Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की Google jamboard क्या है और आप कैसे jamboard use कर सकते है “Google’s Jamboard क्या है और इसे कैसे use करे”
आप जानते ही होंगे की Google के बहुत से product है उन्ही में से jamboard भी Google का ही एक product है. आज के इस Article में हम आपको Google Jamboard के बारे में विस्तार से बतायेंगे तो आइये शुरु करते हैं.
Google Jamboard क्या है
Table of Contents
Google Jamboard एक Interactive White board है जिसे Google द्वारा विकसित किया गया है. जैमबोर्ड को पहले G-suit के नाम से जाना जाता था. इसे 23 May 2017 को launch किया गया.
Jamboard टैबलेट की तरह दिखता है जिस पर आप अपने विचार लिख सकते हैं और स्केच कर सकते हैं. jamboard में 55″ 4K touchscreen Display है. इसमें एक विस्तृत कोण 1080P webcam है जो 60 Hertz पर रीफ्रेश करता है और भीतर कहीं भी 16 स्पर्श बिंदुओं का पता लगाने में सक्षम है. इसमें Wi-fi Connectivity HD front भी शामिल है.
जैमबोर्ड android 8 Marshmallow operating system के एक Custom version पर चलता है जो google g suit software को एंड्राइड और IOS app के माध्यम से Whiteboard से जोड़ता है. ये Hangout को support करता है.
Open Google जैम बोर्ड
Google jamboard का use करने के लिए पहले आपको इसे open करना होगा.
- Open Google jam board
इसके लिए आपको Google jamboard को open करना है.
use Google jamboard
1. Draw: Draw करने के लिए pen, marker, highlighter या brush का use करें.
2. Eraser: इसकी help से आप आपके द्वारा draw की हुई किसी भी चीज़ को मिटा सकते है.
3: Select: किसी भी shape को choose और Adjust करे.
4. Sticky note: Text के साथ Sticky note भी add कर सकते हैं.
5. Image: इसकी help से आप device, image search, Google Drive or Photos से image add कर सकते है.
6. Shape: इसकी help से Circle, square, triangle, diamond, rounded rectangle, half circle, bar or arrow किसी भी shape को choose कर सकते है. इन shapes में आप border कलर भी fill कर सकते है.
7. Text box: एक box add करे जहां आप text को type और format कर सके.
8. Laser: इसका use आप अपने thoughts(विचारो) को दुसरे के सामने प्रस्तुत करने के लिए करते है.
9. Background: यहाँ आपको बहुत से background देखने को मिलेंगे जैसे dots, lines, graphs और dark colour background.
10. Clear frame: इसका use एक click में अपनी screen से सब कुछ मिटाने के लिए करते है.
11. Frame bar: इसमें आपकी सारी frames एक साथ दिखाई देंगी. इसमें आप नई frame, duplicate frame भी जोड़ सकते है और frame को delete भी कर सकते है.
12. Zoom : इसका use आप zoom in और zoom out के लिए कर सकते है.
आशा करती हु की आज की Post Google Jamboard क्या है और इसे कैसे use करे आपको समझ में आ गयी होगी. अगर आपको इस post से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.
इन Post को भी जरुर पढ़ें-
Change Date of Birth in Gmail App?
How to Delete Facebook Page in PC
How to schedule post on Facebook
Create a Facebook Page on Android Phone
Delete Facebook messages from both side at Once
not opening it is showing We are sorry, but you do not have access to Jamboard Web and Mobile Apps. Please contact your organisation administrator for access.