Home Blog Page 34

How To Delete Zoom Account Permanently in Hindi

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की Zoom Account को आप Permanently कैसे delete कर सकते है “How To Delete Zoom Account Permanently in Hindi”

ये तो आप जानते ही होंगें की कोरोना के कारण हुए lockdown से पूरा देश घर से ही काम कर रहा था. स्कूल, कॉलेज और ऑफिस सब कुछ बंद हो गया था. लोग घर से ही Online मीटिंग कर रहे है. तो इन सारी परेशानी का हल निकलने के लिए Zoom app को launch किया गया. वैसे तो zoom app पहले से ही use किया जाता था लेकिन इसकी लोकप्रियता lockdown के चलते ज्यादा बड गयी है.

Zoom app में आप Video Conferencing के द्वारा Meeting attend कर सकते है. अब बच्चों की ऑनलाइन Classes भी Zoom app पर ही होती है. ज़ूम app security के मामले में बहुत ही पीछे है. यानि कि Zoom app की security और Privacy को लेकर इसके ऊपर बहुत से सवाल भी खड़े हुए है. और अगर आप अपनी Privacy और security को बहुत ही चिंतित है और इसी वजह से आप Zoom app को delete करना चाहते है तो इस post में हम आपको Step by Step Zoom app को delete करना सिखाएँगे. तो आइये शुरू करते है.

Zoom Account Permanently Delete Step by Step

इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना होगा.

  1. Open Browser

    सबसे पहले आप जिस भी browser का use करते है उसे open कर ले. और फिर आपको Search bar में zoom.us search करना है.

  2. Sign in

    अब आपको 3 line में click करना है और फिर Sign in में click कर देना है.

  3. Enter Email and Password

    इसमें आपको वो account login करना है जो आप delete करना चाहते है.
    पहले Email enter करना है फिर password और फिर sign in में click कर देना है.

  4. Meetings

    इसके बाद आपको Meetings के option में click करना है.

  5. Account Management

    इसके बाद आपको account management के option में click करना है और फिर account profile में click करना है.
    How To Delete Zoom Account Permanently in Hindi

  6. Terminate my account

    पहले अब आपको नीचे की और scroll करना है और फिर Terminate my account में click करना है.
    Zoom Account Permanently Delete Kaise Kare

  7. Delete Zoom account

    जिस भी account को आप delete करना चाहते है आपको उसके password को enter करना है और फिर Continue में click कर देना है.
    Delete Zoom Meeting App Account from Mobile

  8. Redirect home page

    जैसे ही आप password डालकर continue में click करेंगे उसके बाद आप सीधे home page पर redirect हो जायेंगे. इसका मतलब है की आपका Zoom account delete हो गया है. और अगर इसके बाद आप उस email id और password डालकर login करेंगे तो आपका account login नही होगा.

आशा करती हु की आज की Post How To Delete Zoom Account Permanently in Hindi आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको zoom app से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे Comment box में बता सकते है और साथ में अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते तो आप वो भी comment box में दे सकते हैं.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

Delete LinkedIn Account Permanently

How to Delete Paytm Account Permanently in hindi ?

How to apply for Fastag using Paytm

Fastag- Fastag Recharge कैसे करे (जाने पूरी जानकारी हिंदी में)

Set Homepage in Chrome Browser?

Enable Cookies in Chrome Browser?

How to Use YouTube Take a Break Feature

Friends आज की इस post में हम आपको YouTube के कुछ नये features के बारे में बतायेंगे “How to Use YouTube Take a Break Feature”

आप लोग ये तो जानते ही होंगें की You Tube एक Free Videos Sharing Website है जो हमे आसानी से Online कोई भी Videos Provide कर सकती है. आप You Tube में अपनी खुद की Videos भी Create कर सकते है और उसे दुसरो के साथ Share भी कर सकते है. अब You Tube एक  Popular  Site बन चुकी है. You Tube में अब रोज 6 Billion लोगो से ज्यादा लोग रोज कोई न कोई Videos Share करते है या उन Videos को देखते है. आजकल Videos देखने के लिए लोग सबसे ज्यादा use YouTube का ही करते है. कोई भी app अपने app ,में time time पर नये features add करते रहता है. इसी तरह YouTube ने भी कुछ नये features add किये है. जिनके बारे में हम आपको बतायेंगे. और ये features आपके बहुत काम के हो सकते है. तो आइये शुरू करते है.

YouTube App – Remind Me Take A Break Settings Android

Remind Me Take A Break ये Option आपके लिए एक alarm की तरह है. आप लोग जानते ही होंगें की आजकल लोग YouTube का use कितना ज्यादा करने लगे है. कभी कभी आप लोग भी 4 से 5 घंटे केवल YouTube में बिता देते होंगे. ऐसे में आप Remind Me Take A Break में जितने भी time को set कर देंगे. इसके बाद जब आप YouTube पर उतना time बिता देंगे तो फिर आपको YouTube के द्वारा एक Notification Time for bed करके भेजा जायेगा. जिससे आपको पता चल जायेगा की आपका इतना time YouTube पर बिता लिया है. और फिर आप चाहे तो YouTube देखना बंद कर सकते है और आप चाहे तो dismiss में click करके YouTube को देखते रह सकते है.

  1. Open YouTube app

    सबसे पहले आपको YouTube app को open करना है.

  2. Profile

    Click YouTube profile.

  3. Setting

    अब आपको Setting में click कर देना है.

  4. General

    इसके बाद आपको General में click करना है.
    YouTube New Feature - Remind me to take a break

  5. Remind Me Take A Break

    आपको 1st में ये setting दिख जायेगी आपको उसमे click करना है.
    How to Turn ON "Remind me to take a break" on YouTube App

  6. Reminder Frequency

    अब आप जितना time YouTube पर video देखना चाहते है उतना time select कर ले. और फिर उसके बाद OK में click कर दे.
    YouTube App - Remind Me Take A Break Settings Android

आशा करती हु की आज की Post How to Use YouTube Take a Break Feature आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको YouTube से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे Comment box में बता सकते है और साथ में अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते तो आप वो भी comment box में दे सकते हैं.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

Delete LinkedIn Account Permanently

How to Delete Paytm Account Permanently in hindi ?

How to apply for Fastag using Paytm

Fastag- Fastag Recharge कैसे करे (जाने पूरी जानकारी हिंदी में)

Set Homepage in Chrome Browser?

Enable Cookies in Chrome Browser?

Block someone in messenger without blocking in Facebook

Friends आज की इस post में हम आपको ये बतायेंगे कि कैसे आप Facebook पर किसी को बिना ब्लाक किये messenger में कैसे ब्लाक कर सकते है “How to block someone in messenger without blocking in Facebook”

कभी कभी आपको कोई इन्सान बार बार messenger में call करके या message करके परेशान कर रहा होता है. ऐसे में आप उस इन्सान को ब्लाक भी नही कर सकते और ना ही unfriend कर सकते है. और फिर आप सोच नही पाते है कि आपको क्या करना चाहिए. अगर आप भी इसी बात से परेशान है तो आज कि इस post में हम आपको यही बतायेंगे की किसी भी इन्सान को आप Facebook पर बिना ब्लाक किये या बिना Unfriend किये आप कैसे उसे messenger में block कर सकते है.

Block someone in messenger without blocking in Facebook

  1. Open messenger app

    सबसे पहले आपको messenger app को Open करना है.

  2. Select Person

    अब जिस इन्सान को आप block करना चाहते है उसे Select कर लीजिये. अगर आपने उस इन्सान से chat नही की है तो आप उसे search box में search भी कर सकते है.

  3. Click profile

    पहले जिस को भी block करना चाहते है उसकी chat को open कर लीजिये. और फिर उसकी profile में click कर दे.

  4. Block

    इसके बाद आपको नीचे की और scroll करना है और फिर block में click करना है.
    How to Stop Receiving Messages from Annoying Friends Without Blocking on Facebook

  5. Block Messenger on Calls

    अब आपको 2 option show होंगे.
    1) Block Messenger on Calls
    2) Block on face book
    अगर आप messenger में block करना चाहते है तो 1 option में click करे otherwise 2nd option में click करे.
    how to block someone in messanger without bloking in

  6. messages and call block

    click block.

आशा करती हु की आज की Post How to block someone in messenger without blocking in Facebook आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Facebook से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे Comment box में बता सकते है और साथ में अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते तो आप वो भी comment box में दे सकते हैं.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

Delete LinkedIn Account Permanently

How to Delete Paytm Account Permanently in hindi ?

How to apply for Fastag using Paytm

Fastag- Fastag Recharge कैसे करे (जाने पूरी जानकारी हिंदी में)

Set Homepage in Chrome Browser?

Enable Cookies in Chrome Browser?

How To Delete YouTube History (all Activity)|जाने हिंदी में

0

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की आप YouTube की search, Watch history को कैसे delete कर सकते है “How To Delete YouTube Activity History(जाने हिंदी में)”

Chrome browser की History को delete करना तो सब जानते ही होंगे. लेकिन क्या आपने कभी YouTube की history के बारे में सोचा है. आपका Phone आपके अलावा अगर कोई और भी use करता है तो आपकी YouTube की history को देख सकता है. ऐसे में अगर YouTube की history को delete करना है तो आप क्या करेंगे. तो आइये जानते है कैसे YouTube कि search history को delete किया जा सकता है.

YouTube में 2 भागो में history save होती है. Search history और Watch history. जब भी आप YouTube में कुछ भी search करते है या फिर देखते है तो YouTube आपकी उन सारी activity को Save करके रखता है. जिससे YouTube आपको उन Activity के according आपको ad दिखा सके.

Clear all Watch History

  1. Open youtube

    सबसे पहले आपको अपने Computer या Laptop में YouTube को open करना है.

  2. History

    अब Left side में आपको history करके एक Option दिखेगा आपको उसमे click कर देना है.
    How To Delete YouTube History (all Activity)

  3. Particular Watch history delete

    अगर आप किसी एक Video कि Watch history को delete करना चाहते है तो आपको उस video के आगे cross पर click करना है. आपकी उस video कि watch history delete हो जाएगी.
    How To Clear YouTube History

  4. Clear all Watch history

    और अगर आप सारी देखी हुई history को delete करना चाहते है तो आपको Clear all Watch history में click करना है.
    YouTube History Clear

  5. Watch history Clear

    अब आपको Clear Watch history में click कर देना है और फिर आपकी सारी watch history delete हो जाएगी.

Remove Search History

  1. Search box

    पहले आपको search box में click करना है.

  2. Remove

    और फिर जिस भी Search history को आप delete करना चाहते है उसके सामने Remove में click कर दे फिर आपकी search history delete हो जाएगी.
    Remove Search History

YouTube all activity delete

  1. Manage all history

    पहले आपको Manage all history में click करना है.

  2. Delete activity by

    अब आपको Delete activity by में click करना है.
    Manage all history on Youtube Channel

  3. Delete youtube activity

    जैसे ही आप Delete activity by में click करेंगे आपके सामने एक Pop-up open होगा जिसमे आपको 4 option show होंगें.
    1) Last hour- पिछले एक घंटें की history delete करना.
    2) Last day- पिछले एक दिन की history delete करना.
    3) All time- अभी तक की सारी history delete करना.
    4) Custom range- जिस date से आप चाहे और जिस date तक आप चाहे वहा तक ही history delete करना.

  4. Confirm you would like to delete the following activity

    इसमें आपको delete में click कर देना है.
    YouTube all activity delete

आशा करती हु की आज की Post How To Delete YouTube History (all Activity)|जाने हिंदी में आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको youtube से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे Comment box में बता सकते है और साथ में अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते तो आप वो भी comment box में दे सकते हैं.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

Delete LinkedIn Account Permanently

How to Delete Paytm Account Permanently in hindi ?

How to apply for Fastag using Paytm

Fastag- Fastag Recharge कैसे करे (जाने पूरी जानकारी हिंदी में)

Set Homepage in Chrome Browser?

Enable Cookies in Chrome Browser?

Mozilla Firefox me Browsing History ko delete kaise kre

0

Friends आज इस post में हम आपको बतायेंगे की आप “Mozilla Firefox me Broswing History ko delete kaise kre”

किसी भी browser में history को delete करने के आपके कई कारण हो सकते है. जब आप किसी भी browser में कुछ भी search करते है तो वो आपके browser की history में save हो जाता है. इसीलिए आप चाहते है की आपने आज तक जो कुछ भी browser में save किया है वो आप कैसे delete करे तो इस post में हम आपको यही बतायेंगे की कैसे आप history को delete कर सकते है.

Browser की history को delete करना क्यों ज़रूरी होता है

  • जब भी आप Online कोई काम करते है तो समय समय पर आपको Mozilla Firefox browser की history remove करते रहना चाहिए. इससे आपकी Privacy भी बनी रहती है और साथ में आपके Computer या PC की Speed भी सही रहती है.
  • Mozilla Firefox की history को delete करना इसीलिए भी जरूरी हो जाता है क्योंकि जब आप कोई Online form भरते है तो कभी कभी वेबसाइट को open करने में Problem हो जाती है. जिससे या तो हमारी Payment Success नही होती है या फिर काफी लेट हो जाती है.
  • Cache data को delete करने का एक advantage ये है की इससे आपका Computer या PC जल्दी हैंग नही होता है. इसीलिए time to time आपको अपना data को delete करते रहना चाहिए.

Clear History in Mozilla Firefox Browser

अगर आप भी Firefox browser से history को delete करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गये steps को ध्यान से follow करना होगा

  1. Open Mozilla Firefox browser

    सबसे पहले आपको Mozilla Firefox browser को open करना है.

  2. History

    अब आपको सबसे उपर Menu bar दिखेगा जिसमे आपको history में click करना है. और फिर आपको clear recent history में click करना है.
    Mozilla Firefox me Broswing History ko delete kaise kre

  3. Time Range to Clear

    जैसे ही आप clear recent history में click करेंगे. आपके सामने एक Pop-up open होगा.
    जिसके बाद आपको Time range के आगे dropdown में click करना है.
    जैसे ही आप dropdown में click करेंगे आपके सामने 5 option show होंगे.
    1) Everything पर click करने से मतलब है की आजतक आपने browser में जो भी search किया है वो सब delete करना.
    2) Last 2 hours- अंत के 2 घंटे की history delete करना.
    3) Last 4 hours- अंत के 4 घंटे की history delete करना.
    4) Today- आज के दिन की history delete करना.
    5) Last hour- अंतिम घंटे की history delete करना.
    How to Clean history in Mozilla

  4. Delete history

    इसके बाद आपको OK में click कर देना है.
    अब आपकी history delete हो जाएगी.

आशा करती हु की आज की Post Mozilla Firefox me Browsing History ko delete kaise kre आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Mozilla Firefox me Browsing History ko delete kaise kre browser से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे Comment box में बता सकते है और साथ में अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते तो आप वो भी comment box में दे सकते हैं.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

Delete LinkedIn Account Permanently

How to Delete Paytm Account Permanently in hindi ?

How to apply for Fastag using Paytm

Fastag- Fastag Recharge कैसे करे (जाने पूरी जानकारी हिंदी में)

Set Homepage in Chrome Browser?

Enable Cookies in Chrome Browser?

Microsoft edge Browser Ki History ko kaise Delete kre

Friends आज इस post में हम आपको बतायेंगे की आप “Microsoft edge Browser Ki History ko kaise Delete kre”

Microsoft edge browser में history को delete करने का आपका कई reason हो सकते है. जब आप browser में कुछ भी search करते है वो सब आपके browser की history में save हो जाता है. इसीलिए आप चाहते है की आपने जो कुछ भी Microsoft edge browser में search किया है वो सब delete हो जाए तो इसके लिए आपको Microsoft edge browser की history को delete करना होगा.

Browser की history को remove करना क्यों ज़रूरी है

  • जब भी आप Online कोई काम करते है तो समय समय पर आपको edge browser की history remove करते रहना चाहिए. इससे आपकी Privacy भी बने रहती है और साथ में आपके Computer या PC की Speed भी सही रहती है.
  • edge browser की history को delete करना इसीलिए भी जरूरी हो जाता है क्योंकि जब आप कोई Online form भरते है तो कभी कभी वेबसाइट को open करने में Problem हो जाती है. जिससे या तो हमारी Payment Success नही होती है या फिर काफी लेट हो जाती है.
  • Cache data को delete करने का एक advantage ये है की इससे आपका Computer या PC जल्दी हैंग नही होता है. इसीलिए time to time आपको अपना data को delete करते रहना चाहिए.

Step by Step delete edge browser history on pc

इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना है.

  1. Open Microsoft Edge browser

    सबसे पहले आपको Microsoft Edge browser को open करना है.

  2. Menu bar

    3 dot में click करना है.

  3. Setting

    अब आपको Setting में click करना है.

  4. Privacy, Search and Services

    आपको अब नीचे की और scroll करना है और फिर Choose What to Clear में click करना है.
    microsoft edge history delete all my activity on pc

  5. choose What to clear

    click choose What to clear
    How To Delete microsoft edge history

  6. Clear browsing data

    जैसे ही आप choose What to clear में click करेंगें आपके सामने एक Pop-up open होगा. जिसके बाद आपको Time range के आगे dropdown में click करना है. जैसे ही आप dropdown में click करेंगे आपके सामने 5 option show होंगे.
    1) All Time पर click करने से मतलब है की आजतक आपने browser में जो भी search किया है वो सब delete करना.
    2) इसी तरह 24 hour यानि की 1 घंटे की history delete करना.
    3) 7 days- 7 दिन की history delete.
    4) Last 4 weeks- 1 महीने की history delete करना.
    5) Last hour- अंतिम घंटे की history delete करना.

  7. Clear now

    आप जिस जिस history को delete करना चाहते है उसके आगे tick कर दे. और फिर उसके बाद Clear now में click कर देना है.

आशा करती हु की आज की Post Microsoft edge Browser Ki History ko kaise Delete kre आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Microsoft Edge browser से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे Comment box में बता सकते है और साथ में अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते तो आप वो भी comment box में दे सकते हैं.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

Delete LinkedIn Account Permanently

How to Delete Paytm Account Permanently in hindi ?

How to apply for Fastag using Paytm

Fastag- Fastag Recharge कैसे करे (जाने पूरी जानकारी हिंदी में)

Set Homepage in Chrome Browser?

Enable Cookies in Chrome Browser?

Google Chrome Browser की History कैसे delete करें

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की “Google Chrome Browser की History कैसे delete करें”

Chrome browser में history को delete करने का आपका कई reason हो सकते है. जब आप browser में कुछ भी search करते है वो सब आपके browser की history में save हो जाता है. इसीलिए आप चाहते है की आपने जो कुछ भी Google Chrome browser में search किया है वो सब delete हो जाए तो इसके लिए आपको Chrome browser की history को delete करना होगा.

Google Chrome browser की history को remove करना क्यों ज़रूरी है

  • जब भी आप Online कोई काम करते है तो time time पर आपको browser की history remove करते रहना चाहिए. इससे आपकी Privacy भी बने रहती है और साथ में आपके Computer या PC की Speed भी सही रहती है.
  • browser की history को delete करना इसीलिए भी जरूरी हो जाता है क्योंकि जब आप कोई Online form भरते है तो कभी कभी वेबसाइट को open करने में Problem हो जाती है. जिससे या तो हमारी Payment Success नही होती है या फिर काफी लेट हो जाती है.
  • Cache data को delete करने का एक advantage ये है की इससे आपका Computer या PC जल्दी हैंग नही होता है. इसीलिए time to time आपको अपना data को delete करते रहना चाहिए.

How To Clear Browsing History on Google Chrome

अगर आप भी किसी भी कारण से browser कि history को delete करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना होगा.

  1. Open Chrome browser

    सबसे पहले आपको Chrome browser को open करना है.

  2. Menu bar

    Menu bar(3 dot) में click करना है.

  3. History

    अब आपको history में click करना है.
    how to remove website history from your computer

  4. Clear browsing data

    आपको अब Clear browsing data में click करना है.
    delete browsing history

  5. Open Pop-up

    जैसे ही आप Clear browsing data में click करेंगें आपके सामने एक Pop-up open होगा. जिसके बाद आपको Time range के आगे dropdown में click करना है. जैसे ही आप dropdown में click करेंगे आपके सामने 5 option show होंगे.
    1) All Time पर click करने से मतलब है की आजतक आपने browser में जो भी search किया है वो सब delete करना.
    2) इसी तरह 24 hour यानि की 1 घंटे की history delete करना.
    3) 7 days- 7 दिन की history delete.
    4) Last 4 weeks- 1 महीने की history delete करना.
    5) Last hour- अंतिम घंटे की history delete करना.
    permanently delete internet history from computer

  6. Clear data

    1) इसके बाद आपको browsing history के सामने बने हुए box में tick करना है.
    2) Cookies and Other Site Data में tick कर देना है.
    3) Cached Images and Files के सामने बने box में tick करना है.
    अंत में आपको Clear data में click कर देना है. अब आपकी chrome browser की history delete हो जाएगी.
    Clear Browsing History on Google Chrome

आशा करती हु की आज की Post Google Chrome Browser की History कैसे delete करें आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको chrome browser से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है और साथ में अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते तो आप वो भी comment box में दे सकते हैं.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

Delete LinkedIn Account Permanently

How to Delete Paytm Account Permanently in hindi ?

How to apply for Fastag using Paytm

Fastag- Fastag Recharge कैसे करे (जाने पूरी जानकारी हिंदी में)

Set Homepage in Chrome Browser?

Enable Cookies in Chrome Browser?

Enable Cookies in Chrome Browser

How to Delete LinkedIn Account Permanently

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप अपने Linkdin account को कैसे delete कर सकते है (How to Delete LinkedIn Account Permanently)

आप लोग ये तो जानते ही होंगे की आज के time में Social Media का use हर कोई करता है इसी तरह Linkdin भी एक Social Media Platform है. आप लोगो में से बहुत लोग Instagram, Facebook, WhatsApp का use तो करते होंगे लेकिन आप में से बहुत ही कम लोगो ने Linkdin का नाम सुना होगा. आज की इस Post में हम आपको Linkdin के account को delete कैसे करते है ये बतायेंगे (How to Delete Linkdin Account Permanently)

LinkedIn Kya Hai

LinkedIn एक Professional Social Media Platform है.” linked In में Professional लोग अपने Experience, अपनी Skills Share करते है. linked IN में कोई भी अपनी profile बना सकता है चाहे वो Fresher हो या Experience. 

अगर आप भी Professional work करते है तो आप Linkdin में अपनी Profile बना सकते है. इसकी help से आप ज्यादा से ज्यादा Professional लोगो से जुड़ सकते है. आपको दुनिया में क्या चल रहा है इसकी regular Update मिलता रहेगा. Linkdin में हर तरह की जॉब available है अगर आप जॉब करना चाहते है तो Linkdin में अपनी profile बनाकर Description में अपना Bio डाल सकते है. आप इसमें अपना Resume/CV भी Upload कर सकते है.

kaise kre Linkdin account delete

इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना होगा.

  1. Open Linkdin app

    सबसे पहले आपको अपने Linkdin account को open करना है.

  2. login your account

    अब आपको अपने link din के account में Login करना है.

  3. Profile

    इसके बाद आपको अपनी Profile में click करना है.

    How to Delete Linkedin Account Permanently In 2020

  4. Setting and Privacy

    आपको Setting and Privacy में click करना है.
    How To Delete LinkedIn Account

  5. Account

    इसके बाद आपको Account में click करना है.

    LinkedIn account delete kaise kare Permanently

  6. Closing Your LinkedIn Account

    Closing Your LinkedIn Account में click करना है.

    delete Linkedin Account Permanently Step By Step

  7. Reason delete your link din account

    इसमें आपसे एक reason पूछा जायेगा की आप क्यों अपने link din के account को delete करना चाहते है इसके लिए आप किसी भी एक option में click करके next में click कर दे.
    Linkedin Kaise Delete Kare

  8. Enter your password

    आपको अब अपनी link din account का password enter करना है और फिर आपको close account में click करना है.

Note- जैसे ही आप इस Process को Complete कर लेंगे उसके बाद ये कुछ time बाद आपके LinkedIn profile को delete करने के लिए कुछ time लेगा.

आशा करती हु की आज की Post How to Delete LinkedIn Account Permanently आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Android phone से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है और साथ में अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते तो आप वो भी comment box में दे सकते हैं.

इन्हें भी जरुर पढ़ें

Import or Export Bookmarks in Mozilla Firefox

Import/Export Favourites in Edge browser

Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?

Change Email in Instagram

How to Change Linkdin Email Address?

Instagram step by step tutorial in Hindi(जाने instagram का इस्तेमाल किस किस तरह से कर सकते है)

How to Delete Blank Page in Google Docs? 

Archive & Unachieved Chat on Signal App?

How many devices are connected to my Hotspot

0

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप जान सकते है कि आपके Hotspot से कितनी device connect है “How many devices are connected to my Hotspot”

कभी कभी आपके साथ ऐसा जरुर हुआ होगा जब आप Hotspot open करते होंगे और और आपके Hotspot से कई लोग connect हो जाते है. और ऐसे में आपको पता ही नही चलता की कितनी devices आपके Hotspot से connect है. इसीलिए आज हम आपके लिए इसका Solution लेकर आये है. इसमें हम आपको बतायेंगे कि आपके Hotspot से कितनी device connect है.

Find How Many Devices Connected to My WiFi Hotspot

अगर आप जानना चाहते है कि आपके Hotspot से कितनी device connect है (How many devices are connected to my Hotspot) तो इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को ध्यान से follow करना होगा

  1. Open Phone Setting

    सबसे पहले आपको अपने phone की Setting को open करना है.

  2. Portable Hotspot

    इसके बाद Portable Hotspot में click करना है.
    How many devices are connected to my hot spot

  3. Connected devices

    अब आपको Connected devices में click करना है.
    Find How Many Devices Connected to My WiFi Hotspot

  4. Show Connected devices

    और फिर आपके Hotspot से जितनी भी device connect होंगी वो सब आपको show हो जाएँगी.

आशा करती हु की आज की Post How many devices are connected to my Hotspot आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Android phone से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है और साथ में अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते तो आप वो भी comment box में दे सकते हैं.

How To Change Wifi Hotspot Name and Password on Mobile | अपने वाईफाई का नाम और पासवर्ड बदलें तुरंत :-

Note :- अगर आपको लगता है की आपके Wifi Hotspot से Unknown Devices Connected हैं तो आपको अपना Wifi Hotspot Name और Password तुरंत बदल लेना चाहए , जो आप नीचे दिए गए विडियो को देख कर कर सकते हैं :-

इन Post को भी जरुर पढ़ें

How to Deactivate Facebook Account in Android?

How to Deactivate Facebook on Computer?

Import/Export Favourites in Edge browser?

Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?

Bookmarks क्या होता है? आप Mozilla Firefox पर Bookmarks कैसे करे?

Window 10 Bootable pen drive kaise banaye?

Myntra Purchase Order delete कैसे करे ?

Flipkart order history delete कैसे करे?

Fastag- Fastag Recharge कैसे करे (जाने पूरी जानकारी हिंदी में)

1

Friends आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे कि अगर आप Fastag Recharge करना चाहते है तो आप कैसे कर सकते है “Fastag- Fastag Recharge कैसे करे (जाने पूरी जानकारी हिंदी में)”.

Fastag क्या है

Table of Contents

ये Electronic tol Connection technique है. इसमें Radio frequency Identification (RFID) का use होता है. fastag रिचार्ज होने वाला Prepaid tag है जो आपको अपनी गाड़ी के विन्द्शिल्ड पर अन्दर की तरफ से लगाना पड़ता है.

कैसे काम करेगा Fastag

जैसे ही आपकी गाड़ी किसी भी National highway के किसी भी टोल प्लाज़ा पर आती है, तो टोल प्लाज़ा पर लगा सेंसर वाहन के विंडस्क्रीन पर लगे Fastag Sticker को ट्रैक करता है. आपके Fastag account से उस टोल प्लाज़ा पर लगने वाला शुल्क कट जाता है.इस तरह आप किसी भी टोल प्लाज़ा पर रुके बगैर ही Payment कर देते है.

जब आपके Fastage account का balance खत्म हो जाता है, तो आपको उसे recharge करवाना पड़ता है. इसमें आप recharge Check, UPI, Debit Card, Credit Card, NEFT या Net banking किसी के भी द्वारा किया जा सकता है.

कहाँ से खरीदें

किसी भी Government bank से आप Online या Offline Fastag खरीद सकते है. इसे आप कुछ चुनिन्दा Patrol पंप, RTO, टोल प्लाज़ा से भी खरीद सकते है. इसके साथ साथ Fastag को आप Amazon, Flipkart और Paytm जैसे e-commerce Company से भी खरीद सकते है.

Activate कैसे करे

Activate करने के लिए आपको MY Fastag app में अपनी और अपने वाहन की Information fill करनी होगी. Android users इसे Playstore से download कर सकते है और IOS users इसे app store से download कर सकते है.

Important Document for Fastag

इसके लिए आपको KYC Document, RC, पहचान पत्र, Passport Size Photo की जरुरत होगी.

कैसे करे fastag रिचार्ज

इस Post में हम आपको Phone Pay app के द्वारा बतायेंगे Fastag recharge करना . अगर आप जानना चाहते है कि fastag रिचार्ज कैसे करे तो आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना होगा

  1. Open Phone Pay app

    सबसे पहले आपको अपने Smart Phone में Phone Pay app को Open करना है.

  2. Fastag Recharge

    Click Fastag recharge
    How to Recharge Fastag Online with PhonePe

  3. All bank

    जो bank Fastag Provide करते है वो आपको Show हो जायेंगे आपका जिस भी Bank में Account है आप उस bank को Select कर ले.
    Mobile Phone Pe Fastag Kaise Recharge Karsakte Hai

  4. Car number

    इसमें आपको अपनी Car का number लिखना है और फिर Confirm में click करना है.
    Fastag Recharge Kaise Kare?

  5. Amount

    इसमें आप जो भी Amount डालना चाहते है वो enter करे. और फिर Send में Click कर दे. इसके बाद आपका आराम से घर बैठें बैठें ही recharge हो जायेगा.

Fastag से जुड़े कुछ ज़रूरी सवाल
1)Fastag की वैद्यता क्या है?

Fastag की वैद्यता 5 साल है और खरीदने के बाद, आपको अपने इस्तमाल के अनुसार टैग को सिर्फ recharge/ टॉप up करना होता है.

2) Fastag कितने में खरीद सकते है?

सड़क परिवहन और भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार Fastag की कीमत 100 रुपए है. हालाँकि कुछ बैंक इसे मुफ्त दे रहे हैं. Fastag link wallet को fund करने के लिए बैंक ग्राहकों से एक्स्ट्रा चार्ज करते है और पूरी जानकारी tag जरी करने वाले bank की Website पर मौजूद है.

3) अगर टोल शुल्क 2 बार कट जाये तो क्या होगा?

आप fastag जारी करने वाले बैंक को ग्राहक सेवा डेस्क से संपर्क करे और और दो bar शुल्क कटने की जानकारी दे. वे आपकी शिकायत की समीक्षा करेंगे और उसके आधार पर, duplicate transection कर लिए पैसे वापस करेंगें.

4) मैं अपना fastag कैसे बदल सकता हूँ?

fastag बदलने के लिए आप अपने बैंक की वेबसाइट या NETC ग्राहक सेवा डेस्क पर जा सकते हैं.

5) रिफंड नही मिलने पर क्या करे?

रिफंड नही मिलने की स्थिति में fastag जारी करने वाले बैंक से संपर्क करें और उन्हें समस्या के निपटारे के लिए कहें.

6) यदि टोल शुल्क की गलत कटोती होती है तो क्या करे.?

आपको fastag जारी करने वाले बैंक की ग्राहक सेवा डेस्क से संपर्क कर मुद्दे की सुचना देनी चाहिए. वे अपनी शिकायत की समीक्षा करेंगे और उसके आधार पर, अतिरिक्त शुल्क के लिए एक चार्ज बैक का मुद्दा बनायेंगे.

7) अगर मैं किसी दुसरे शहर में रहने चला जाऊ तो क्या होगा?

fastag देश भर के सभी समक्ष टोल प्लाज़ा पर काम करेगा. यदि आप किसी दुसरे शहर में शिफ्ट हो रहे है या अपना मौजूदा पता बदल रहे है तो, इसे अपने fastag जारी करने वाले बैंक को दें.

8) यदि Fastag कट फट जाए तो क्या करें?

ऐसे में आपको fastag जारी करने वाले बैंक से संपर्क करना चाहिए और उनसे इसे बदलकर नया fastag देने के लिए कहना चाहिए.

9) यदि मैं अपनी कार को बेचू या ट्रांसफर करू तो क्या होगा?

ऐसे में आप fastag जारी करने वाले बैंक को सुचना दें और अपना account बंद कराये.

10) मेरे account से टोल लेन देन के लिए पैसे कट रहे हैं, कैसे पता चलेगा?

एक बार जब ग्राहक fastag के जरिये भुगतान करता है तो, उसके पास टोल का number, transection की तारीख, भुगतान राशि और उसके fastag account में बचे balance की जानकारी वाला message आता है.

11) मेरे पास 2 गाड़िया हैं क्या मैं 2 वाहनों के लिए एक साथ fastag का इस्तेमाल कर सकता हूँ?

ग्राहक सिर्फ एक गाडी के साथ एक fastag का use कर सकते हैं. गाड़ी के सामने वाले शीशे में एक बार fastag चिपका दिए जाने के बाद, इसे हटाया नही जा सकता ऐसा करने पर ये नस्ट हो जायेगा और टोल प्लाज़ा पर काम नहीं करेगा.

12) यदि मेरा NFID tag खो जाए तो मुझे क्या करना होगा? account balance का क्या होगा?

ग्राहकों को अपने बैंक को fastag / वाहन के नुकसान या नुकसान के बारे में जानकारी बैंक के call सेंटर में तुरंत call करके या नजदीकी बैंक शाखा में जाकर देनी चाहिये. इसके साथ ही ग्राहक के tag को ब्लैकलिस्ट करने को कहना चाहिए ताकि fastag पर आगे कोई भी transection ना हो सके. fastag account में बचे balance को ब्लाक कर दिया जायेगा. ग्राहक नये fastag के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने नये fastag खाते में balance को ट्रांसफर करा सकते हैं या बैंक को अनुरोध कर बैलेंस को वापस ले सकते है.

13) यदि मेरी गाडी खो जाती है तो मैं अपना fastag खाता कैसे बंद करा सकता हूं?

अपने fastag जारी करने वाले बैंक के customer care number पर call करनी चाहिए और अपना fastag account बंद करना चाहिए.

14) यदि मैंने fastag recharge किया है, लेकिन मेरे fastag खाते में पैसे जमा नही हुए, तो क्या होगा?

अगर ग्राहक ने अपने fastag account को recharge कराया है तो लेकिन उसके fastag account में पैसे जमा नही हुए है तो ग्राहक को अपने बैंक के customer care number पर call करनी चाहिए और पैसे वापसी करने के बारे में शिकायत दर्ज करानी चाहिए.

15) क्या यह जरुरी है की खाता धारक और वाहन का मालिक एक ही हो?

fastag वाहन से जुड़ा हुआ है और कोई भी बैंक account इससे link किया जा सकता है. लेकिन जिसका बैंक account है वह, वाहन मालिक के रक्त संबंध में होना चाहिए.

16) मैं fastag कैसे खरीद सकता हूं?

fastag ख़रीदने के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद है. आप NETC के सदस्यों बैंकों / उनके डिस्ट्रीब्यूशन एजेंटों / उनके सेल्स ऑफिस के टोल प्लाज़ा / PoS(पॉइंट ऑफ़ सेल) आउटलेट्स में से किसी से भी खरीद सकते हैं. fastag ख़रीदने के इच्छुक व्यक्ति सम्बंधित जारी कर्ता बैंक की वेबसाइट या nhai.gov.in पर भी आवेदन कर सकते हैं.

17) fastag के लिए आवेदन करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे?
  1. जारीकर्ता बैंक द्वारा दिया गया sign किया हुआ fastag आवेदन फॉर्म. ग्राहकों को इस फॉर्म को भरना और बैंक में जमा करना होता है.
  2. वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट)
  3. गाड़ी मालिक का पासपोर्ट साइज़ फोटो.
  4. वाहन मालिको का kyc डॉक्यूमेंट.
  5. वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस.
  6. वाहन की तश्वीर(वकिल्पिक)
18) Fastag जारी करने वाले बैंक
  1. ICICI bank
  2. Paytm Payments bank
  3. IDFC फर्स्ट bank
  4. SBI bank
  5. HDFC bank
  6. Axis bank
  7. KVB bank
  8. kotak Mahindra bank
  9. Yes bank
  10. Bank of Baroda
  11. Bank of Maharashtra
  12. Federal bank
  13. City Union Bank
  14. South Indian ban
  15. सारस्वत काप बैंक
  16. Airtel Payments बैंक
  17. सिंडीकेट बैंक
  18. PNB बैंक
  19. नागपुर नागरिक कॉपरेटिव बैंक
  20. Union बैंक
  21. फ़िनो पेमेंट्स बैंक
  22. केनरा बैंक
  23. करुर व्यास बैंक
  24. Punjab Maharashtra cooperative bank
  25. Allahabad bank
NETC क्या है?

National Electronic tol Collection (NETC) (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह) System की वजह से ग्राहक RFID टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर नेशनल highway के टोल प्लाज़ा पर बिना रुके NETC से जुड़े टोल पर इलेक्ट्रॉनिक भुगतान कर पातें हैं.

क्या NPCI fastag जारी करता हैं?

नही, NPCI(National Payment Corporation Of India) fastag जारी नही करता है. NPCI ने NETC सिस्टम तैयार किया है जो इलेक्ट्रॉनिक रूप से टोल भुगतान करने की सुविधा देती है.

Fastag Registration Process

इन्हें भी जरुर पढ़ें

Import or Export Bookmarks in Mozilla Firefox

Import/Export Favourites in Edge browser

Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?

Change Email in Instagram

How to Change Linkdin Email Address?

Instagram step by step tutorial in Hindi(जाने instagram का इस्तेमाल किस किस तरह से कर सकते है)

How to Delete Blank Page in Google Docs? 

Archive & Unachieved Chat on Signal App?