दोस्तों , अगर आप अपने बैंक ऑफ़ बड़ोदा के बैंक account से किसी दुसरे के बैंक account में money या fund transfer करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं , क्यूंकि आजके इस पोस्ट के माध्यम से आपको बैंक of बड़ोदा से किसी भी बैंक account में पैसे transfer करने के विभिन्न तरीके बताये गए हैं .
किन किन तरीको से BOB account से पैसा Transfer किया जा सकता हैं :-
अपने BOB के बैंक account से अगर आपको किसी दुसरे के बैंक account में पैसा transfer करना है तो उसके ये निम्न तरीके हैं :-
1.) Transfer Money from BOB account to another Using Internet Banking :- अगर आपके पास BOB का internet Banking Access है तो आप अपने internet बैंकिंग account में लॉग इन करके पैसा transfer कर सकते हैं .
2.) Transfer Money from BOB account to another account Using Any UPI App :- अगर आप किसी UPI App का इस्तेमाल करते हैं जैसे :- Google Pay , Whatsapp Pay , Phone Pay , Paytm etc . तो आप UPI app का इस्तेमाल करके भी किसी को उसके account नंबर और IFSC code की help से भी पैसा transfer कर सकते हैं .
3.) ATM Machine to Account transfer :- अगर आप अपने ATM कार्ड का इस्तेमाल करके किसी के acount में पैसा transfer करना चाहते हैं तो आप bob की ATM मशीन में जाकर भी किसी को पैसा transfer कर सकते हैं .
4.) Money from BOB account to another Using Mobile Banking :- आगरा आप अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते हुए bob की मोबाइल बैंकिंग application BOB World से किसी के account में पैसा transfer (NEFT, RTGS, IMPS ) करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए विडियो को ध्यान से देखें जिस से आप किसी के भी बैंक account में account no और ifsc code से पैसे transfer कर सकते हैं :-