Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की Instagram की सारी chat को आप एक साथ कैसे delete कर सकते है “How To Delete All Instagram Messages At Once| जानें हिंदी में”
आप लोग ये तो जानते ही है की Instagram एक Mobile Based Photo & Video Sharing Social Networking Service है. आजकल हर कोई Instagram App का use करता ही है. पहले Instagram केवल IOS Users के लिए ही था लेकिन अब इसका use Android Users के लिए भी शुरु हो गया है.
Instagram पर आपके बहुत से followers होते है या फिर आपने बहुत लोगों को follow किया होता है. ऐसे में आपने किसी ना किसी को तो Instagram में message किया होगा और आप उस chat को दुबारा नही पड़ना चाहते हो या फिर आप किसी भी reason से सारी chat को delete करना चाहते होंगे तो आज की इस post में हम आपको बतायेंगे कि आप सारी chat को एक साथ कैसे delete कर सकते है तो आइये शुरू करते है.
Step by Step Instagram Chat Messages Delete Process
इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना होगा.
- Open Instagram app
सबसे पहले आपको Instagram app को Open करना है.
- Select chat
अब आप जिसकी भी chat को delete करना चाहते है उसकी chat में कुछ time तक tab करे.
- Delete
इसके बाद आपको delete में click कर देना है. फिर आपकी उस इन्सान की सारी chat delete हो जाएगी.
आपको इस बात का याद रखना होगा की ये chat सिर्फ आपकी तरफ से delete होगी दुसरे इन्सान की तरफ से तभी ये chat delete होगी जब वो अपने account से chat को delete करेगा. और इसी तरह आप जिस किसी की भी chat को आप delete कर सकते है.
आशा करती हु की आज की Post How To Delete All Instagram Messages At Once| जानें हिंदी में आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Instagram से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे Comment box में बता सकते है और साथ में अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते तो आप वो भी comment box में दे सकते हैं.
इन Post को भी जरुर पढ़ें
Delete LinkedIn Account Permanently
How to Delete Paytm Account Permanently in hindi ?
How to apply for Fastag using Paytm
Fastag- Fastag Recharge कैसे करे (जाने पूरी जानकारी हिंदी में)
Kuchh time tk tap krne pr bhi delete option nhi aata h