HomeBankingGpay App में अपना UPI ID और QR Code कैसे देखें ?...

Gpay App में अपना UPI ID और QR Code कैसे देखें ? (सभी बैंकों का )

नमस्कार दोस्तों , अगर आप Google Pay App का इस्तेमाल करते हैं और किसी से Payment Receive करने केलिए अपना UPI ID या QR Code देखना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं , क्यूंकि आजके इस पोस्ट और विडियो के माध्यम से मैं आपको आपके google pay (gpay) app में added सभी बैंकों के UPI id और qr code देखना बताऊंगा जिस से आप , जिस बैंक account में पेमेंट receive करना चाहते हैं उसी में आप पेमेंट receive कर सकते हैं .

Steps :- Google pay upi id kaise dekhe :-

Time needed: 1 minute

Gpay App में अपना UPI ID Check करने केलिए नीचे दिए हुए steps को follow करें :-

  1. Launch Gpay App On Your Mobile Device

    सबसे पहले आप Google pay app को launch करके उसमे Login कर लें .

  2. Tap on your Profile Picture (Top Right)

    जैसे ही आप अपनी profile picture पर Tap करेंगे तो आपको आपकी Primary UPI id दिख जाएगी जो आपके Primary बैंक account की होगी जैसा आप नीचे दिए फोटो में देख सकते हैं :-
    upi id in google pay

  3. To See (View) All Bank’s UPI ID In Google Pay App Tap Bank Account

    अगर आप अपने Google Pay app में Added सभी बैंक की या Specific बैंक की UPI ID देखना चाहते हैं तो आप Bank Account के Option को Select कर लें और फिर उस बैंक को select कर लें जिसकी UPI ID आप देखना चाहते हैं (अगर आपने multiple बैंक add किया हैं तो ):-find upi id in google pay

  4. Select the Bank Whose UPI ID you Want to See

    फिर आप अपने उस बैंक account को select कर लें जिस का / के UPI Id आप देखना चाहते हैं और फिर आपको अगले पेज में उस बैंक account की जितनी भी upi id आपने बनाई होंगी वो सभी आपको दिख जाएँगी जैसा आप नीचे दिए फोटो में मेरे Bank Of Baroda की 2 UPI Id देख सकते हैं :-
    upi id all bank

Google Pay को और अच्छे से समझने केलिए आप इन Youtube Videos को देख सकते हैं :-

How to Use Google Pay (GPay) App in Hindi (Create Account,Transfer Money) और कमायें पैसे भी (₹)

1.) How to Create Multiple UPI ID in Google Pay | 1 बैंक Account के Multiple UPI Id कैसे बनायें आसानी से

2.) How to Remove Bank Account from Google Pay (GPay) | गूगल पे से बैंक अकाउंट कैसे Delete करें तुरंत

3.) How to Create Group in Google Pay | Google Pay में Whatsapp की तरह Group कैसे बनाएं | और सवाल जवाब

4.) Google Pay से LIC Premium कैसे भरें ? | How To Pay LIC Policy Premium Through Google Pay in 2 Mnutes

5.) Google Pay Me Bank Account Kaise Add Kare | ऐसे जोड़े Google Pay में अपना बैंक अकाउंट आसानी से .

6.) How To Use Google Pay Payment App & Earn Money By Google Pay Payment App (इससे पैसे कैसे कमायें ?)

7.) How to Pay Electricity Bill Online Using Google Pay (Tez) (बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे जमा करे ? )

सुंदर सिंह मेहरा
सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular