HomeFacebook AppFacebook Profile पर Follow button कैसे add करे

Facebook Profile पर Follow button कैसे add करे

दोस्तों, अगर Facebook पर आप भी अपने followers को बढाना चाहते है, तो इसके लिए जरुरी है Facebook पर follow button, add करना. क्योंकि अगर आपकी face book की profile में follow का button ही नही दिखेगा, तो कोई आपको follow ही नही कर पायेगा. आज के इस Article में हम आपको “Facebook profile पर Follow button कैसे add करे”. इसके बारे में Step by Step बतायेंगे.

जैसा की आप ये तो जानते ही है की Facebook सबसे ज्यादा use किया जाने वाला Social media platform है, जहा पर आप अपने Friends और family member के साथ Online connect हो सकते है. और आप चाहे तो आप Audio और Video call भी कर सकते हैं. आप चाहे तो आप नये नये friends भी add कर सकते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते है की आप Instagram की तरह face book पर भी followers बना सकते है. बहुत से लोगों को ये तो पता होता है की Instagram में followers बना सकते है, लेकिन वो ये नही जानते है की face book पर भी followers बना सकते है.

हम आपको बता दे की Facebook पर follow का button आपको पहले से नही मिलता है इस button को आपको अपनी Facebook की profile में add करना पड़ता है. इस Article में हम आपको यही बतायेंगे की किस तरह से आप Facebook में follow button को add, activate या Enable कर सकते हैं.

Facebook Followers क्या है

आप में से बहुत से लोग ये जानते होंगें की followers क्या होते है, लेकिन बहुत से लोगों को इसके बारे में नही पता होता है. आप में से कई लोग तो यह भी सोच लेते है की जो आपके Facebook friends है वो ही आपके followers है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नही होता है. जब कोई आपको Friend request भेजता है और आप उसकी Friend request को accept कर लेते है, तो इसका मतलब आप दोनों एक दुसरे को follow करते है.

लेकिन followers में केवल एक person ही दुसरे person को follow करता है, लेकिन दुसरा person उसे follow back नही करता है. अगर दूसरा person भी उसे follow back कर देता है तो वो friends बन जाते है.

Example के लिए Facebook में आप 5000 से ज्यादा Friend नही बना सकते है, यानि की आपकी Friend list में केवल 5000 लोग ही add किये जा सकते है. लेकिन followers के लिए ऐसी कोई लिमिट नही है. और जब भी आप कोई post share करेंगे तो वो post आपके 5000 friends के साथ साथ आपके followers को भी show होगी.

Follow button को Enable कैसे करे(Mobile में)

नीचे दिए गये steps को ध्यानपूर्वक follow करना होगा तो आइये शुरु करते हैं.

  1. Open Facebook App

    सबसे पहले आपको Facebook app को open करना होगा. फिर आपको 3 line में click करना है.

  2. Setting & Privacy

    अब आपको नीचे की और scroll करना है और फिर Setting & Privacy में click करना है, फिर Setting में click कर दे.

  3. Public Post

    आप अब face book की setting में पहुच जायेंगे. Privacy option में आपको Public post करके एक option show होगा उस पर click कर दे.
    Facebook Profile Follow button

  4. Who can follow me

    यहाँ पर आपको Who can follow me करके एक option दिखेगा इसमें आपको जितने भी option दिखेंगे सबमें आपको public option को select कर देना है.

  5. Privacy Settings

    इसके बाद आपको back जाना है और फिर privacy settings में click करना है.
    privacy-setting

  6. Who can send you Friend Requests

    आपको अब Who can send you Friend Requests वाले option में click करना है और फिर Friends of friends को select कर लेना है.
    अब आप देखेंगे की आपकी profile में follow का button add हो गया है.
    Who can send you Friend Request

कैसे देखें follow button Enable है या नही

  1. Profile

    सबसे पहले आपको अपनी profile में click करना है और फिर 3 dot में click कर दे.

  2. View as

    इसके बाद आपको View as में click करना है.
    अब आपकी Profile लोगों को कैसे show होती है, ये आपको show हो जायेगा.
    view-as

आशा करती हु की आज की Post Facebook Profile पर Follow button कैसे add करे आपको समझ में आ गयी होगी. आपको ये post अच्छी लगी हो तो इस post को अपने friends को share करे. अगर आपको इस post से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इन Post को भी जरुर पढ़ें-

How to Delete Facebook Page in PC

How to schedule post on Facebook

Create a Facebook Page on Android Phone

Delete Facebook messages from both side at Once

block someone in messenger without blocking in Facebook

How to Delete WhatsApp Status

How to Delete WhatsApp Group

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular