HomeChrome BrowserHow To Delete Zoom Account Permanently in Hindi

How To Delete Zoom Account Permanently in Hindi

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की Zoom Account को आप Permanently कैसे delete कर सकते है “How To Delete Zoom Account Permanently in Hindi”

ये तो आप जानते ही होंगें की कोरोना के कारण हुए lockdown से पूरा देश घर से ही काम कर रहा था. स्कूल, कॉलेज और ऑफिस सब कुछ बंद हो गया था. लोग घर से ही Online मीटिंग कर रहे है. तो इन सारी परेशानी का हल निकलने के लिए Zoom app को launch किया गया. वैसे तो zoom app पहले से ही use किया जाता था लेकिन इसकी लोकप्रियता lockdown के चलते ज्यादा बड गयी है.

Zoom app में आप Video Conferencing के द्वारा Meeting attend कर सकते है. अब बच्चों की ऑनलाइन Classes भी Zoom app पर ही होती है. ज़ूम app security के मामले में बहुत ही पीछे है. यानि कि Zoom app की security और Privacy को लेकर इसके ऊपर बहुत से सवाल भी खड़े हुए है. और अगर आप अपनी Privacy और security को बहुत ही चिंतित है और इसी वजह से आप Zoom app को delete करना चाहते है तो इस post में हम आपको Step by Step Zoom app को delete करना सिखाएँगे. तो आइये शुरू करते है.

Zoom Account Permanently Delete Step by Step

इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना होगा.

  1. Open Browser

    सबसे पहले आप जिस भी browser का use करते है उसे open कर ले. और फिर आपको Search bar में zoom.us search करना है.

  2. Sign in

    अब आपको 3 line में click करना है और फिर Sign in में click कर देना है.

  3. Enter Email and Password

    इसमें आपको वो account login करना है जो आप delete करना चाहते है.
    पहले Email enter करना है फिर password और फिर sign in में click कर देना है.

  4. Meetings

    इसके बाद आपको Meetings के option में click करना है.

  5. Account Management

    इसके बाद आपको account management के option में click करना है और फिर account profile में click करना है.
    How To Delete Zoom Account Permanently in Hindi

  6. Terminate my account

    पहले अब आपको नीचे की और scroll करना है और फिर Terminate my account में click करना है.
    Zoom Account Permanently Delete Kaise Kare

  7. Delete Zoom account

    जिस भी account को आप delete करना चाहते है आपको उसके password को enter करना है और फिर Continue में click कर देना है.
    Delete Zoom Meeting App Account from Mobile

  8. Redirect home page

    जैसे ही आप password डालकर continue में click करेंगे उसके बाद आप सीधे home page पर redirect हो जायेंगे. इसका मतलब है की आपका Zoom account delete हो गया है. और अगर इसके बाद आप उस email id और password डालकर login करेंगे तो आपका account login नही होगा.

आशा करती हु की आज की Post How To Delete Zoom Account Permanently in Hindi आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको zoom app से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे Comment box में बता सकते है और साथ में अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते तो आप वो भी comment box में दे सकते हैं.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

Delete LinkedIn Account Permanently

How to Delete Paytm Account Permanently in hindi ?

How to apply for Fastag using Paytm

Fastag- Fastag Recharge कैसे करे (जाने पूरी जानकारी हिंदी में)

Set Homepage in Chrome Browser?

Enable Cookies in Chrome Browser?

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular