Friends आज के इस post में हम आपको बतायेंगे की Android phone के लिए 8 Best Multiplayer Games कौन से है “8 Best Multiplayer Games for Android (2021)”
Android पर Gamming लगातार बेहतर हो रही है. Google play store पर कई ऐसे games है, जो multiplayer के साथ साथ ऑनलाइन gaming को भी support करते हैं. Multilayer games में आपको दुनिया भर के लोगों के साथ खेलने को मिलता है.
आप जानते ही होंगे की Computer में game खेलने के मुकाबले Android phone में game खेलना अब लोग ज्यादा पसंद करते है, क्योंकि Smartphones को आप अपने साथ ले जा सकते हैं और इन खेलों का मजा आप कही भी ले सकते है. अगर आप भी Game खेलने के बहुत ज्यादा शोकिन है और आप भी Multiplayer game की ख़ोज कर रहे है तो ये post आपके लिए ही है. आज की इस post में हम आपको Android phone में खेले जाने वाले 8 best multiplayer game के बारे में बतायेंगे, तो आइये शुरु करते हैं.
8 Best Multiplayer Games
Table of Contents
1) Critical Ops
Price- Free to play

Critical Ops एक 3D Multiplayer FPC है, जिसे खासकर mobile के लिए ही Design किया गया है. ये game हमारी list में first number पर है. इस Game में 3 मोड है- Deathmatch, Defuse, and Gun Game.
Deathmatch में, जब तक टाइमर खत्म नही होता है तब तक दोनों टीम एक दुसरे से लड़ते रहती है. सबसे ज्यादा मार खाने वाली टीम जीतती है.
Defuse में, Breach टीम का लक्ष्य बम प्लांट करना और उसका बचाव करना है, जबकि गठबंधन टीम उन्हें रोकने की कोशिश करती है. गोल तब समाप्त होता है जब बम फट गया हो, या यह Defuse हो गया हो.
Size- 584mb, 50M+ downloads Review and Rating- 4.2
2) AdventureQuest 3D
Download AdventureQuest 3D Price- Free to play

AdventureQuest 3D mobile पर नए Multiplayer game में से एक है. यह एक MMORPG है. इस game में वो सारे feature available है जो आप Expect करते है. विभिन्न वर्गों, छापे मालिकों, कालकोठरी करने के लिए कई टन हैं, और यहां तक कि कुछ Crafting भी है.
AQ3D TRUE CROSS-PLATFORM है यानि कि आप चाहे तो आप इस game को mobile या PC किसी में भी खेल सकते हैं. इस game को आप बिल्कुल free में खेल सकते है.
Size- 52 mb, 1M+ downloads
Review and Rating- 4.3
3) Call of Duty: Mobile
Price- Free to play

Call of Duty: Mobile हमारी game list में 3rd number पर है. ये भी एक multiplayer game है. यह कई प्रकार के multiplayer mode के साथ एक online FPS game है. जिसमे classic Call of Duty death matches, PUBG और Fortnite के सामान 100-व्यक्ति battle royale mode शामिल है. game में कुछ हल्के गच तत्वों की भी facility है क्योंकि आप game series के प्रसिद्ध लोगों को इकट्ठा करते हैं और उन्हें विभिन्न हथियारों और गियर की खाल के साथ अनुकूलित करते हैं.
Size- 2.3 GB, 100M+ downloads
Review and Rating- 4.5
4) Minecraft
Price- 650 rupees to play

Minecraft किसी भी platform पर सबसे ज्यादा popular multiplayer game है. इस game में आप randomly generated world में पहुच गये है और फिर आप जो चाहे वो कर सकते हैं. इस game को आप अपने friends के साथ कही भी खेल सकते है. इस game में 3 mode है- survival, realms, and creative
creative mode, ये mode आपको किसी भी कारण से मरने नही देता है. Survival mode, इस mode में बुरे लोग है, food system है और आप मर सकते हैं. mobile में game खेलने वालो के लिए इससे बेहतर game नही हो सकता है. इस game को आप PC में भी खेल सकते हैं.
Size- 106 MB, 10M+ downloads
Review and Rating- 4.5
5) Horrorfield
Price- free to play

ये game हमारी list में 5th number पर आता है, ये एक multiplayer Survival game है. जैसे की इस game के name से ही पता चल रहा होगा की कुछ भुतिया game है. इस game में 7 लोग एक जगह में फसे हुए है, अब ये लोग इस जगह में बचने के लिए और यहाँ से बाहर जाने के लिए Planning करते है. जिसके लिए ये वहा पड़ी हुई चीजों को रिपेयर करते है. लेकिन game में twist तब आता है जब कुछ killers आते है, जो इन लोगों को उनके लक्ष्य में कामयाब नही होने देते हैं.
Size- 99 MB, 10M+ downloads
Review and Rating- 4.4
6) Hellfire
Price- free to play

Hellfire game हमारी list में 6th number पर है. ये एक Shooting game है. इस game में आगे जाकर Player vs Player मैच भी होंगे. Hellfire game के name से ही आपको पता चल रहा होगा की इस game की location बिल्कुल hell जैसे ही होगी. इसमें आपको Guns collect करके अपने दुश्मन को मारना है. इस game को आप अगर Single player vs Single player खेलना चाहते है तो वो भी खेल सकते है. और अगर आप multiplayer खेलना चाहे तो वो भी खेल सकते है.
Size- 209 MB, 100K+ downloads
Review and Rating- 3.5
7) Among us
Price- free to play

इस game में भी आपको Ship को repair करना है ताकि आप वापस जा सके. लेकिन कुछ killers है जो आपको मरने की कोशिश करेंगे, Ship को खराब करने की कोशिश करेंगे. इस game में खास बात ये है की इसमें आप अपने दोस्त को भी शिप से बाहर फेक सकते है, अगर आपका दोस्त आपके यकीन के काबिल नही है. इस game का concept बहुत अच्छा है, इसमें आप अपने दोस्तों के साथ discuss भी कर सकते है. ये game काफी Youtubers खेल भी रहे है, ये game बहुत लोगों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है.
Size- 100 MB, 100M+ downloads
Review and Rating- 3.9
8) Standoff 2
Price- free to play

Standoff 2 हमारी list में 8th number पर है. ये game बहुत सी country में खेला जाता है. इस game के tournament भी होते है. India में इस game की ऑडियंस थोड़ी कम है. इस game में आपको एकदम से decision लेना होता है, क्योंकि एक गोली में आप मर सकते हो.
Size- 863 MB, 50M+ downloads
Review and Rating- 4.6
आशा करती हु की आज की Post 8 Best Multiplayer Games for Android (2021) आपको समझ में आ गयी होगी. अगर आपको इस post से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.
इन Post को भी जरुर पढ़ें-
Top 5 App Locker for Android phone 2021
Digi locker से जोड़े जायेंगें OTPRMS प्रमाण पत्र
How to find aadhar card enrollment center nearby you ?
How To Change Name/ Surname in Aadhar Card Online in Hindi ?
E-Voter Id Card Online Download Step by Step Process|
Download Digital Voter id Card Online?