Homeसरकारी सेवाएंAadhar CardAadhar Card में करें मोबाइल नंबर /Email Link या Update घर बैठे...

Aadhar Card में करें मोबाइल नंबर /Email Link या Update घर बैठे [2022]

नमस्कार दोस्तों , अगर आप 2022-2023 में अपने आधार कार्ड में अपना Mobile Number/ Email Id Register (Link) करना चाहते हैं , या फिर आप अपने आधार कार्ड में अपना नया Mobile Number या नया Email Id घर बैठे Update करवाना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं , क्यूंकि आजके इस Post/ विडियो के माध्यम से मैं आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर / ईमेल id लिंक/अपडेट करने का पूरा process बताने वाला हूँ ,जिससे आप घर बैठे अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर Register या अपडेट आसानी से कर सकते हैं . तो इस Post को अंत तक follow करें . Link Mobile Number to Aadhar Card Online Process :-

Aadhar Card Link With Mobile Number Process :-

दोस्तों सबसे पहले तो हम आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Update करने का पूरा Process समझ लेते हैं . दोस्तों आधार कार्ड बनाने, उसे अपडेट करने तथा आधार कार्ड के DataBase को सुरक्षित रखने की जो जिम्मेदारी हैं वो Unique Identification Authority of India (UIDAI) की हैं , और जैसा की आप जानते ही है की भारत देश कितना बड़ा हैं और हमारी जनसंख्या कितनी अधिक हैं तो इतनी सारी (130 CR +) जनसंख्या के आधार कार्ड बनाना , अपडेट करना , data मैनेज ,secure करना अपने आप में एक Challenging Task हैं .

तो UIDAI ने अपने काम को बाँट दिया हैं , जिसमे UIDAI ने कुछ जिम्मेदारी (Aadhar का काम) Bank को दे दी हैं , कुछ जिम्मेदारी आधार Center करते हैं और कुछ काम Post ऑफिस को दिया हुआ हैं ताकि आम जान को अपने आधार कार्ड से सम्बंधित काम करवाने केलिए आसानी होजये और दूर दराज (पहाड़ी) तक भी आधार से जुडी सुविधाए आम नागरिक तक पहुँच पाए .

इसी क्रम में अब Indian Post ने अपनी एक नई सेवा शुरू कर दी हैं जिसके तहत अब अगर आपको अपने पोस्ट ऑफिस से सम्बंधित कोई काम घर बैठे करवाना हो तो आप Indian Post Payment Bank (IPPB) की Doorstep सेवा का इस्तेम्मल कर सकते हैं , और घर बैठे आप इंडियन Post की ये सेवाए ले सकते हैं . और दोस्तों साथ ही साथ में अब अगर आपको अपने 0 से 5 साल के बच्चे का नया आधार कार्ड बनवाना हो या अपने आधार कार्ड में अपना नया मोबाइल नंबर /Email Link या Update करना हो तो आप IPPB सेवा से अपने घर में ही पोस्ट Office से कर्मचारी को बुलवा कर आसानी से Aadhar Card Me Mobile Number Jode सकते हैं .

Aadhar Card Link with Mobile Number Process Using IPPB – Aadhar Service

क्या हैं IPPB -Aadhar Service ?

IPPB-Aadhar service के तहत अब आप आधार Card से सम्बंधित 2 Services को अपने घर बैठे post ऑफिस से ले सकते हैं , जिसमे अगर आप इस service केलिए online आवेदन करते हैं तो फिर आपके घर पोस्ट ऑफिस से कोई कर्मचारी आयेंगे और आप उनसे अपने नीचे दिए ये 2 काम करवा सकते हो :-

1.) Child Aadhar Enrollment :-UIDAI Child (0-5 years) आधार कार्ड बनवाना .

2.) Aadhar Mobile / Email Linking / Change /Update :- आधार card में Mobile Number / Email Id Link करवाना या Change करवाना / Update करवाना .

IPPB Service से घर बैठे आधार में मोबाइल नंबर लिंक /अपडेट करने का Process Steps :-

Step 1.) सबसे पहले आपको Indian Post Office की Official Website के उस web पेज में जाना हैं जहाँ से आप घर बैठे आधार कार्ड की services को ले सकते हैं तो इस लिंक में click करें :- IPPB Aadhar Service Request पेज for Mobile Number Link/ Change /Update

Step 2.) फिर आपको अपना नाम , Address (जहाँ आप अभी रह रहे हैं और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी को जिस Address में बुलाना चाहते हैं ) भरना हैं .

Step 3.) फिर आपको अपने Postal Address का Pin Code भरना हैं .

Step 4.) फिर आपको अपने Working email Address और अपना चालू Mobile Number भरना हैं .

Step 5.) फिर आपको एक dropwown दिखेगा जिसमे से आपको IPPB-Aadhar Service को Select करना हैं .

Step 6.) फिर आपको UIDAI – Mobile / Email To Aadhar Linking / Update को select करना हैं और Request OTP को Select करना हैं . जैसा आप नीचे दिए फोटो में देख सकते हैं :-

Step7.) फिर आपके उपर दिए नंबर में एक otp आएगा आपने उसे enter करना हैं .

Step 8.) जैसे ही आप सही OTP डाल कर verify करते हैं तो फिर आपके आधार की request submit हो जाएगी और आपको अपना Service Request Number मिल जायेगा , और जैसे ही post office के कर्मचारी (Office से ) को आपकी request मिलती हैं और वो आपके काम केलिए उपलब्ध रहते हैं तो वो फिर आपके घर केलिए निकल पड़ेंगे और आपके आधार कार्ड में आपका working मोबाइल नंबर लिंक , रजिस्टर, अपडेट आपके घर में आकर की कर देंगे .

Step 9.) अगर आपके घर में post office से कोई कर्मचारी नहीं आया , या फिर आया और उसने आपके बच्चे के आधार enrollment का process शुरू कर दिया और आपको अपने बच्चे के बाल आधार कार्ड का status जानना है जी क्या हुआ या आपने अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Change करने का status जानना हैं तो आप इस लिंक में click करके अपनी request का status जान सकते हैं :- check Aadhar Card Status

Step 10.) आपकी आधार की request के जो कुछ development हुए होंगे वो आपको Track your Request वाले पेज में Comments के अन्दर देखने को मिलेंगे .

[2022] How to Link Mobile Number to Aadhar Card | आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट ऐसे करें घर बैठे

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Updated ना होने के नुक्सान :-

1.) बिना मोबाइल नंबर अपडेट किये आप अपने आधार कार्ड की e copy (eAadhar) को Download नहीं कर पाएंगे .

2.) बिना Updated मोबाइल नंबर के आप आधार server में login नहीं कर पाएंगे .

3.) आप अपना Address आधार कार्ड में खुद से बदल नहीं पाएंगे .

4.) आप अगर नया SIM लेने जाते हैं अपने आधार कार्ड से तो आप e kyc complete नहीं कर पाएंगे .

5.) आपका आधार कार्ड अभी तक कहाँ कहाँ इस्तेमाल हुआ है आप ये भी नहीं जान पाएंगे .

6.) आप अगर अपने आधार कार्ड से कोई सरकारी सुविधा लेना चाहते हैं तो आप ekyc नहीं कर पाएंगे .

7.) Digital Locker में अपने आधार नंबर से Login नहीं कर पाएंगे .

8.) आधार कार्ड का status Check नहीं कर पाएंगे .

9.) अपने आधार को आप बिना e kyc के कही भी लिंक नहीं कर पाएंगे .

10.) आप अपना ?

सुंदर सिंह मेहरा
सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular