HomeMake Money From AndroidVloging क्या होता है ? प्रकार, उद्धरण सहित जाने (इस से पैसे...

Vloging क्या होता है ? प्रकार, उद्धरण सहित जाने (इस से पैसे कैसे कमाते है )

क्या , आप एक Student हैं ? , Educated बेरोजगार है ? Mobile / Computer चलाना जानते है और एक रोजगार या profession की तलाश में है ? और internet के जरये पैसा कमाना चाहते हैं ? और कही से किसी ने आपको Blogging या Vlogging के बारे में बताया या आप इसके बारे में जानने केलिए उत्सुक है की ये क्या है ? , कैसे काम करता है इस से पैसे कैसे कमाए जाते हैं >

तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं , क्यूंकि आजके इस लेख के माध्यम से मैं आपको सरल भाषा में आसानी से समझा दूंगा की Blogging / Vlogging क्या होता है , ताकि अगर आप इस profession को अपनाना चाहे तो आपको पता हो की ये क्या है और आप इस से घर बैठे पैसा कमा सके .

Vloging क्या है ? (Vlogging Meaning in Hindi) व्लॉग मीनिंग:-

तो सबसे पहले इसको संधि विच्छेद करके समझते है जिस से आसानी से समझ आजायेगा Vloging क्या है :-

Vloging = V (Video) + log (A log is an official written (दर्ज) account of what happens each day). (संग्रहालय) + ing (करना बनाना )

विस्तार से समझते हैं :-

V = जैसा की आपने जाना की Vloging में V का सीधा सीधा मतलब है विडियो से है .

Log = log का मतलब होता है इक्कठा करना .

Ing = ing का मतलब करना .

तो अगर हम इन तेनो शब्दों को मिला देते है तो ये होजाता है Vloging . इसका मतलब है की समय समय पर विडियो बनाना (रोज या कभी कभी) और उसे Public को दिखाना . तो मोटा मोटी तो आप समझ गए हैं की Vloging का मतलब विडियो बनाना होता है , चलो अब इसके प्रकार से और अच्छे से समझते हैं :-

Types of Vloging :-

1.) Daily Personal & Lifestyle Vloging :-

अगर आप Daily Personal lifestyle vlog बनाते है तो इसमें आपको अपनी डेली की lifestyle share करनी होती है जैसे :- आप कब उठे , आपने नसते में क्या खाया , आपका आजका plan क्या है , आप आज कहाँ जायेंगे , क्या काम करेंगे , किस से मिलेंगे , क्योँ मिलेंगे , क्या पहनेंगे , किस गाड़ी में जायेंगे , इत्यादि .

मतलब आपको अपनी audience (विडियो देखने वाले) को अपने बारे में जो जो आप share करना चाहे वो बता सकते हैं ताकि आपका उनसे connect बने और वो रोज आपके विडियो के देखें और जाने की आपकी लाइफ में क्या चल रहा है .

नोट:- इस प्रकार की vloging से Vloger (विडियो बनाने वाला) का अपनी audience से अच्छे से connect कर लेता है और उसकी ग्रोथ जल्दी जल्दी होती है , क्यूंकि इंसान की ये परवर्ती होती है की वो अपनी लाइफ से ज्यादा दुरे की लाइफ में रूचि रखता है और जानना चाहता है की उसकी लाइफ में क्या चहल रहा है .

Daily Personal & Lifestyle Vloging के फायदे :-

a.) Content (विडियो) के बारे में ज्यादा कुछ सोचना नहीं पड़ता है की क्या करना है और क्या नहीं .

b.) Less Resources में विडियो बन जाता है सिर्फ एक Mobile / कैमरा और edit करने केलिए मोबाइल या Laprop /Pc or Video Editing Software चाहए होता है बस.

c.) Audience Connect (जुड़ाव / लगाव) अच्छा होजाता है और विडियो views भर-भर कर मिलते है और समय के साथ बढ़ते रहते हैं .

d.) One Man Army यानि की एक ही इंसान इस Business / Profession को (Startingमें) सम्भाल सकता है.

e.) Fan Following बढ़ जाती है , जिस से फेम मिलता है और आप समय से लोकप्रिय होजाते हैं .

f.) Daily Video बनाने से कमाई भी अच्छी होजाती है .

g.) lifestyle से सम्बंधित Products / services के sponsorship मिल जाती है जिस से कमाई में इजाफा होजाता है .

Daily Personal & Lifestyle Vloging के नुक्सान:-

a.) अपनी personal लाइफ लोगो के साथ share करनी होती है .

b.) अगर आप famous होजाते है तो आपको fan (अच्छे / बुरे) चलते रास्ते पर पकड़ कर Selfie लेने लग जाते है जिस से आपके कीमती समय का नुक्सान होता है .

c.) अगर आप अपने fan को बीच रास्ते में समय ना दे , selfie ना ले तो वो फिर आपसे hate करने लगते हैं (कुछ बुरी परवर्ती के लोग).

d.) Security risk बढ़ जाता है और security में खर्चा करना होता है (स्थिति के हिसाब से).

e.) लोग आपके फेमिली member को भी जाने लगते है और उन्हें भी कभी कभी Stoking का सामना करना पड़ सकता है .

f.) अगर लोगो को आपके content की आदत पड़ जाये , और आप कुछ दिन Rest (Brake) करना चाहते है या अपने किसी very personal काम पर जाते है और विडियो नहीं डाल पाते हैं तो लोग social media में अफवाहे भी उड़ने लगते हैं .

g.) आपके नाम से fake चैनल / short चैनल खुल जाते है और आपके content का अँधा धुंद इस्तेमाल होता है .

2.) Moto / Cycle Vloging :-

Moto Vloging में आपके पास एक Bike / Scoty /Cycle / Moter Vachel होना चाहए जिस से आप कही घूमने जाये तो आपको bike में जाना होता है और आपको अपने Halmet / chest में एक Action Camera या 360 Camera (निर्भर करता है आप किस प्रकार के विडियो बनाना चाहते हैं ) लगा कर विडियो को shoot करना होता है और जानकारी देनी होती है की आप कहाँ जाना है , क्योँ जाना है , कितने किलोमीटर जाना , किस मोसम में जाना है इत्यादि .

Moto / Cycle Vloging के फायदे :-

a.) आपको bike (गाड़ी) चलानी होती है और रास्ते में जो कुछ दिखे उसपर अपने कमेंट करने होते है सकारात्मक , नकारात्मक , ज्ञानवर्धक इत्यादि (मतलब इंस्टेंट रिएक्शन देना होता है )

b.) Travel & Tour, Bikers , Riders जैसे लोग आपसे जुड़ जाते है जिनकी संख्या भी बहोत होती है .

c.) Growth जल्दी होजाती है .

d.) लोग आपकी चिंता भी करते है और आपके बारे में जानना चाहते है की बंदा / बंदी कहाँ है . और आपसे मिलने की भी कोशिश करते हैं .

e.) लाइफ के बारे में नया सीखने को बहोत कुछ मिलता है .

Moto / Cycle Vloging के नुक्सान:-

a.) Moter Bike (गाड़ी) का और उसकी Maintenance , Insurance , Oil का खर्चा होता है .

b.) Road पर चलते है तो जब जब Ride / Driving पर जाते है तभी Content (विडियो) बना पाते हैं .

c.) अगर लम्बे Tour पर जाओ तो थकान भी होजाती है , और नींद पूरी ना हुई तो बीमार होने का खतरा भी रहता है .

d.) लम्बे लम्बे ट्रिप करने होते है जिसमे खर्चा + थकान होती है .

e.) स्टार्टिंग में खर्चा बहोत करना होता है .

f.) सफ़र में हो तो टाइम to time विडियो upload करने में दिक्कत भी होती है (Because of Network)

3.) Beauty Vloging :-

जैसा की आप नाम से जान रहे है की ये category beauty से blong कर रही है तो इसमें ख़ूबसूरती से सम्बंधित विडियो बनाये जाते हैं , महिलाओ केलिए Beauty Vloging सबसे सही में से एक प्रकार की vloging है जिसमे महिलाये Makeup , beauty products से सम्बंधित वीडियो बना कर पैसे कमा सकती है वो भी घर बैठे .

Beauty Vloging के फायदे:-

a.) कामकाजी या घरुलू महिलाये भी इस को कर सकती है और इस से extra पैसे कमा सकती हैं .

b.) महिलाये अपने मेकअप में जिन चीजो का इस्तेमाल करती है उनके रिव्यु विडियो बना सकती है .

c.) अगर चैनल की growth सही रही तो भविष्य में beauty से सम्बंधित products फ्री में रिव्यु करने केलिए मिल जाते है और sponsorship भी मिलती है जिस से अच्छी कमाई होजाती हैं .

Beauty Vloging के फायदे:-

a.) सुरुवात में काफी ज्यादा मेहनत लगती हैं विडियो बनाना सीखने और उसे upload करने में.

b.) अगर काम काजी महिला है तो उसे समय की कमी होसकती है .

c.) गलत beauty products इस्तेमाल करने में शरीर का नुक्सान भी होसकता है .

d.) Demotivate करने वालो की line लगी होती है . और सुरुवात घर से ही होती है .

e.) सुरुवात में समाज से ताने सुनने को मिल सकते हैं (जो दुखद है लकिन सत्य है ).

f.) अगर आप इन सब समस्याओ से पार प् लेती है तो आप इसमें अच्छी कमाई कर सकती हैं .

4.) Travel Vloging :-

जैसा की नाम से ही समझ आरहा है की घुमने फिरने से सम्बन्धी है तो जी हाँ ऐसा ही है इसमें आपको पहले से प्लानिंग करनी होती है की आपको भविष्य में कहाँ जाना है और वहां जा कर कहाँ कहाँ घूमना है और अपनी audience को क्या क्या दखाना होता है , घुमक्कड़ परवर्ती के लोग इसमें आपसे जुड़ते है और जुड़ते ही रहते हैं.

Travel Vloging के फायदे :-

a.) आपके लिए पूरी दुनिया even Moon , Mars भी खुला है घुमने केलिए .

b.) आपको Ticket , Destination , खर्चे से सम्बंधित सही सही जानकारी देनी होती है , जिसमे आपको खुद सीखने को बहोत कुछ मिलता है .

c.) आपका ex-poser बढ़ता है , communication skills अच्छे होजाते हैं .

d.) दुनिया कैसे चलती है इसकी जानकारी होजाती है . आप दार्सनिक परवर्ती के बन जाते है .

Travel Vloging के नुक्सान:-

a.) घर से दूर घूमना होता है .

b.) खर्चीला होता है .

c.) काम, मेहनत ज्यादा करना होता है .

d.) सही information collect करके share करनी होती है .

Vloging से पैसे कैसे कमाते हैं ?

जैसा की आपने जाना की Vloging का मतलब होता है विडियो बनाना . अब जब आप विडियो बना लेते है तो फिर आपको अपने Video को Youtube / Facebook / Instagram / Explurger (Social Media) जैसे Platform में Upload करना होता है .

और फिर ये Platform आपके द्वारा Upload किये गए Videos पर Advertisement लगाते हैं और उन Advertisement से होने वाली कमाई को Platform और आपके बीचे में बांटा जाता और आप पैसे कमाते हो .

तो जितने ज्यादा Views आते हैं उसमे उतने ज्यादा Ads चलते हैं और उतनी ज्यादा कमाई होती है . ये तो एक तरीका है . और दूसरा तरीका ये है की जैसे जैसे आप Grow करते हैं वैसे वैसे सम्बंधित Business आपको Approach करते हैं और बोलते है की आप अपने विडियो के जरिये उनके Products & Services को Promote करें और फिर आप उनसे उस विडियो को बनाने के बदले पैसे लेते है तो उस से अच्छी खासी कमाई होती है .

Conclusion :- तो आपने जाना की Vloging kya hota है और कितने प्रकार का होता है , इसके फायदे , नुक्सान क्या हैं और आप Vlog से पैसे कैसे कमा सकते हैं , अगर अभी भी आपने मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं . अगर लेख पसंद आया तो कमेंट करके जरूर बताये , फ़िलहाल केलिए .
धन्यवाद्.

सुंदर सिंह मेहरा
सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular