HomeAndroid App TutorialsHow to Increase RAM in Android (No Root)

How to Increase RAM in Android (No Root)

क्या, आप अपने Android Device (Mobile / Tab) की RAM (Random Access Memory) को बिना अपने Device को Root किए और बिना कोई Hardware लगाये बढ़ाना चाहते हैं ?, अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं .

क्यूंकि आजके इस लेख /विडियो के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा की आप अपने मोबाइल फ़ोन में RAM को Expand यानि की Increase कैसे कर सकते हैं (without rooting), तो इस लेख को अंत तक पढ़ें :-

Android Mobile में RAM को बढ़ाने (Increase) के फायदे :-

1.) अगर आपकी Physical Ram Overloaded होजाती हैं , और आपके गेम या process अटक अटक कर चलते हैं (Ram की कमी की वजह से), तो आपको इस प्रकार की समस्या से निजत मिल सकता हैं .

2.) Multi Tasking करते समय एक app से दुसरे में switch करने में Lag होता हैं तो वो भी सही होसकता हैं .

3.) Heavy Use में ज्यादा Ram हमेशा कामगार होसकती हैं .

4.) बड़े गेम/App को लोड होने और चलने में कम समय लगता हैं .

Android Mobile में RAM को बढ़ाने (Increase) के नुक्सान :-

1.) RAM को Expand करने से आपके Android Device की Internal Storage (3 to 7gb) तक Virtual Ram को मिल जाएगी .

2.) और आपके इंटरनल Storage से इंतना space कम होजायेगा .

3.) अगर आपके Android में Internal स्टोरेज कम है तो आप इसे ना करें .

Steps to increase ram in android :-

Time needed: 1 minute

 Increase ram in android without rooting your device

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Settings app को खोलना हैं

    और फिर आपको About Device के Option को Select करना है , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
    Expand Ram On Android

  2. फिर आपको आपके Mobile के Hardware के बारे में पता चलेगा की आपके Mobile में कौनसा Hardware लगा हैं

    और आपको RAM का Option मिलेगा आपने उसको Select करना हैं जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
    increase ram on mobile

  3. जैसे ही आप RAM Option को select करेंगे फिर आपके पास Increase RAM या Expand RAM का Option आएगा आप उसको select कर ले

    और फिर जैसे ही आप Expand RAM के Radio Button को On करेंगे तो आपके पास RAM को बढ़ने के Option आजयेगे जिसमे आपको select करना होगा की आप अपने SSD से कितना Space Virtual RAM केलिए Reserve करना चाहते हैं , तो आप अपने हिसाब से select कर लें . जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया हैं :-
    नोट :- जितना space आप Virtual Ram को देंगे उतना Space आपके SSD (Total Internal Space) से कम होजायेगा .
    increase ram on mobile

  4. बस अब आपका RAM बढ़ जायेगा और आपको RAM की कमी की वजह से होने वाला LAG कम होजायेगा और आपका मोबाइल fast होजायेगा .

    ज्यादा जानकारी (Demo) केलिए नीचे दिए विडियो को देखें , और आपका काम बना तो नीचे कमेंट करके जरूर बताये .

How to Increase RAM on Android Phone | Mobile Ki RAM Kaise Badhaye | मोबाइल की रैम कैसे बढ़ाए फ्री Step By Step Video :-

सुंदर सिंह मेहरा
सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular