Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप किसी भी मोबाइल में Alarm set कर सकते हैं. “Mobile Alarm: किसी भी Mobile में Alarm कैसे लगाएं”
कभी कभी हमे किसी function, program आदि में जाने के लिए सुबह जल्दी उठना होता है इसलिए बहुत से लोग जल्दी उठने के लिए alarm clock का इस्तेमाल करते है. Technology में लगातार बदलाब होता जा रहा है पहले जिस काम को करने के लिए हमे बहुत समय लग जाता था आज वो सारे काम हम mobile के द्वारा बहुत ही कम समय मे कर सकते है.
mobile के द्वारा आजकल हर काम संभव है जैसे money transfer, Online Recharge, Online bill payment. इसी तरह आप mobile में alarm लगाकर mobile का और बेहतर use कर सकते हैं.
Alarm के लिए ज्यादातर लोग अपने mobile का use करते हैं. कुछ लोगों को मोबाइल में Alarm लगाने का तरीका नहीं पता होता है, इसलिए उन्हें घर में किसी की मदद लेनी पड़ती है या फिर हमेशा उस Alarm का ही repeat करना पड़ता है. आज हम आपके इस काम को easy करने के लिए ये post लेकर आये हैं जिसमे हम आपको बतायेंगे की आप phone में alarm कैसे लगा सकते हैं.
अगर आप भी अपने फोन में Alarm लगाने का तरीका नहीं जानते हैं तो आप इस article को पढ़ कर अपने mobile में Alarm लगा सकते हैं. आइए सीखते हैं:
Redmi (mi) mobile me alarm
Table of Contents
- Open Clock app
सबसे पहले आपको Clock app को open करना है.
- Add alarm
इसके बाद आपको Plus के icon में click करना है.
- Time Set
अब आप जिस time का Alarm set करना चाहते है उस time को set कर ले.
- Ringtone
इसमें जाकर आप अपनी मनपसंद ringtone भी add कर सकते हैं.
- Repeat
Repeat में जाकर आप उस alarm को जैसे चाहे वैसे Repeat कर सकते है.
- Vibrate when alarm sounds
Vibrate when alarm sounds- अगर आप चाहते है की जब आपका alarm बजे तो phone vibrate हो, तो इसमें click कर दें.
Delete after goes off- इसका मतलब है alarm off होने के बाद delete करें, तो अगर आप चाहते है तो इसे on कर दें. - Label
इसके बाद आपको सही के icon में click कर देना है.
Oppo phone me alarm
- Open Clock app
सबसे पहले आपको Clock app को open करना है.
- Add alarm
इसके बाद आपको Plus के icon में click करना है.
- Time Set
अब आप जिस time का Alarm set करना चाहते है उस time को select कर ले.
- Label
इसमें आप जिस Subject के लिए Alarm रख रहे है वो नाम लिख सकते है.
जैसे आप पड़ने के लिए alarm लगा रहे है तो आप Study नाम रख सकते हैं. - Repeat
Repeat में जाकर आप उस alarm को जैसे चाहे वैसे Repeat कर सकते है.
- Ringtone
इसमें जाकर आप अपनी मनपसंद ringtone भी add कर सकते हैं.
- Snooze time
Vibrate- अगर आप चाहते है की आपका alarm जब बजे तब phone vibrate भी हो तो इसे on कर दें.
Snooze time में आप ये select कर सकते है की आपका जो alarm बजे वो कितने कितने time में repeat हो.
इसके बाद आपको save पर click कर देना है.
Realme mobile me alarm
- Open Clock app
सबसे पहले आपको Clock app को open करना है.
- Add alarm
इसके बाद आपको Plus के icon में click करना है.
- Time Set
अब आप जिस time का Alarm set करना चाहते है उस time को select कर ले.
- Ring Once
Alarm name- इसमें आप alarm का नाम रख सकते है.
Ringtone- इसमें जाकर आप अपनी मनपसंद ringtone भी add कर सकते हैं.
Vibrate- अगर आप चाहते है Vibrate हो तो Vibrate में click कर दें.
Snooze- Snooze में आप ये select कर सकते है की आपका जो alarm बजे वो कितने कितने time में repeat हो. - Custom
Custom में जाकर आप alarm को repeat भी कर सकते हैं.
Repeat- Repeat में जाकर आप उस alarm को जैसे चाहे वैसे Repeat कर सकते है.
इसके बाद आपको Save में click कर देना है.
Samsung phone me alarm
- Open Clock app
सबसे पहले आपको Clock app को open करना है.
- Add alarm
इसके बाद आपको Plus के icon में click करना है.
- Time Set
अब आप जिस time का Alarm set करना चाहते है उस time को select कर ले.
- Alarm name
इसमें आप alarm का नाम रख सकते है.
- Alarm Sound
Alarm Sound को on कर दीजिये, अगर आप इसे off रखते है तो आपको alarm नही बजेगा.
Vibration- अगर आप चाहते है जब alarm बजे तो phone Vibrate भी हो तो Vibration में click कर दें.
Snooze- Snooze में आप ये select कर सकते है की आपका जो alarm बजे वो कितने कितने time में repeat हो.
इसके बाद आपको Save में click कर देना है.
Vivo mobile me alarm
- Open Clock app
सबसे पहले आपको Clock app को open करना है.
- Add alarm
इसके बाद आपको Plus के icon में click करना है.
- Time Set
अब आप जिस time का Alarm set करना चाहते है उस time को select कर ले.
- Repeat
Repeat में जाकर आप उस alarm को जैसे चाहे वैसे Repeat कर सकते है.
- Alert mode
इसमें जाकर आप चाहते है की आपका जब alarm बजे तो कैसे बजे वो select कर लें.
अगर आप चाहते है Ring बजे तो Ring में click कर दें, और आप चाहते है की Ring & Vibrate दोनों हो तो Ring & Vibrate में click करें.
और अगर आप चाहते है Vibrate हो तो Vibrate में click कर दें. - Ringtone
इसमें जाकर आप अपनी मनपसंद ringtone भी add कर सकते हैं.
- Snooze time
Snooze time में आप ये select कर सकते है की आपका जो alarm बजे वो कितने कितने time में repeat हो.
- Label
इसमें आप जिस Subject के लिए Alarm रख रहे है वो नाम लिख सकते है.
जैसे आप पड़ने के लिए alarm लगा रहे है तो आप Study नाम रख सकते हैं.
इसके बाद आपको done पर click कर देना है.
Conclusion
आशा करती हु आज की Post Mobile Alarm: किसी भी Mobile में Alarm कैसे लगाएं आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.
अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह Phone से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.
इन Post को भी जरुर पढ़ें
Schedule Tweets on Twitter (Tweets को कैसे Schedule करे Mobile)
How to Change Gmail password in mobile
How To Make QR Code Using Chrome Browser In Mobile
UPI Registration: How to Create UPI id in M-connect (Bank of Baroda)
Salma
Salma audio jo
Doggo