HomeInternet How ToHow to Backup Snapchat Photos(Camera Roll On Snapchat)

How to Backup Snapchat Photos(Camera Roll On Snapchat)

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Snapchat की photo का backup ले सकते है. “How to Backup Snapchat Photos

Saving Your Snapchat Memories

आप लोग ये तो जानते ही होंगें की आजकल Internet का use कितना ज्यादा किया जा रहा है. आजकल बहुत से ऐसे app बनाये गये है जिसमें आप अपनी अच्छी अच्छी memories को Capture कर सकते है. यानि की आप उन app की help से बहुत से अलग अलग filters का use करके अपनी अलग अलग picture click कर सकते है. इसी तरह का एक app Snapchat भी है. आप में से कई लोगों ने तो इस app का इस्तेमाल भी किया होगा और कई लोग इस app के बारे में कुछ जानते भी नही होंगें.

अब जब आप Snapchat app का use करते है तो जाहिर सी बात है आपने उसमें Picture जरुर click की होंगी. ऐसे में कभी आपके किसी छोटे भाई ने आपका phone use किया हो उससे गलती से आपकी picture delete हो गयी हो, या फिर आपसे ही कोई Picture delete हो गयी हो और अब आप उन picture को दुबारा पाना चाहते है लेकिन आपको नही पता की आप कैसे उन picture को वापस लाये. तो आज की इस post में हम आपको यही बतायेंगे की कैसे आप Snapchat से delete की हुई Picture का Backup ले सकते हैं.

Backup Snapchat photos

अगर आप की Picture किसी भी reason से Snapchat से delete हो गयी है तो आप नीचे दिए गये Steps को follow करके Snapchat photos का backup ले सकते है तो आइये शुरु करते हैं-

  1. Open Snapchat app

    सबसे पहले आपको Snapchat app को Open करना है.

  2. Profile

    अब आपको top left corner में आपकी profile show होगी. उसमे click करना है.

  3. Setting

    इसके बाद आपको right side में Setting करके एक option दिखेगा आपको उसमे click करना है.

  4. My data

    आपको अब नीचे की और scroll करना है और फिर My data वाले option में click करना है.
    how to backup snapchat photos

  5. Please Re-enter Your Password

    आपसे अब आपका Snapchat का password re-enter करने को कहा जायेगा. password re-enter करने के बाद आपको Continue में click करना है.
    how to backup snapchat memories

  6. Submit request

    आपके सामने अब My data करके एक page open होगा जिसमे आपको पहले नीचे को scroll करना है और फिर Submit Request में click करना है.
    How To Backup Snapchat Account

  7. We Received Your Request

    जैसे ही आप Submit request में click करेंगें उसके तुरंत बाद आपको Team Snapchat की तरह से एक message आएगा We Received Your Request करके. और फिर जब आपका data download करने के लिए ready हो जायेगा आपने जिस Email को Snapchat में verify किया है.
    कुछ time बाद आपकी उस Email में message आ जायेगा.

  8. Open Email

    अब आपको अपनी वो Email open करनी है जिसको आपने snapchat में verify किया है. और अब आपको Snapchat की team से एक message आएगा जहा आपको click here में click करना है.
    और फिर आपका data Gallery में save हो जायेगा.
    How To Backup Your Camera Roll On Snapchat

आशा करती हु की आज की Post How to Backup Snapchat Photos आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Snapchat से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

OTT Platform क्या है , यह कैसे काम करता है|

Social Media & OTT Platforms New Rules & Guidelines

Disable Automatic Updates on Windows 10

How to delete Quora account permanently

How to Delete WhatsApp Group?

delete snapchat account permanently?

How to create Snapchat account online?

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

18 COMMENTS

  1. स्नैपचैट के कैमरारोल का डिलीट की गई तस्वीरें वापस नहीं आ रही हैं। मेने ये सब स्टेप इस्तेमाल किया फिर भी

    जवाब

  2. Clik Kiya par site open nahi ho rahi hai or snap I’d mein bhi file ready ho gai hai to bhi open nahi ho rahi hai aabh mein kya karu

  3. Nhi hua kuch bhi sb kuch kra jho jho apne bola bar bar ye likha Aa rha h 👉You, ve requested your data the maximum number of times today please try again tomorrow

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular