगर 3 बार से ज्यादा आपके app में गलत password enter किया तो ये उसकी photo click कर लेगा और आपको पता चल जायेगा की किसने आपके phone को छेड़ा है.

4) AppLock

AppLock app हमारी list में 4th number पर है. इस app में भी आप अपनी Photos, videos और app को hide करके रख सकते हैं. इसमें भी आप different different theme का use करके app lock लगा सकते है. ये App size में काफी छोटा है जो आपके android phone की speed पर कोई प्रभाव नहीं डालता है. इस app के भी play store पर 10 million + download है. इस app को 4.2 rating मिली है.

5) AppLocker | Lock Apps – Fingerprint, PIN, Pattern

AppLocker | Lock Apps – Fingerprint, PIN, Pattern ये app हमारे list में 5th number पर है. ये app 5th number पर इसीलिए है क्योंकि इस app का size और app की तुलना में थोडा ज्यादा है. इस app में खास बात ये है की आप इसमें अपने WhatsApp के किसी भी contact का status save कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने WhatsApp की permission देनी होगी. इसके बाद आप जिसके भी status को चाहे save कर सकते हैं. यहाँ पर आपको एक option browser भी दिया जाता है. अगर आप चाहते है की आप कुछ भी search करे और वो किसी को show ना हो तो आप इस browser का use कर सकते हैं.

इस app के भी play store पर 10 million + download है. इस app को 4.2 rating मिली है.

आशा करती हु की आज की Post Top 5 App Locker for Android phone 2021 आपको समझ में आ गयी होगी. अगर आपको इस post से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इन Post को भी जरुर पढ़ें-

Digi locker से जोड़े जायेंगें OTPRMS प्रमाण पत्र

How to find aadhar card enrollment center nearby you ?

How To Change Name/ Surname in Aadhar Card Online in Hindi ?

E-Voter Id Card Online Download Step by Step Process|

Download Digital Voter id Card Online? 

मतदान दिवस(25 जनवरी) को लांच होगा Digital Voter card |

change Photo in Voter Id Card in Hindi?

प्लास्टिक आधार कार्ड (आधार पीवीसी) कैसे बनवाये?

Check Name in Voter List in Hindi?

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular