Friends आज के इस Post में हम आपको ये बतायेंगे की आप अगर आप अपने PAN card में कुछ भी Correction करना चाहते है तो आप कैसे कर सकते हैं “Correction in PAN Card- पैन कार्ड में name, date of birth बदलना सीखें”
जब आप PAN Card के लिए Online apply करते हैं तो गलती से या जल्दबाजी के कारण आपका नाम, date of birth कुछ भी गलत हो सकता है और आप उसे ठीक करना चाहते हो लेकिन आप नही जानते, तो इसके लिए आपको परेशान होने की कोई जरुरत नही है. आज की इस पोस्ट में हम आपको Step by Step यही बतायेंगे की आप अपना name, date of birth कैसे update कर सकते है.
क्या आप जानते ही की PAN card में आपके Photo और Signature होना बहुत ही Important हैं. किसी भी Financial help जैसे कि Loan, Credit card आदि का लाभ उठाने के time वेरिफिकेशन की जरुरत होती है. इसीलिए यह जरुरी है की आपके PAN card की Photo और Signature update हो ताकि भविष्य में आपको किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.
इन Post को भी जरुर पढ़ें-
Table of Contents
Check PAN Card Status by PAN Number, Name, DOB and Coupon Number
PAN Card को Reprint कैसे करें (physical PAN card apply online)
Download lost pan card (खोया हुआ Pan Card बिना Mobile नंबर और Email id के कैसे download करे)
How to link Pan Card to Aadhar Card (जानें हिंदी में)
Benefits/Use of Pan card, पैन कार्ड क्यों जरुरी है (हिंदी में)
Correction in PAN Card
पैन कार्ड में फोटो कैसे बदलें, यह जानने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को follow करना होगा, तो आइये शुरू करते हैं:
- Go to Below Link
सबसे पहले NSDL(National Securities Depository Limited) की official website के इस link में click करना है- https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
- Personal details
Application type और Category choose करने के बाद आपको अपनी details(name, date of birth) fill करनी है, जो आप अपने PAN card में update करना चाहते है.
उसके बाद terms & condition accept करने के बाद captcha fill करना है और फिर Submit में Click करना है. - Continue With PAN Application Form
जैसे ही आप submit पर click करेंगे आपको एक Token Number दिया जायेगा. आपको उस token number को copy करके रख लेना है.
इसके बाद आपको Continue With PAN Application Form में click कर देना है. - Submit pan card application document
आपसे पूछा जायेगा की आप अपने Document को किस तरह से submit करना चाहते है तो इसमें आपको Submit Document through e-kyc पर Click करना है.
अगर आप PAN card घर में मंगाना चाहते है तो Yes में click करें otherwise no पर click करें.
आधार कार्ड की last की 4 digit enter करनी है.
आपकी सारी information अब automatically fill हो जाएँगी फिर Gender select करना है.
आपके Father का Name fill करने को कहा जायेगा. फिर आपको next पर click कर देना है. - Contacts and other details
अगर आप अपना address change करना चाहते हैं तो आपको address वाले box को भी tick करना है.
इसके बाद Country select करनी है.
और फिर next पर click करना है. - Document details
proof of PAN को select करना है.
और फिर Himself /Herself select करना है.
I/We have enclosed में number of documents जितने आप attach कर रहे है वो fill कर दें.
इसके बाद अपना Village या City को fill कर देना है, और फिर Submit में Click कर देना है. - Fill Personal details
आधार कार्ड की first 8 digit fill करने को कहा जायेगा.
और फिर form को एक बार check कर लीजिये, अगर आपकी details सही नही है तो edit में जाकर सही कर लें और अगर details सही है तो Proceed पर click कर दें. - Online Payment
इसके लिए Online Payment करनी होगी.
3 payment gateways दिए जायेंगे उनमें से जिसके भी द्वारा payment करना चाहते है उसे select कर लें.
उसके बाद I agree पर click करके Proceed to payment में click कर दें. - Pay Confirm
आपसे 106 rupees की payment मांगी जाएगी फिर आपको pay confirm में click करना है.
- Select An Option to Pay
जिस भी option के द्वारा payment करना चाहते है उसे select कर लें.
और फिर pay में click करना है. - Transaction Successful
Payment करने के बाद आपको कुछ time wait करना है और फिर आपके सामने Successful करके एक पेज open होगा जिसमे आपको continue में click करना है.
- Authenticate
अब आपको आधार को authenticate करने को कहा जायेगा.
- Continue with e-KYC
Click Continue with e-KYC
- OTP
अब आपके registered mobile number पर OTP आयेगा. आपको उसे fill करना है और फिर आपको submit पर click करना है.
- continue with e-sign
इसके बाद continue with e-sign पर click करना है.
- Fill Aadhar Number
अब अपना आधार number fill करना है.
और फिर send OTP पर click करना है. - Verify OTP
अब आपके registered number पर OTP आयेगा.
इसके बाद आपको OTP वेरीफाई करके verify OTP पर click करना है.
अब आपके PAN card की process पूरी हो चुकी है. PAN card apply करने के 15 दिन बाद आपके घर में आपका PAN card आ जायेगा.
Conclusion
आशा करती हु आज की Post Correction in PAN Card- पैन कार्ड में name, date of birth बदलना सीखें आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.
अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह PAN card से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.
इन Post को भी जरुर पढ़ें
How to link Pan Card to Aadhar Card (जानें हिंदी में)
PAN Card को Reprint कैसे करें (physical PAN card apply online)
e-PAN Card ko kaise download kre (जानें हिंदी में)
मोबाइल से pan card के लिए कैसे apply करे
Aadhar Card Online कैसे download करें
Aadhar enrollment id-What is aadhar enrollment id