HomeChrome BrowserChrome Browser में background कैसे change करे (तुरंत)

Chrome Browser में background कैसे change करे (तुरंत)

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की Chrome browser का background कैसे change कर सकते हैं “Chrome Browser में background कैसे change करे (तुरंत)”

जब भी आप Google chrome browser को open करते होंगे तो chrome browser के background में या तो कोई image लगी हो सकती है या फिर White background होगा. आज के इस Article में हम आपको बतायेंगे की Chrome browser की background image, background color और Shortcuts को अपने according कैसे change कर सकते है, तो आइये शुरु करते हैं.

Chrome browser में background change करने के लिए सबसे पहले आपको Chrome browser को update करना होगा. अगर आप नही जानते है की किस तरह आप chrome browser को update कर सकते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए गये link में जाकर check कर सकते है.

How to Update Google Chrome Browser

Background Change in Chrome Browser

  1. open chrome browser

    सबसे पहले आपको Chrome browser को update करना है.
    इसके बाद आपको chrome browser में bottom right corner में एक पेंसिल का icon show होगा. आपको इस icon पर click करना है.

  2. Change background

    अब आपको 1st option background show होगा.
    अगर आप चाहते है की आप कोई अपनी photo लगाये background में या कोई भी picture जो आपके computer में save है वो लगाना चाहते है तो आप upload from device में जाकर लगा सकते है.
    और अगर आप चाहते है की आपका background White हो तो आप No background में जाकर उस background को लगा सकते है.
    या फिर आप पहले से बने हुए background को लगाना चाहते है तो आपको कुछ background show हो जायेंगे जो आप लगा सकते है
    Change Google Chrome Background with Your Own Picture

  3. Shortcuts

    2nd option में आपको Shortcuts देखने को मिलेगा, आपको उसमे click करना है.
    जैसे ही आप Shortcuts में click करेंगे आपको 2 option show होंगे.
    अगर आप चाहते है जो shortcuts आपने बनाये है वो आपको chrome browser में show हो तो आप My Shortcuts में जाकर done पर click कर दें.
    और अगर आप चाहते है की जो sites आपने सबसे ज्यादा visit की है वो Shortcuts बने तो आप Most Visited Site में जाकर done पर click कर दें.
    और अगर आप Shortcuts को Hide करना चाहते है तो आप Hide Shortcuts में जाकर done पर click कर दें.
    chrome-browser Shortcuts

  4. Change color & theme

    3rd option में आपको color & theme देखने को मिलेगा, आपको color & theme में click करना है.
    अगर आप अपने according theme को customize करना चाहते है तो आप customize में जाकर कर सकते हैं.
    अब आपको बहुत सी predefined theme show होंगी आप जिस भी color & theme को add करना चाहते उसे select करके done पर click कर दें.

    chrome browser Change color & theme

Conclusion

आशा करती हु आप जान गये होंगे की Chrome browser में background कैसे change कर सकते हैं. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.

अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बताये. इसी तरह के Chrome browser से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.

इन Post को भी जरुर पढ़ें-

Google Chrome Browser की History कैसे delete करें

How to Import & Export Bookmarks From Chrome Browser

Create QR Code for any Website using Google Chrome

How to Change Font Size in Chrome Browser

Enable Cookies in Chrome Browser

How to Enable Location in Chrome Browser Android

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular