Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की Window 10 में आप Chrome browser को default browser कैसे Set कर सकते हैं “How to Set chrome as default browser in windows 10”
Default browser के बारे में आप में से बहुत से लोगों ने सुना होगा लेकिन अगर आपसे पूछा जाए तो आप में से शायद ही कोई Default browser के बारे में बता पायेगा है. आज के इस article में हम आपको default browser के बारे में विस्तार से बतायेंगे.
Default browser क्या है
Table of Contents
आपके Computer और mobile दोनों में default browser का option होता है. जिसकी help से आप किसी भी browser को default set कर सकते हैं. जब आप अपने mobile, computer किसी भी link में click करते हैं तो वो link आपके default browser में ही open होता है.
आप Windows की बात करें तो Windows का default browser Microsoft Edge है और अगर Android की बात करें तो Android का default browser Chrome है.
इन Post को भी पढ़ें
How to Change Wi-Fi Password in Window 10
How to change windows 10 wallpaper
अगर आपके Mobile या Computer में एक से ज्यादा browser है तो उनमें से आप किसी एक को default browser set कर सकते हैं.
what does it mean to set chrome as default browser
आपके Computer और mobile में "default" web browser का option है. यह वह browser है जो किसी भी link पर click करने पर खुल जाएगा. जब आपके computer पर एक से अधिक browser होते हैं, तो आप यह चुन सकते हैं कि आप किस browser को default बनाना चाहते हैं. "यदि आप Chrome को अपना default browser बनाते हैं, तो आपके द्वारा click किया गया कोई भी link Chrome में अपने आप खुल जाएगा. Android, Computer, iPhone और iPad किसी में भी."
Example के लिए- जब आप अपने Computer में किसी भी browser को पहली बार use करते हैं तो वो browser पहले आपसे कहता है की “This browser is currently set as your default browser. would you like to make it your default browser” अगर आप OK कर देते है तो आपका वो browser default set हो जायेगा और अगर आप not now में click करते है तो जो आपका पहले से default browser है वो ही set रहेगा.
इन Post को भी पढ़ें
How to protect a file with password in windows 10
Windows 10 Change Username: Computer में अपना username कैसे change करें
जैसे आप नीचे दी गयी Image में देख सकते है की chrome browser अभी default set नही है और वो आपको उसे default set करने को कह रहा है.
Default browser का उद्देश्य क्या है?
इसका उद्देश्य ये है की जिस भी link में आप click करे तो जो आपने default browser set किया है उसी browser में वो link open हो.
How to Set chrome as default browser
इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को follow करना होगा.
- Start menu
आपको अपने Computer में Start menu में click करना है.
- Settings
इसके बाद आपको settings में click करना है.
- Apps
Click apps.
- Default apps
अब आपको Default apps में click करना है.
इसके बाद Web browser में click करना है.
क्योंकि आप Chrome browser को default set करना चाहते है तो chrome browser में click करें. - Set Chrome as default
अब आपसे कहा जा रहा है की Microsoft edge को try करें, ये नया है ये fast है और ये Window 10 के लिए ही बनाया गया है.
अगर आप Microsoft edge को ही default रहने देना चाहते है तो Check it out में click करें.
और अगर आप Chrome browser को default set करना चाहते है तो Switch anyway में click करें.
Conclusion
आशा करती हु आज की Post How to Set chrome as default browser in windows 10 आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.
अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह Window 10 से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.
इन Post को भी जरुर पढ़ें
Add Password Window 10: Window 10 में Password कैसे लगायें
Window Defender Disable: Windows defender को window 10 में कैसे Disable/Off करें
How to make Window 10 Bootable Pendrive?
My Computer icon: Windows 10 में My Computer icon desktop में कैसे show करें
Bluetooth Connect: windows 10 में Bluetooth कैसे connect करें
Thank you for sharing this! I really wanted to set my default browser to chrome in my Windows