HomeFacebook AppSocial Media & OTT Platforms New Rules & Guidelines

Social Media & OTT Platforms New Rules & Guidelines

Friends आज की इस post में हम सरकार के द्वारा OTT platforms के लिए नये rules और guideline के बारे में बात करेंगे. “Social Media & OTT Platforms New Rules & Guidelines”

आप लोग ये तो जानते ही होंगें की आजकल social media का use कितना ज्यादा किया जाने लगा है. आजकल लोग Social media पर जो उनका मन करता है वो post कर देते है चाहे वो किसी की बेज्जती करना हो या किसी की बगैर इज़ाज़त के उसकी post share करना. एक तरह से आप इसे Social media पर अपनी मनमानी करना कह सकते है. इसी बढती मनमानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने Information technology act बनाये है.

केंद्र सरकार ने आज social media और OTT platforms के लिए new rules जारी की है. केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर और रविशंकर प्रसाद ने conference में इसकी घोषणा की है. नई guidelines में Facebook, twitter, WhatsApp जैसे social media platform और Netflix, Amazon prime और hotstar जैसे OTT platform आते है.

Social Media New Rules

  1. नई guideline के मुताबिक social media को एक शिकायत सेल बनाना होगा.
  2. जब भी content social media से हटाया जायेगा तो उसका कारण बताना जरुरी होगा.
  3. आप अगर किसी की शिकायत करते है तो आपत्तिजनक post को 1 दिन के अन्दर delete करना होगा.
  4. हर महीने शिकायत पर करवाई की information देनी होगी.
  5. Chief Complains Officer की न्न्न्नियुक्ति करनी होगी, जो की नियमो के complain को लेकर जिम्मेदार होगा.
  6. एक Nodal Content व्यक्ति की भी नियुक्ति करनी होगी, जो 24*7 law enforcement agency से तालमेल बैठाकर रखेगा.
  7. जो भी अधिकारी नियुक्त किये जायेंगे ये भारत म,इ रहने वाले ही होंगे.
  8. जो post सबसे पहले post करेगा उसकी information देनी होगी.
  9. हर social media platform के पास user verification की व्यस्था होनी चाहिए.
  10. social media पर विवादित post लिखने पर 5 साल की जेल हो सकती है.

OTT Platforms New Rules

  1. दर्शको की उम्र के हिसाब से content दिखाया जायेगा.
  2. OTT content की 5 categories बनाई जाएँगी.
  3. U, U/A7+, U/A 13+, U/A 16+ or A category देनी होगी.
  4. Parental lock की सुविधा होगी Digital platform पर.
  5. एथिक्स Code TV, Cinema जैसा ही होगा.
  6. OTT platforms को self regulation body बनानी होगी.
  7. फर्जी content डालने पर कारवाई की जाएगी.

अब आप में से कई लोग ये ही नही जानते होंगे की OTT Platform क्या है अगर आप भी नही जानते है और जानना चाहते है तो नीचे दिए गये link में जाकर आप OTT के बारे में detail से जान सकते हैं.

OTT Platform क्या है , यह कैसे काम करता है|

OTT market in India – अभी भारत में लगभग 40 से अधिक OTT platform हैं. जो internet पर streaming video provide करती हैं.

related Question and answer

Ques 1) भारत सरकार की इस घोषणा का असर कहा कहा होगा?

Ans) इसका असर OTT platform के साथ साथ Online News platform, Social media platforms ओए Online platforms के Current affairs वाले platforms में भी होगा.

Ques 2) क्या इससे पहले देश में Online content को नियंत्रित किया जाता था?

Ans) अभी तक Digital content को नियंत्रित करने के लिए कोपी कानून व्यवस्था नही थी. इसी वर्ष 17 कंपनी ने content नियंत्रित करने के लिए समझोता किया है.

Ques 3) दुनिया के बाकी देशो में डिजिटल content के लिए क्या नियम है?

Ans) Singapore media में नजर रखने वाली एक संस्था नियंत्रित करती है. ऑस्ट्रलिया में broadcasting Service act से नियंत्रित, यानि भारत ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश नही है.

आज तक OTT platforms को किसी web series को रिलीज़ करने के लिए किसी से इज़ाज़त लेने की जरुरत नही थी. लेकिन अब आप नही किसी भी movie या web series को देख नही सकते है. इसके लिए पहले OTT platform वालो को इज़ाज़त लेनी होगी तब जाकर कोई movie या web series रिलीज़ होगी.

अब सरकार किसी फिल्म या web series के आपत्ति जनक ससेने को हटा सकती है. OTT platforms के लिए ये एक Sensor board की तरह काम करेगा. अब तक ये OTT platform भारत सरकार के IT मिनिस्ट्री के तहत आते थे लेकिन अब इनका नियंत्रण सुचना और प्रसरण मंत्रालय के पास होगा.

आशा करती हु की आज की Post Social Media & OTT Platforms New Rules & Guidelines आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको OTT Platform से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

How to Deactivate Facebook Account in Android?

How to Deactivate Facebook on Computer?

Import/Export Favourites in Edge browser?

Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?

Bookmarks क्या होता है? आप Mozilla Firefox पर Bookmarks कैसे करे?

Window 10 Bootable pen drive kaise banaye?

Myntra Purchase Order delete कैसे करे ?

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular