HomeWhatsAppHow to download WhatsApp status (जानें हिंदी में)

How to download WhatsApp status (जानें हिंदी में)

Friends आज की इस post में हम आपको ये बतायेंगे की कैसे आप WhatsApp के Status को download कर सकते हैं “How to download WhatsApp status”

आप लोग ये तो जानते ही होंगे की WhatsApp सबसे ज्यादा use की जाने वाली Social media application है. आपने WhatsApp के Status feature का use किया होगा. WhatsApp में Status एक बहुत ही अच्छा feature है. जब आप WhatsApp में किसी के भी Status देखते है. उनमे से कोई ना कोई status तो ऐसा होता होगा जो आपको अच्छा लगता होगा और आप उस Status को Download करना चाहते है. तो आपको इसके लिए परेशान होने की कोई जरुरत नही हैं.

अगर आप किसी का WhatsApp Status Download करना चाहते है फिर चाहे वो image हो या Video कैसे Download कर सकते है. आप लोगो को WhatsApp Status Download करने के लिए किसी भी Application की जरूरत नही होती है. जब कोई Content आपके Phone में Download होता है तभी आप उस Content को देख पाते है. आप जिस भी Status को Download करना चाहते है पहले आपको उस Status को पूरा देखना होता है तभी उसकी File Save होती है.

WhatsApp Status Video & Photo Download Without Any App

जिस भी Status को आप download करना चाहते है use पहले देख ले और इसके बाद नीचे दिए गये Steps को follow करे.

  1. Open File manager

    सबसे पहले आपको अपने Phone में File Manager Open कर लेना है.

  2. Internal Storage

    इसके बाद आपको अपने Phone की Internal Storage में जाना है.

  3. WhatsApp folder

    अब आपको नीचे की और scroll करना है और फिर WhatsApp करके आपको एक folder show होगा. उसमे click करना है.
    download WhatsApp status

  4. Media

    इसमें आपको 3 folder देखेंगे जिसमे से आपको Media वाले folder में click करना है.
    WhatsApp Status Video & Photo Download

  5. Menu bar

    आपको अब menu bar(3 dot) में click करना है. और फिर Show hidden files में click करना है.

  6. Statuses

    जैसे ही आप Show hidden files में click करेंगे उसके बाद आपको Statuses करके एक folder show हो जायेगा. उसमे click करना है.

  7. Copy Status

    जिस भी Status को आप copy करना चाहते है उसे tick करे.
    More के option में click करने के बाद copy में click कर देना है.
    WhatsApp Status Video & Photo Download Without Any App

  8. Paste Status

    आप इस Status को जहा भी Status को Paste करना चाहते है उस folder में Paste कर दें.
    और फिर वो Status save हो जायेगा.

आशा करती हु की आज की Post How to download WhatsApp status आपको समझ में आ गयी होगी. अगर आपको इस post से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इन Post को भी जरुर पढ़ें-

How to Delete WhatsApp Status

How to Delete WhatsApp Group?

E-Voter Id Card Online Download Step by Step Process|

Download Digital Voter id Card Online? 

मतदान दिवस(25 जनवरी) को लांच होगा Digital Voter card |

change Photo in Voter Id Card in Hindi?

प्लास्टिक आधार कार्ड (आधार पीवीसी) कैसे बनवाये?

Check Name in Voter List in Hindi?

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular