Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप कीबोर्ड से rupee के सिंबल को type कर सकते है. “How To Type Rupee Symbol In Keyboard (Indian Rupee Symbol)”
ज्यादातर आपने देखा होगा की आपके Keyboard में rupees का Symbol तो होता है लेकिन आप उसे use नही कर पाते है. और किसी किसी के कीबोर्ड में तो rupee का symbol होता भी नही है.
अगर आपके कीबोर्ड में rupee का symbol है और उस symbol को use नही कर पा रहे है. लेकिन आप नही जानते है की कैसे कर सकते है. तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरुरत नही है. आज की इस post में हम आपको यही बताने वाले है. तो आइये शुरु करते है.
Type Rupee Symbol In Keyboard
इसके लिए आपको नीचे दिए दिए गये Steps को follow करना होगा.
- Open browser
सबसे पहले आप जिस भी browser को use करते है उसको open कर लें.
- Download the Rupee keyboard application from this link
अब आपका कीबोर्ड जिस company का है उसका name/drivers search करना है. जो Zebronics का कीबोर्ड use करते है वो दिए गये link में जाकर click कर सकते हैं- Zebronics Driver Downloads
- Search
इसके बाद आपको website के search bar में rupee search करना है.
फिर आपको rupee के कीबोर्ड show हो जायेंगे. अब आपका जो भी कीबोर्ड है उसका आपको ड्राईवर download कर लेना है. - Zipfile
आपकी file Zip file में download होगी पहले आपको उसको unzip करना है.
और फिर आपको rupee.installer.exe करके एक फाइल दिखेगी. आपको उसको रूप कर लेना है. - Language change
आप जहा से अपनी language change करते है आपको वहा जाना है और फिर आपको Rupee वाले कीबोर्ड को select कर लेना है. इसके बाद आपका rupee symbol type होने लग जायेगा.
Note- आप सब अलग अलग company के कीबोर्ड use करते होंगे. आपको उस company के name को ही search करना है. जैसे आप उपर देख सकते है. हमने Zebronics company का कीबोर्ड use किया है तो हम उस company के name को search करा है.
इन Post को भी जरुर पढ़ें-
How to find aadhar card enrollment center nearby you ?
How To Change Name/ Surname in Aadhar Card Online in Hindi ?
E-Voter Id Card Online Download Step by Step Process|
Download Digital Voter id Card Online?
मतदान दिवस(25 जनवरी) को लांच होगा Digital Voter card |
change Photo in Voter Id Card in Hindi?