HomeComputerHow to Protect Excel sheet with password

How to Protect Excel sheet with password

Friends की इस Post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप अपनी Excel Sheet को Password से Protect करना चाहते है तो आप कैसे कर सकते हैं”How to Protect Excel sheet with password

आपने अगर Excel में कोई Table create की है और आप उसे किसी को भी show नही करना चाहते है यानि छुपाना चाहते है. आप नही चाहते है की आपके अलावा कोई भी उस table को open करे या काम करे तो आज की इस post में हम आपके लिए इसका Solution लेकर आये है.

बहुत से लोग इसके लिए किसी third party सॉफ्टवेर का use करते है लेकिन हम आपको किसी third party app का use किये बिना, Excel की help से ही बतायेंगे की कैसे आप अपनी किसी भी table को इसमें lock कर सकते है. तो आइये शुरु करते है.

Protect Sheet – MS Excel

अगर आप भी अपनी Excel की sheet को password से Protect करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गये steps को follow करना होगा.

  1. Open Excel

    सबसे पहले आपको Excel को Open करना है.

  2. Click file

    अब आपको File में click करना है.
    जिसके Excel में File option show नही होगा उसके में Office button(window icon) show होगा.
    how to protect excel sheet with password

  3. Save as

    इसके बाद आपको Save as में click करना है.
    अब आप जिस भी location में save करना चाहते है उस location को choose कर ले.
    How to Protect Excel File to Open With Password

  4. Tools

    पहले आप जिस भी name से उस फाइल को save करना चाहते है वो name रख ले.
    और उसके बाद आपको Tools करके एक option show होगा. जिसमे आपको click करना है.
    और फिर आपको General option में click करना है.
    Password Protect an File in Excel

  5. General option

    जैसे ही आप General option में click करेंगे वैसे ही आपके सामने एक Popup open होगा.
    अगर आप चाहते है की कोई भी आपकी table को open ना कर पाए तो आपको Password to Open option के आगे अपना password लिख देना है.
    और अगर आप चाहते है की कोई भी आपकी table को edit ना कर पाए तो आपको Password to modify के आगे अपना password लिख देना है.
    और आप चाहते है की आपके table को कोई open भी ना कर पाए और ना ही modify कर पाए तो इसके लिए आपको दोनों के आगे password लिख देना है.
    फिर आपको OK में click कर देना है.
    MS Excel - Protect Sheet

  6. confirm password

    आपको अपने password को confirm करने के लिए अपने password को re- enter करना है.
    फिर आपको OK में click कर देना है.
    अब आपको फाइल को Save कर देना है.

इस बात का जरुर ध्यान दें

Note- आपको इस बात का ध्यान देना है की जिस भी password को आप save करेंगे. वो password आपको याद रखना होगा. अगर आप password भूल गये तो आप कभी उस फाइल को ना तो open कर पाएंगेऔर ना ही modify कर पाएंगे.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

OTT Platform क्या है , यह कैसे काम करता है|

Social Media & OTT Platforms New Rules & Guidelines

Disable Automatic Updates on Windows 10

How to delete Quora account permanently

How to Delete WhatsApp Group?

delete snapchat account permanently?

How to create Snapchat account online?

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. That is a very good tip especially to those new to the blogosphere. Brief but very precise information… Thank you for sharing this one. A must read post!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular