Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Windows 10 से password को remove कर सकते हैं “Password Remove: Window 10 में password कैसे remove करें”
क्या आप जानते है की windows 10 से आप password को कैसे remove कर सकते है? अगर आप नही जानते है तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नही है, आज के इस article में हम आपको यही बताने वाले है, तो आइये शुरू करते हैं.
इन post को भी जरुर पढ़ें
Snap assist: How to use Snap Assist in Window 10
desktop icons missing: windows 10 में desktop icon missing
Remove Password in Window 10
इसके लिए आपको नीचे दिए गये steps को follow करना होगा.
- Open Settings
सबसे पहले आपको अपने computer की Settings को open करना है.
- Accounts
इसके बाद आपको Accounts option में click करना है.
- Change Password
पहले Left Side में Sign-in options में click करें,
इसके बाद आपको Password में click करने के बाद Change में click करें. - Current password
Current password में आपको अपना आजकल का password enter करना है.
और फिर next में click कर देना है. - Remove password
जैसे ही आप next में Click करेंगे आपको 3 Option मिलेंगे New Password, confirm Password और Password hint.
इसमें से आपको New Password और confirm Password को blank छोड़ देना है और Password hint में आपको no password fill कर देना है और फिर आपको Next में Click कर देना है. - Finish
इसके बाद आपको finish में click कर देना है.
finish में click करने के कुछ ही seconds में आपका password remove हो जायेगा.
Conclusion
आशा करती हु आज की Post Remove Password: Window 10 में password कैसे remove करें आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.
अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह Windows 10 से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.
इन Post को भी जरुर पढ़ें
Download apps in Windows 10: windows app store/Microsoft app store for windows 10
Window 10 screenshot | windows 10 में screenshot कैसे लें
Add Password Window 10: Window 10 में Password कैसे लगायें
Window Defender Disable: Windows defender को window 10 में कैसे Disable/Off करें
media player : windows 10 media player not working how to fix it