HomeComputerHow to Disable Automatic Updates on Windows 10

How to Disable Automatic Updates on Windows 10

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Window 10 में हो रहे Automatic Update को कैसे Disable कर सकते हैं. “How to Disable Automatic Updates on Windows 10

जब आप अपने System को format करते है तो इसके बाद आपका सिस्टम बार बार ख़ुद ही Update और restart होने लगता है. ऐसे में आप जो अपना काम कर रहे होते है वो बीच में ही छुट जाता है जिससे आपको bar bar परेशानी हो सकती है. कभी कभी तो System के Automatic Updates होने के कारण आपका बहुत से काम खराब हो जाते है. तो अगर आप भी अपने System के Automatic Updates से परेशान है तो आज की इस post में हम आपको यही बतायेंगे की कैसे आप disable कर सकते है Automatic Updates को. तो आइये शुरु करते है.

Disable Automatic Updates Windows 10 Permanently

इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना होगा.

Window 10 को आप 2 Method से update कर सकते है-

Method 1: Services के द्वारा

  1. Search Administrative tool

    सबसे पहले आपको अपने Computer के Window icon में जाना है और वहा Administrative tool search करके उसे open कर लेना है.

  2. Computer Management

    अब Computer Management में click करना है.
    computer-management

  3. Services and application

    click Services and application.
    Stop Windows Automatic Updates

  4. Services

    Double click on Services.
    Turn Off Windows Automatic Updates on Windows 10 pro Permanently In Hindi

  5. Window Update

    इसके बाद आपको नीचे को Scroll करना है और फिर Window Update में double click करना है.
    How To Stop Windows 10 From Automatically Downloading & Installing Updates

  6. Update Properties

    पहले आपको Service Status को Stop करना है और फिर Startup type को आपको set करना है. आपको यहाँ 4 option दिए जायेंगे आपको disable select कर लेना है. last में आपको Apply पर click करके ok पर click कर देना है.
    How to Disable Windows Automatic Updates on Windows 10 Permanently

Method 1: Group Policy के द्वारा

  1. Window + R

    सबसे पहले आपको अपने कीबोर्ड से Window + R press करना है.

  2. gpedit.msc

    अब आपको gpedit.msc type करना है और फिर ok पर click कर देना है.

  3. Computer Configure

    आपको अपने Computer को Configure करना है और फिर Administrative Templet में click करने के बाद Windows Compenents में click करने के बाद Windows update में click करना है.
    How-to-Stop-Windows-10-Upda

  4. Configure Automatic Updates

    click Configure Automatic Updates.
    Windows 10 Auto Update off Permanently

  5. Disable

    इसके बाद Disable में click करना है. last में आपको Apply पर click करके ok पर click कर देना है.
    Windows 10 Update

नीचे दी गयी video से आप बड़ी ही आसानी से Window 10 को Automatic update से disable कर सकते है|

आशा करती हु की आज की Post How to Disable Automatic Updates on Windows 10 आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Gmail से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

How to Delete Reddit Account Permanently

Delete WhatsApp Group?

How to Deactivate Facebook Account in Android?

Deactivate Facebook on Computer?

Import/Export Favourites in Edge browser?

Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?

Bookmarks क्या होता है? आप Mozilla Firefox पर Bookmarks कैसे करे?

Window 10 Bootable pen drive kaise banaye?

Myntra Purchase Order delete कैसे करे ?

Flipkart order history delete कैसे करे?

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular