Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की WhatsApp Group को कैसे delete कर सकते है “How to Delete WhatsApp Group?”
कभी कभी आपको किसी कारण से अपना WhatsApp group delete करना पड़ सकता है वो कारण कुछ भी हो सकता है. जैसे आपके group में पहले कई family member हो लेकिन अब सबने किसी ना किसी वजह से group left कर दिया हो या फिर किसी भी वजह से group left किया हो. इसीलिए आप चाहते है कि आप अपने group को delete कर दे. तो आज कि इस post में हम आपको यही बतायेंगे कि group को कैसे आप easily delete कर सकते है.
लेकिन WhatsApp Group को delete करने से पहले आप एक बात जरुर जान ले कि अगर आप अपने WhatsApp group को delete करते है तो Group delete करने के बाद आपको अपने Chat tab में group नही देखाई देगा और सभी Chats भी delete कर दिए जाएँगे. तो चलिए शुरू करते है.
WhatsApp Group Ko Permanently Delete Kaise Kare
इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना होगा.
- Open WhatsApp
सबसे पहले आपको WhatsApp को Open करना होगा.
- Select Group
आप अब जिस भी group को delete करना चाहते है उस group को select कर ले.
- 3 dot
इसके बाद आपको right side में 3 dot पर click करना है.
- Group Info
Click Group Info.
- Exit group
Group Info में click करने के बाद आपको नीचे की और scroll करना है और फिर Exit group में click करना है.
- Exit
click Exit.
- Delete group
group को exit करने के बाद आपको group को delete करने का option मिलेगा. आपको delete group में click करना है.
- Delete
अब आपको delete में click कर देना है. जैसे ही आप delete में click करेंगे आपका group delete हो जायेगा.
आशा करती हु की आज की Post How to Delete WhatsApp Group? आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको WhatsApp से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है और साथ में अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते तो आप वो भी comment box में दे सकते हैं.
इन Post को भी जरुर पढ़ें
How to Deactivate Facebook Account in Android?
How to Deactivate Facebook on Computer?
Import/Export Favourites in Edge browser?
Import & Export Bookmarks in Chrome Browser?
Bookmarks क्या होता है? आप Mozilla Firefox पर Bookmarks कैसे करे?
Window 10 Bootable pen drive kaise banaye?