HomeGoogle MapGoogle Map पर 360 Degree Photo कैसे add करें

Google Map पर 360 Degree Photo कैसे add करें

friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की Google Map पर आप 360 degree की photo को कैसे add कर सकते हैं “Google Map पर 360 Degree Photo कैसे add करें”

कभी कभी आपको Google map पर 360 degree वाली photo add करनी पडती है लेकिन आप नही जानते है की आप कैसे add कर सकते हैं तो आप बिल्कुल सही post पर आये है. इस post में हम आपके लिए इस परेशानी का हल लेकर आये हैं तो आइये शुरू करते है:

Add 360 Degree Photo on Google Map

इसके लिए आपको नीचे दिए गये steps को follow करना होगा.

  1. Install Google Street View

    सबसे पहले आपको play store में जाकर Google Street View को Install करके open कर लेना है.

  2. Allow permission

    इसके बाद आपसे कुछ permission मांगी जाएँगी जिन्हें आपको allow करना होगा.

  3. Camera icon

    इसके बाद आपको right bottom में एक camera का icon दिखेगा आपको उसमे click करना है.
    और फिर आपको Take Photo Spare में click करना है.
    360-Degree-Photo-Add-in-Google-map

  4. GPS location

    अब आपसे आपकी GPS location को open करने को कहा जायेगा आपको ok पर click करना है.

  5. Point the camera at the dot

    आपको अब Yellow color वाले dot को circle के अन्दर लाकर 360degree की photo capture कर लेनी है.
    इसके बाद आपको सही के icon में click कर देना है.
    Point the camera at the dot

  6. Ready to Publish

    आपकी photo अब Publish होने के लिए ready हो चुकी है.
    अब आपको एक बार photo में click करना है और फिर Upload वाले icon में click करने के बाद Upload anyway में click कर देना है.
    Add 360 Degree Photo in Google Map

  7. Publish

    इसके बाद आपको पब्लिश में click कर देना है.
    publish-360-degree-image

Conclusion

आशा करती हु आज की Post Google Map पर 360 Degree Photo कैसे add करें आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.

अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह Google Map से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

Buy Best Hosting for WordPress Blog / Website ऐसे खरीदें और पाए फ्री Domain & SSL

make Window 10 Bootable Pendrive?

How many devices are connected to my Hotspot

How to Delete Gmail/Google Account in Android

OTT Platform क्या है , यह कैसे काम करता है

How to Disable Automatic Updates on Windows 10

How to delete Quora account permanently

What is Computer and how it works

What is RAM (Random access memory) and their types in details

UPS (Uninterruptible Power Supply) और कंप्यूटर में इसका क्या महत्व है

एक Computer से दुसरे कंप्यूटर को Operate कैसे करें ? | Remotely Access PC From Another PC

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular