Homeसरकारी सेवाएंPan CardCheck PAN Card Status by PAN Number, Name, DOB and Coupon Number

Check PAN Card Status by PAN Number, Name, DOB and Coupon Number

Friends आज की इस Post में हम आपको ये बतायेंगे की आप PAN Card का Status कैसे check कर सकते हैं “Check PAN Card Status by PAN Number, Name, DOB and Coupon Number”

क्या आप जानते है की जब आप PAN Card के लिए apply करते है तो आपका PAN Card कहाँ पहुचा ये जानने के लिए आप अपने PAN Card के Status को Track कर सकते हैं. एक बार जब आप PAN कार्ड के लिए आवेदन करते हैं या अपने पैन में अपडेट / सही गलत सूचना देते हैं, तो आपको एक acknowledgement number दिया जाता है जिसका उपयोग आपके नए पैन आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए कर सकते है. 

इन Post को भी जरुर पढ़ें-

PAN Card को Reprint कैसे करें (physical PAN card apply online)

Download lost pan card (खोया हुआ Pan Card बिना Mobile नंबर और Email id के कैसे download करे)

Check PAN Card Status

इस Article में हम आपको 4 method के द्वारा बतायेंगे की आप अपने PAN Card का Status कैसे check कर सकते हैं, तो आइये शुरू करते हैं:

Acknowledgement Number द्वारा

जब भी आप PAN Card के लिए apply करते हैं तो आपको एक Acknowledgement Number दिया जाता है जिसके द्वारा आप अपने PAN Card का Status check कर सकते हैं. इसके लिए आपको निचे दिए गये Steps को follow करना होगा.

  1. Go to Below link

    सबसे पहले आपको NSDL(National Securities Depository Limited) की official website के इस link में click करना है- https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html

  2. Track Your Pan Application Status

    आपको पहले Application type में PAN select करना है,
    और फिर Acknowledgement number में Acknowledgement number fill करना है.
    इसके बाद Captcha code fill करना है और फिर Submit में click कर देना है.
    Check PAN Card Status by Acknowledgement Number

  3. Show Status

    आपकी screen पर आपके PAN card का Status Show हो जाएगा.

Name & DOB के द्वारा PAN Card Status check करना

अगर आपके पास Acknowledgement number नहीं है तो आप अपने नाम और date of birth के द्वारा भी PAN Card का Status check कर सकते हैं. इसके लिए आपको निचे दिए गये Steps को follow करना होगा.

  1. Go to Below link

    सबसे पहले आपको NSDL(National Securities Depository Limited) की official website के इस link में click करना है- https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html_bkp24052013

  2. Enter details to Track your PAN Card Application status

    आपको पहले Application type में PAN select करना है,
    और फिर आपको अपना Last Name/Surname, First Name, Middle Name fill करना है.
    इसके बाद Date of Birth fill करना है और फिर Captcha fill करके Submit में click कर देना है.
    Name & DOB PAN Card Status check

  3. Show Status

    आपकी screen पर आपके PAN card का Status Show हो जाएगा.

UTI Website पर Coupon Number द्वारा

आप UTI Website पर जाकर Coupon Number के द्वारा भी PAN Card का Status check कर सकते हैं. इसके लिए आपको निचे दिए गये Steps को follow करना होगा.

  1. Go to Below link

    सबसे पहले आपको UTI Website में जाना है और फिर इस link में click करना है-
    https://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/#forward

  2. Track Your Pan Application Status

    आपको पहले Application का Coupon number fill करना है.
    अगर आप Coupon number भूल जाते है तो आप उसकी जगह PAN card number fill कर सकते हैं.
    इसके बाद Date of Birth fill करना है और फिर Submit में click कर देना है.
    UTI Website par Coupon Number ya pan number

  3. Show Status

    आपकी screen पर आपके PAN card का Status Show हो जाएगा.

e-filling Website में जाकर Name & DOB के द्वारा

आप e-filling की official Website में जाकर Name & DOB के द्वारा भी PAN Card का Status check कर सकते हैं. इसके लिए आपको निचे दिए गये Steps को follow करना होगा.

  1. Go to Below link

    सबसे पहले आपको e-filling की official website के इस link में click करना है- https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/VerifyYourPanDeatils.html?lang=eng

  2. Enter details

    अब आपको अपनी details fill करनी है जैसे PAN number, full name, date of birth.
    इसके बाद आपको status में आपको Individual fill करना हैं.
    और फिर Captcha fill करके Submit में click कर देना है.

  3. Show Status

    स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा “आपका PAN active है और details आपके PAN के database से मेल खा रही है”

Conclusion

आशा करती हु आज की Post Check PAN Card Status by PAN Number, Name, DOB and Coupon Number आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.

अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह PAN card से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

How to link PAN Card to Aadhar Card (जानें हिंदी में)

मोबाइल से pan card के लिए कैसे apply करे

Aadhar Card Online कैसे download करें

Aadhar enrollment id-What is aadhar enrollment id

virtual id-What is aadhar virtual id

पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular