HomeAmazonHow to LogOut from Amazon app ये हैं तरीका

How to LogOut from Amazon app ये हैं तरीका

क्या, आप अपने मोबाइल में Amazon App से अपने Account को Logout करना चाहते हैं , और आपको Amazon App में से अपने Account को Logout करने का कोई Option नहीं मिलता ? तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं . क्यूंकि आजके इस पोस्ट / Video के माध्यम से मैं आपको एक Technical तरीका बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करते हुए बिना अपने account को Deregister किये या बिना अपने मोबाइल से Amazon app को Delete किये भी , आप अपने Amazon account को app से logout कर सकते हैं , तो आप पोस्ट को last तक follow करें :-

amazon क्योँ नहीं देता logout करने का option :-

दोस्तों , कोई भी business अपने business को बढाने में लगा रहता हैं ताकि वो तरक्की कर पाए , इसी तर्ज में amazon एक eCommerce website / app है जिसका business Sales पर आधारित हैं , और अगर आप (customer) amazon app से logout करते हैं तो ज्यादा chances हैं की आप अगले कुछ समय तक अपने amazon account से shopping नहीं करेंगे , जिस से amazon को नुक्सान होसकता हैं . तो क्योँ कोई business चाहेगा की उसकी सेल्स ना हो , इसीलिए amazon , instagram app , etc आपको in app logout करने का option नहीं देते , भले ही आप app को close कर दे , लकिन आपका session उसमे active ही रहेगा ताकि जब आप app खोले तो shopping दोबारा से करना सुरु कर दें (बिना दोबारा login किये).

क्यूंकि amazon app in app logout का option नहीं देता हो हम Administrative tools का इस्तेमाल करते हुए अपने Session को किल करेंगे और अपना login id , password और data app से delete करेंगे ताकि app हमारे account को login ना कर सके .

  1. First you need to open setting in your mobile phone

    setting app को खोलते हुए आपको अपने मोबाइल में app Management को खोलना हैं जहाँ से आप सभी apps को मैनेज करते हैं .

  2. Now you need to select Amazon App from app list

    फिर आपको amazon app को select करना हैं

  3. Now You Need To Select Clear Cash Option

    अब आपको amazon app के द्वारा save किया गया cash data Clear (delete) करना होगा . और आपका id और password मोबाइल app से delete होजाना चाहए (नोट:- delete सिर्फ आपके फ़ोन से होगा , आप जब चाहे दोबारा id और password डाल कर login कर सकते हैं ) auto logout होजओगे.

  4. If you are still login ? Then Select Clear (Delete) Data

    अब आपको amazon app के द्वारा save किया गया data Clear (delete) करना होगा . और आपका id और password मोबाइल app से delete होजायेगा और आप auto logout होजओगे

How to sign out of amazon app on android phone Video

सुंदर सिंह मेहरा
सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular