HomePhonepeRemove Bank account from PhonePe : PhonePe से bank account remove करें...

Remove Bank account from PhonePe : PhonePe से bank account remove करें (आसानी से)

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की अगर आपके PhonePe app में एक से ज्यादा account है और आप चाहते है की आप Extra account को delete कर दें तो आप कैसे कर सकते हैं “Remove Bank account from PhonePe : PhonePe से bank account remove करें (आसानी से)”

कभी कभी आपको किसी भी वजह से PhonePe account को delete करना पड़ सकता है ऐसे में आप चाहते है की PhonePe को delete करने से पहले PhonePe से bank account को delete कर दें. लेकिन आप नहीं जानते है की कैसे आप PhonePe से bank account delete कर सकते है.

आज के इस Article में हम आपके लिए इस Problem का Solution लेकर आये हैं जिसके लिए आपको इस Article में अंत तक बने रहना है, तो आइये शुरू करते हैं:

इन post को भी पढ़ें-

How to remove bank account from mobikwik

Cancel Netflix Membership |How to remove bank account from Netflix

How to Remove Bank Account From Google Pay?

Remove Bank account from PhonePe-

  1. Open PhonePe app

    सबसे पहले आपको PhonePe app को open करना है.

  2. My Money

    इसके बाद आपको My Money के option में click करना है.
    Remove Bank account from Phone Pay

  3. Bank accounts

    अब आपको Payments methods के अन्दर Bank accounts में click करना है.

  4. Select Bank

    जिस भी Bank account को आप remove करना चाहते है उसे choose कर लें.
    how to delete bank account from phonepe

  5. Unlink Bank account

    अब आपको Unlink bank account में click करना है.
    इसके बाद आपके सामने एक pop-up आएगा आपको उसमे फिर से Unlink में click कर देना है.
    आपका Bank account PhonePe से Unlink हो जायेगा.
    Delete Bank Account from Phonepe

Conclusion

आशा करती हु आज की Post Remove Bank account from PhonePe : PhonePe से bank account remove करें (आसानी से) आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.

अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह PhonePe से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

Schedule Tweets on Twitter (Tweets को कैसे Schedule करे Mobile)

How to Change Gmail password in mobile

How To Make QR Code Using Chrome Browser In Mobile

UPI Registration: How to Create UPI id in M-connect (Bank of Baroda)

Google Map पर 360 Degree Photo कैसे add करें

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular