HomeAxis Bank Internet Banking India + Singapore Upi का विस्तार अच्छी खबर

[UPI + PayNow] India + Singapore Upi का विस्तार अच्छी खबर

दोस्तों , क्या आप भारत में रहकर भारत के विश्वप्रसिद्ध Payment System (Made In India) का इस्तेमाल करते है तो आपको ये खबर सुनकर बहोत अच्छा लगेगा .

की अब भारत के UPI Payment System ने इस Globlozation की दुनिया में अपना विस्तार करने की दिशा में एक और Milestone हासिल कर लिया है .

जिसके तहत India का UPI Payment System और Singapore का PayNow Payment System आपस में लिंक होने जा रहे है . फायदे:-

इस खबर की समीक्षा (UPI & PayNow Linking):-

PM Modi (India) और PM Loong (Singapore) ने आज UPI और PayNow Payment System को आपस में Link करने का Event Video Conference के जरिये join किया . जिस से अब आने वाले समय में दोनों देशो में कहा जारहा है की Trade , Travel and Remitance को बढ़ावा मिलेगा और दोनों देशों की इकॉनमी बढ़ेगी .

जिससे आने वाले दिनों में विदेश में Payment (CrossBorder ) करना तेज , कम खर्चे में और सुरक्षित तरीके से होपयेगा .

UPI and PayNow Payment Linking System

UPI और PayNow के आपस में लिंक होने के फायदे :-

  • कम खर्चे में विदेश में Payments का लेनदेन होजायेगा .
  • दोनों देशो में आपस में Trade बढेगा.
  • Business को आपस में Payments करने केलिए किसी Third Party पेमेंट System पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा .
  • Payment एक के बैंक account से दुसरे के बैंक account में Real Time (तुरंत) Bases पर Transfer होजाएंगे.
  • दोनों देशो के रिश्ते में सुधार होगा .
  • People to People Connection बढेगा .
  • अगर आप Singapore जाते है तो आपको Currency Exchange नहीं कराना होगा , जैसे आप india में UPI (Google Pay App , Paytm , PhonePay) App का इस्तेमाल करते है वैसे ही आप Singapore जाकर वहा भी इसी प्रकार पेमेंट कर सकते हैं .
  • एक UPI ID (Virtual Payment Address) से दूसरी UPI Id पर Payment Transfer होगी और एक Mobile नंबर से दुसरे के मोबाइल नंबर पर पेमेंट होगी .
pay now and upi payment transfer

Live Fund Transfer Between UPI And Pay Now :-

नीचे विडियो में आप देख सकते है की UPI और Pay Now के बीचे में Payment Transaction कैसे होता है :-

PM Modi, PM Loong witness launch of linkage between India’s UPI & Singapore’s PayNow
सुंदर सिंह मेहरा
सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular