HomeGovernment AppsMeri Pehchaan Login Portal क्या हैं ? और कैसे काम करता...

Meri Pehchaan Login Portal क्या हैं ? और कैसे काम करता हैं ?

दोस्तों भारत सरकार ने मेरी नजरो में अब तक का देश का सबसे अच्छा + Secure Centralized Login System + Session Management System + User Authentication System Introduce किया हैं जिस से आपको सिर्फ MeriPehchaan Portal में ही Account (User Account = User Id + User Password) बनाना होगा और फिर आप भारत सरकार की विभिन्न सेवाओ (Digital Locker ) को सिर्फ MeriPehchaan Portal का User Id और Password डाल कर इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका Tag Line हैं पहचान एक सेवाएं अनेक (single Login System):-

Meri Pehchan Login Portal System Includes :-

Meri Pehchaan Login System कैसे काम करता हैं ?

दोस्तों , भारत सरकार अपने नागरिकों को विभिन्न -विभिन्न सेवाएं देती हैं और इन सेवाओ को online देने या लेने केलिए हर एक सरकारी Department का अलग अलग portal है , जैसे रेल सेवाओ केलिए :- https://www.irctc.co.in , आधार सेवाओ केलिए :- https://www.uidai.gov.in/ Covid से लड़ने केलिए :- https://www.cowin.gov.in/ FREE Digital Documents को save करने केलिए Cloud स्टोरेज :-Digital Locker etc .

और इन सभी सेवाओ को लेने केलिए आपको सभी portal में जाकर अपना नया account बनाना होता हैं जिसमे आप अपना USER ID और Password बनाना होता हैं ताकि आप भविष्य में उस portal में दोबारा login कर पाए . तो देखो और मानो सरकार 300+ services online देती है और आप उनको लेना चाहते हैं तो 300+ account बनाने होंगे और याद रखने होंगे , जो एक मुश्किल task होजाता हैं , और users बार बार forget password का इस्तेमाल करते हैं , क्रेडेंशियल recover करने केलिए .

जिस से server को extra query को response देना पड़ता हैं , जिस से server पर अतरिक्त लोड भी पड़ता (user ज्यादा होने पर) और User का data भी विभिन्न servers पर रहता हैं , जिस से Hacking , Data loss के chances भी बढ़ जाता हैं .

तो इन सब स्थति को देखते हुए भारत सरकार ने सभी सरकारी सेवाओ को इस्तेमाल करने केलिए एक Single Sign-On Platform (Centralized Login System ) Introduce किया हैं , जिसमे आपको सिर्फ मेरी पहचान में Account बनाना हैं और फिर बाकि services में आपको login करते समय Login With Meri पहचान को select करके अपने account से login करना है और उस सेवा का इस्तेमाल करना है .

how meripehchaan portal works

Example Of Centralized Single Login System (पहचान एक सेवाएं अनेक) :-

दोस्तों , आजकी Date में आपका एक Facebook Account या Google account होगा ही होगा . और अगर आप online किसी website में किसी service केलिए या फिर किसी मोबाइल App या Game में Sign Up करते हैं तो आपके पास 2 या 3 option आते हैं जैसे :-

1.) Sign Up /Login With Google Account :- अगर आप Sign Up with Google Account को Select करते हैं तो गूगल का user id & Password डाल कर आप direct उस website , app ,Game में login होकर उस को इस्तेमाल कर सकते हैं . (Note:- गूगल इसका हिसाब किताब रखता हैं जो आप इस विडियो में देख सकते हो How to Check How Many Websites and Apps are Linked with Gmail | Google से Login कहाँ कहाँ किया हैं ? )

2.) Sign Up /Login With Facebook :- अगर आप Sign Up with Facebook Account को Select करते हैं तो Facebook का user id & Password डाल कर आप direct उस website , app ,Game में login होकर उस को इस्तेमाल कर सकते हैं . (Note:- Facebook इसका हिसाब किताब रखता हैं जो आप इस विडियो में देख सकते हो How to Check How Many Websites and Apps are Linked with Facebook | FB से Login कहाँ कहाँ किया हैं ? )

3.) Create A Account :- इसमें आपको Centralized login ना करके उस website में अपना account , user id , password बना कर login करना होता हैं .

क्या हैं ? कैसे काम करता हैं ?

Meri Pehchan Official Website :-

1.) दोस्तों मेरी पहचान Portal की Official Website का Link ये हैं :- https://meripehchaan.gov.in/

2.) Meri Pehchan में Register / Login करने का Link ये हैं :- https://meripehchaan.gov.in/welcome/login

Meri Pehchan के Frequently Asked Questions and Answers :-

Single Sign On Platform क्या हैं ?

Single Sign-On एक centralized session and user authentication service है जिसमें एक ही session के दौरान multiple services को access किया जाता हैं जिस से आपको अलग अलग service को इस्तेमाल करने केलिए बार बार अलग अलग login credential का इस्तेमाल करना नहीं होता हैं . बस एक जगह login करें और सारी services use करें .

Meri Pehchan Portal का प्रमुख लाभ क्या हैं ?

मेरी पहचान का मूल उद्देश्य एक केंद्रीय पहचान प्रदाता पर उपयोगकर्ता प्रमाणीकरण और पहचान प्रबंधन को केंद्रीकृत करके व्यक्तिगत और दोहराव वाली साइन-ऑन प्रक्रियाओं को समाप्त करना है। यह राष्ट्रीय स्तर पर उपयोगकर्ता उत्पादकता को बढ़ाता है क्योंकि इसका सहज इंटरफ़ेस बेहतर उपयोगकर्ता गतिशीलता की अनुमति देता है और केवल एक बार प्रमाणित करके कई सेवाओं और अनुप्रयोगों तक सहज पहुंच प्रदान करता है।

How can I Register / Join Meri Pehchan Portal ?

MeriPehchaan is a collaboration of 3 national level SSO, so a user may register on any of the three mainstream SSO platforms. The citizen may register by providing a Mobile number, Name, and Gender to create credentials i.e. username and password. User may also perform eKYC using Aadhaar and PAN

क्या Meri Pehchan Portal के साथ Aadhar , PAN , etc Share करना सुरक्षित हैं ?

जी हाँ , it’s completely safe as SSOs under MeriPehchaan take care of Aadhaar data and keep Aadhaar details in the Aadhaar vault as per the guidelines of the Aadhaar Act.

क्या मैं अपने लिंक किए गए सत्यापन आईडी जैसे मोबाइल, आधार, पैन, आदि के साथ लॉग इन कर सकता हूं?

हां, आप लॉगिन के लिए UserName के रूप में किसी भी लिंक किए गए सत्यापन आईडी का उपयोग कर सकते हैं।

MeriPehchaan Portal का login process क्या हैं ?

You can login using the credentials i.e. username/mobile/Aadhaar/PAN and password generated at the time of signup on the respective SSO platform (Jan Parichay, e-Pramaan, and DigiLocker). On successful authentication, two-step multi-factor authentication is performed as well. After the completion of 2FA, the user logs in successfully.

What is two-step multifactor authentication in Meri Pehchan Portal?

One of the most secure prevention controls for unauthorized access, fraud, and cyber identity thefts is two-step multifactor authentication. This feature incorporates an additional layer of security, in which a user gets authenticated by providing a password, as well as a second factor, that could be an OTP (sent over registered mobile number or E-mail ID). SSOs may provide some additional two-step multi-factor authentication methods like Backup Code, Token, or Tap Authentication method.

अगर मेरी कोई Complaint या कोई सवाल हो Meri Pehchan Portal से सम्बंधित तो मैं किसे और कहाँ contact करूँ ?

User can register their complaint through servicedesk.nic.in or call on toll-free number 1800111555

What is the session expiry time of MeriPehchaan ?

By Default Meri Pehchan Portal का Session Time 24 घंटे का हैं इसके बाद आपको Logout कर दिया जायेगा और फिर आपको अगर इसे इस्तेमाल करना हैं तो आपको दोबारा Login करना होगा .

I am unable to get an OTP on my mobile number, what should I do?

If you are not able to get SMS of OTP, please check your network connection or wait for a while. If the issue still persists, contact support. toll-free number 1800111555

Even after successful login to MeriPehchaan, I am getting “user is not authorized to access the service” while accessing certain services?

जब आपको इस प्रकार की error आती हैं इसका मतलब होता हैं की आपके लिए वो service नहीं है या फिर आप उसके लिए अधिग्रहित नहीं हैं . और ज्यादा जानकारी केलिए उस service के owners को contact करें .

I am being asked to perform two-step multifactor authentication on every login. What should I do?

जब आप लॉगिन करते हैं, you may remember the known environment. Click on Remember My Device to remember your device/ environment.• If any of the parameters IP, Browser ID, or OS changes, you will again be asked to perform a two-step authentication.

While accessing services, I am getting an error with the text: Access Denied. What should I do?

• If you are not authorized to access the service, kindly contact the concerned Service Owner. • However, you can access the MeriPehchaan dashboard or any other service.

What is The Full Form Of NSSO ?

National Single Sign On (पहचान एक , सेवाएं अनेक)

Meri Pehchaan Portal Registration / Login / Use Process (मेरी पहचान क्या हैं ? कैसे काम करता हैं ?) Video :-

Meri Pehchan Portal के फायदे :-

दोस्तों Meri Pehchan Single Sign on Plateform का फायदे कुछ इस प्रकार हैं :-

1.) सबसे बड़ा फायदा तो ये हैं की देशवासियों का Important Data कही बाहर(दुसरे देश) नहीं जाने वाला (उम्मीद है सरकार इसका server देश में ही रखेगी ).

2.) Users को अलग -अलग Service इस्तेमाल करने केलिए अलग -अलग Credential नहीं बनाने पड़ेंगे .

3.) सभी Related सरकारी Services के Credentials को याद रखने का झंझट ही ख़त्म .

4.) अलग अलग Services के portal में Forgot Password (Account Recovery) केलिए Server पर पड़ने वाला लोड कम होगा .और users को बेहतर सेवा दे पाएंगे .

5.) आने वाले समय में सभी सरकारी सेवाओ (केंद्र + राज्य ) और Private केलिए भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता हैं (मेरा मत :- जल्द सेजल्द किया जाना चाहए).

Meri Pehchan Portal के नुक्सान:-

1.) इतनी सारी services केलिए single login system होने से अगर एक साथ एक बार में कई लोग अलग अलग services का इस्तेमाल करने केलिए login करते हैं तो , होसकता है भविष्य में छोटे से समय केलिए login (authenticate) करने पर server थोडा सा समय लगा सकता हैं .

2.) अगर कभी server में कुछ live अपडेट करना हो तो बहोत सारे users को login करने में दिक्कत होसती हैं अगर मेजर अपडेट हुआ तो .

3.) बाकि और कोई नुक्सान नहीं होना चाहए .

सुंदर सिंह मेहरा
सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular