HomeWindow10Add Password Window 10: Window 10 में Password कैसे लगायें

Add Password Window 10: Window 10 में Password कैसे लगायें

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Window 10 में password set कर सकते हैं “Add Password Window 10: Window 10 में Password कैसे लगायें”

जब आप नया नया Computer या लैपटॉप लेते है तो आपको नही पता होता है की आप अपने computer में password कैसे लगा सकते हैं. क्योंकि अगर आप अपने computer में password नही लगायेंगे तो कोई भी आपके computer को open कर सकता है. या आपके computer में save files को कोई भी open या delete कर सकता है. तो आज की इस post में हम आपको यही बतायेंगे की कैसे आप Window 10 में password को कैसे Set, change या add कर सकते हैं, तो आइये शुरु करते है:

इन post को भी जरुर पढ़ें- 

How to protect folder with password in windows 10

Window Defender Disable: Windows defender को window 10 में कैसे Disable/Off करें

Add Password in Window 10

इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना होगा

  1. Open Setting

    सबसे पहले आपको Setting को open करना है.

  2. Accounts

    इसके बाद आपको Accounts option में click करना है.
    Add Password Window 10

  3. Sign in

    Left Side में Sign-in option में click करना है.
    How To Set Password On Windows 10

  4. Password

    इसके बाद आपको Password में click करना है.

  5. Add

    अगर आप पहली बार password add कर रहे है तो आपको Add करके option मिलेगा otherwise आपको change करके एक option मिलेगा आपको उसमे click कर देना है.

  6. Create a Password

    अब आपको New Password में जो आप password लगाना चाहते है वो enter करना है.
    Confirm password में फिर से वही password enter करना है.
    अब आपको Password hint में कुछ भी hint दे देना है.
    और फिर इसके बाद आपको next में click कर देना है.
    lock screen on windows 10

  7. Set password

    इसके बाद आपको finish में click करना है और फिर आपका password add हो जायेगा.
    Laptop me password kaise dale | set password windows 10 laptop | computer me password kaise lagaye

Conclusion

आशा करती हु आज की Post Add Password Window 10: Window 10 में Password कैसे लगायें आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.

अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह Window 10 से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

Create QR Code for any Website using Google Chrome

How to update google chrome browser

How To Type Rupee Symbol In Keyboard (Indian Rupee Symbol)

What is Advertising (जानें हिंदी में पूरी जानकारी)

How to schedule post on Facebook

Create a Facebook Page on Android Phone

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular