HomeDriving LicenceLearning License Apply Online : बिना RTO Office जाए लर्निंग लाइसेंस कैसे...

Learning License Apply Online : बिना RTO Office जाए लर्निंग लाइसेंस कैसे बनाएं

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की बिना RTO Office जाए आप अपना लर्निंग लाइसेंस कैसे बनवा सकते हैं “Learning License Apply Online 2021 : बिना RTO Office जाए लर्निंग लाइसेंस कैसे बनाएं”

Driving license बनवाने से पहले Learning License बनवाना होता है. अगर आपके पास लर्निंग लाइसेंस नही है तो आप Driving लाइसेंस नही बनवा सकते हैं. आपका अगर लर्निंग लाइसेंस नही बना है तो अब आप बिना RTO Office जाए ही लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको document, photo और signature upload करने की भी जरुरत नहीं है. आप सिर्फ अपने Aadhar card की KYC के द्वारा अपना लर्निंग लाइसेंस घर बैठे ही बनवा सकते हैं.

आज की इस post में हम आपको RTO Office जाए बिना लर्निंग लाइसेंस बनाने की Complete process Step by Step बतायेंगे. ये Facility अभी कुछ ही States में शुरू हुई है. जैसे की बिहार, झारखण्ड, तो आइये शुरू करते हैं.

Learning License Apply Online

इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को ध्यान से follow करना होगा.

  1. Open Parivahan Website

    सबसे पहले आपको browser में Parivahan की official website को open करना है.
    या आप इस link में भी click कर सकते हैं- https://parivahan.gov.in/parivahan/

  2. Drivers/ Learners License

    इसके बाद आपको Drivers/ Learners License में click करना है.

  3. Select State Name

    अब आपको State Name select करना है.
    Select State Name

  4. Know whether this facility is available in your state

    अगर आपके State में ये Facility उपलब्ध है तो आपको यही से पता चल जायेगा.
    जिन State में बिना RTO Office जाए learner लाइसेंस बनवा सकते है उनमे केवल 6 Steps होंगे.
    और जिन State में ये फैसिलिटी available नही है, जिनमे आपको RTO Office जाना ही पड़ेगा उनमें आपको 7 step भी मिलेगा LL slot book करने का.
    इसके बाद आपको Continue में click करना है.
    Know whether this facility is available in your state

  5. Choose Category

    इसमें आपको Category choose करनी है.
    और फिर submit में click कर दें.

  6. Authentication with E-KYC

    इसमें आपको Applicant holds Aadhar number में click करना है और फिर submit में click कर दें.
    Authentication with E-KYC

  7. Aadhar number/ Virtual ID

    अगर आप Aadhar number देना चाहते है तो Aadhar number में click करें.
    और अगर आप Virtual ID देना चाहते है तो Virtual ID में click करे.
    फिर आपको Generate OTP में Click करना है.
    आपके registered mobile number पर OTP आएगा आपको वो OTP Enter OTP here में fill करना है.
    इसके बाद Terms को accept करेंगे और फिर Authenticate में click कर दें.
    Aadhar number/ Virtual ID

  8. Proceed

    आपकी सारी details अब Aadhar card से खुद ही fill हो जाएँगी फिर आपको Proceed में click करना है.

  9. Fill details

    अब आपको पहले अपना State choose करना है और फिर RTO office choose करना है.
    इसके बाद आपको अपनी सारी details fill करनी है.

  10. Choose vehicles

    नीचे की और scroll करने के बाद अगर आप 2 vehicles के लिए लर्निंग लाइसेंस बनवा रहे है तो 2 vehicles select करें और अगर आप 4 vehicles के लिए लर्निंग लाइसेंस बनवा रहे है तो 4 vehicles select करें.
    और अगर आप दोनों के लिए लर्निंग लाइसेंस बनवा रहे है तो दोनों select कर सकते हैं.
    Choose vehicles

  11. License Cancel

    अगर कभी आपका License Suspend या cancel किया गया है तो आप 1 option में click करेंगे otherwise नही करेंगे.
    क्या आपने ड्राइविंग की ट्रेनिग किसी school से ली है तो आप 2 option में tick करेंगे और फिर आपको school का नाम भी choose करना होगा.
    Declaration – अगर आपकी accidental death हो जाती है तो क्या आप चाहते है आपके organs को donate कर दिया जाए, तो 1 option में tick कर दीजिये वरना tick मत कीजिये.
    इसके बाद आपको Form 1 में click करना है.
    Learning Licence Apply Online 2021

  12. form1

    अब आपको form 1 को fill करना है. पहले ये form आपको प्रिंट करके fill करना होता था लेकिन अब आप ये form online ही fill कर सकते हैं.
    अब आपसे कुछ question पूछे जियेंगे जिन्हें आपको अपने according yes और no में answer कर देना है और फिर Submit में click कर देना है.
    और फिर OK में click करके Close में click कर देना है.
    bina rto jaye licence kaise banaye

  13. Application Refrence details

    इसके बाद आपकी screen पर एक pop-up आएगा जिसमे आपसे कहा जायेगा की आपकी application submit हो गयी है. फिर आपको OK में click करना है.

  14. Application form

    और फिर आपको Application form download कर सकते है आप चाहे तो Print भी कर सकते हैं.
    Print acknowledgement sleep – आपको अब यहाँ से acknowledgement sleep भी download या प्रिंट कर सकते हैं.
    और फिर आपको next में click करें.
    bina rto jaye licence kaise banaye

  15. FEE Payment

    अब आपको FEE की Payment करनी है जिसके लिए आपको Proceed पर click करना है.
    learner licence new rules

  16. Payments options

    आपको अब total fee show हो जाएगी.
    इसके बाद आपको fee पे करने का option choose करना है.
    fill captcha.
    Click Pay now.
    choose Payments options

  17. Terms & Conditions

    पहले आपको Agree Terms & Conditions में click करना है और फिर Proceed for Payment में click करना है.
    Terms & Conditions

  18. Payments Gateway

    अब आपको Payments Gateway में redirect कर दिया जायेगा.
    जिस भी Gateway के द्वारा आप payment करना चाहते है उसे select कर लें.
    और फिर Pay now में click कर दें.
    Payments Gateway

  19. Enter OTP

    अब आपके registered mobile number पर एक OTP आएगा जिसे आपको enter करना है और फिर submit में click कर देना है.
    इसके बाद आपका payment successfully हो जायेगा. इसमें आपको refresh नही करना है.

  20. Download Payment slip

    Payment की slip download करने के लिए आपको Click here for Print Receipt में click करना है.
    Download Payment slip

  21. fill captcha

    इसमें आपको payment slip choose करनी है और फिर captcha fill करके प्रिंट में click कर देना है.
    इसके बाद आपको next में click करना है.

  22. Date of Birth

    आपको अपनी Date of Birth select कर लेनी है और फिर Submit में click कर देना है.
    इसके बाद आपकी application finally submit हो जाएगी.

Conclusion

आशा करती हु आज की Post Learning License Apply Online : बिना RTO Office जाए लर्निंग लाइसेंस कैसे बनाएं आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.

अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

Schedule Tweets on Twitter (Tweets को कैसे Schedule करे Mobile)

How to Change Gmail password in mobile

How To Make QR Code Using Chrome Browser In Mobile

UPI Registration: How to Create UPI id in M-connect (Bank of Baroda)

Google Map पर 360 Degree Photo कैसे add करें

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

12 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular