HomeBankingसुकन्या समृद्धि योजना क्या है (फायदेमंद या नुकसान?)

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है (फायदेमंद या नुकसान?)

नमस्कार दोस्तों अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना या सुकन्या समृद्धि Account के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं , क्योँ की आजके इस पोस्ट के माध्यम से आप विस्तार से जानेंगे की Sukanya Samradhi Yojna / Account क्या हैं ? कौन कौन भारत सरकार की इस योजना का लाभ ले सकता है और कौन नहीं ले सकता . इस योजना के फयदे और नुक्सान क्या क्या हैं .

क्या हैं सुकन्या समृद्धि योजना ?

सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की भारत वासियों केलिए एक बचत योजना हैं , इसकी सुरुवात बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत की गयी हैं . इस योजना के अनुसार कानूनी अभिभावक या किसी बच्ची (💃 बिटिया 💃) के माता पिता अपनी कन्या के नाम से उसका एक sukanya samridhi खाता खुलवा सकते हैं (किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में ) और इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने केलिए बिटिया की उम्र सीमा 10 साल से कम होनी चाहए . 

जैसा की आपने समझ लिया है की सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आप अपनी बिटिया का बैंक या पोस्टो ऑफिस में खाता खुलवाकर उसमे पैसा जमा कर सकते हैं और एक अच्छा ब्याज (interest) हासिल कर सकते हैं .

 सुकन्या समृद्धि योजना में अन्य जमा योजनाओं से अधिक आकर्षक ब्‍याज दर मिलता हैं जो नीचे बताया गया हैं :- 

विस्तार से Line By Line जानें सुकन्या समृद्धि Account के बारे में :-

  • सुकन्या खाता खोलने की Date से पुरे 14 वर्ष तक आप Sukanya खाते में पैसा जमा कर सकते हैं , और 14 साल के बाद जमाशुदा रकम पर आपको ब्‍याज मिलता रहेगा।
  • सुकन्या खाते की legality यानि वैधानिकता Account खोले जाने की date से 21 वर्ष की होगी , उसके बाद amount Mature होने पर उस बालिका को दे दिया जायेगा जिसके नाम से खाता खुलवाया था . नोट :- अगर Account Mature होने के बाद Account Close नहीं करवाया जाता तो उस खाते में जितना पैसा है उसका ब्याज खाता धारक को मिलता रहेगा , और इसकी सुचना समय समय पर खाताधारक को बैंक के द्वारा मिलती रहेगी .
  • यदि बालिका का विवाह 21 वर्ष पुरे होने से पहले होजाता हैं तो खाता बंद होजायेगा .
  • अगर sukanya account में minimum आवश्‍यक निर्धारित राशि जो पहले 1000 थी और अब 250 होगई हैं जी माता पिता उस account में जमा नहीं कर पाते या सकते तो उस खाते को active नहीं समझा जायेगा .
  • अगर Sukanya account को दोबारा से active करवाना हो तो Rs . 50 पेनल्टी देकर उस खाते को दोबारा से active किया जा सकता हैं और फिर उसे सुचारू रूप से चलाना होगा .
  • अगर sukanya account से 21 वर्ष पुरे होने से पहले पैसा निकलना हो तो बालिका की उम्र 18 वर्ष कम से कम होनी चाहए .और फिर वो जमा राशी का 50% तक निकाल सकती हैं और इसमें भी एक condition की अगर पैसा निकला जा रहा हैं वो या तो बालिका के विवाह के लिए हो या फिर बालिका ही Higher Education के लिए हो . यह भ जरूरी हैं की पैसा निकालते  समय खाते में जमा रकम कम से कम 14 वर्ष या उस से अधिक हो .
  • अभिभावक या बच्ची (💃 बिटिया 💃) के माता पिता बच्ची के नाम से sukanya खाता खुलवा सकते हैं , और आप केवल 2 लडकियों के नाम से ही सुकन्या खाता खुलवा सकते हैं , लकिन अगर आपकी 3 बिटिया हैं जिनमे से 2 जुड़वाँ हैं और पहली के बाद हुई हैं तो फिरतीनो के नाम से खाता खुल सकता हैं .
  • यदि आप Tax में Rebate (कर में छूट) चाहते हैं तो आप sukanya खाते के द्वारा टैक्स में Rebate भी ले सकते हैं और ये इसका एक बहुत बढ़िया और सबसे अच्छा फायदा भी हैं .जमा की जाने वाली रकम और परिपक्‍व रकम को आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर छूट प्राप्‍त है।
  • यदि आप समय से पहले खाते को बंद करवाना चाहते हैं तो  जब तक ये सुनिश्चित नहीं हो जाता की आपको खाते में पैसा जमा करने में मुस्किल होरही है या फिर आप पैसा जमा करने में  समर्थ नहीं हैं .
  • sukanya खाता किसी भी Authorized बैंक या फिर Post Office में खुलवाया जा सकता  हैं 
सुकन्‍या समृद्धि योजना में कौन सुकन्‍या खाता खुलवा सकता है ?

सुकन्या सम्रद्धि योजना में किसी भी बालिका का account खुलवाया जा सकता बसरते उस कन्या की उम्र 0-10 वर्ष की हो और उसी के नाम से उस कन्या के माता पिता या अभिवावक उस कन्या का खाता खुलवा सकते हैं .

सुकन्‍या समृद्धि खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं ?

Sukanya खाता खुलवाने केलिए जरूरी 3 Documents हैं :-
1.) जिस अस्पताल में बच्चा पैदा हुआ है वहा से या किसी सरकारी अधिकारी (विभाग) से प्राप्त Legal Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र).
2.) कन्या के माता-पिता या कानूनी अभिभावक का Address Proof जैसे  :- आधार कार्ड , Driving License , Voter Id Card , राशन कार्ड , या भारत सरकार द्वारा दिया गया कोई डॉक्यूमेंट जिसमे Address हो .
3.) Pan Card

सुकन्या समृद्धि Account Interest Calculation कैसे होता हैं ? और कितना ब्याज मिलता हैं ?

सुकन्या समृद्धि योजना (Account) में मिलने वाले ब्याज को भारत सरकार समय समय ब्याज दर तय करती है |
Sukanya Smaridhi Yojna (SSY) में अब तक दिया गया ब्याज कुछ इस प्रकार हैं : –
अप्रैल 1, 2014: 9.1%
अप्रैल 1, 2015: 9.2%
अप्रैल 1, 2016 – जून 30, 2016: 8.6%
जुलाई 1, 2016 – सितम्बर 30, 2016: 8.6%
अक्टूबर 1, 2016 – दिसम्बर 31, 2016: 8.5%
जुलाई 1, 2017 – दिसंबर 31, 2017: 8.3%
जनवरी 1, 2018 – मार्च 31, 2018: 8.1%
अप्रैल 1, 2018 – जून 30, 2018: 8.1%
जुलाई 1, 2018 – सितंबर 30, 2018: 8.1%
अक्टूबर 1, 2018 – दिसंबर 31, 2018: 8.5%
जनवरी 1, 2019 – जून 30, 2019: 8.5%
जुलाई 1, 2019 – मार्च 31, 2020: 8.4%
अप्रैल 30, 2020 – जून 30, 2020: 7.6%
जुलाई 1, 2020 – सितम्बर 30, 2020 7.6
अक्टूबर 1, 2020 – दिसंबर 31, 2020 7.6%
जनवरी 1, 2021 – मार्च 31, 2021 7.6%
अप्रैल 1, 2021 – जून 30, 2021 7.6%
जुलाई 1, 2021 – सितम्बर 30, 2021 7.6%

सुकन्या समृद्धि योजना / Account के फायदे  (Benifits)

  • सुकन्या समृद्धि Account का सबसे बड़ा फायदा तो ये है की आप इस account को मात्र 250 रूपये से खोल सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा 1.50 लाख तक जमा कर सकते हैं .
  • अगर आप छोटा – छोटा अमाउंट निरंतर जमा करते रहते हैं और अगर आपकी कन्या को Higher Education केलिए पैसा चाहए तो आप इस योजना का लाभ लेकर अपनी कन्या को अच्छी education दे सकते हैं .
  • अगर आप Income Tax में छूट लेना चाहते हैं तो आप 80 c के अंतर्गत पैसा जमा करने पर इनकम टैक्स में छूट पा सकते हैं और तो और जब आपकी कन्या के account का का Maturity  टाइम आता है तो जो पैसा मिलेगा वो भी Tax फ्री होगा .
  • भारत सरकार की बचत योजना में अगर कही पर सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है तो वो sukanya account ही हैं . जो की किसी भी साधारण बचत खाते से ज्यादा हैं 
  • सुकन्या सम्रद्धि account का सबसे अच्छा फायदा ये है की आपको मात्र 14 साल तक ही पैसा जमा करना हैं .
  • अगर आपको अपनी कन्या के विवाह या उसकी Higher education केलिए पैसा चाहए तो बालिका के 18 साल पुरे करने के बाद आधा पैसा निकला भी जा सकता हैं . etc

सुकन्या समृद्धि योजना / Account के नुक्सान

वैसे तो मेरी समझ में सुकन्या सम्रद्धि खाते के कोई नुक्सान नहीं है सब फायदा ही फायदा है लकिन कुछ बाते हैं जो आपकी कन्या के हित की ही हैं लकिन जरुरत पड़ने पर आपको थोडा परेसानी दे सकती हैं जैसे :-

  • अगर आपको अपने खर्चे केलिए अचानक पैसे की जरुरत पड़ जाती हैं और आप पजमा किया हुआ पैसा निकलना चाहते हैं तो नहीं निकाल सकते .
  • आपका पैसा 21 साल तक केलिए लॉक होजाता हैं (हलाकि आपको उसमे ब्याज मिलता रहता हैं , लकिन उसे निकाल नहीं सकते ).
  • कन्या की शादी के बाद account बंद होजाता हैं .

How to Add Sukanya Samriddhi Account in BOB World (Bank of Baroda)

💃 Transfer Money to Sukanya Samriddhi Account Online | सुकन्या समृद्धि अकाउंट में पैसे कैसे डालें :-

अगर आप अपनी बेटी के सुकन्या स्म्रिधि account में हर महीने अपने बैंक account से पैसे transfer करने के ऑटोमेटेड instruction बैंक को देना चाहते हैं, ताकि बैंक आपके account से हर महीने / quarterly आपके account से आपकी बेटी के account में पैसे transfer कर दे तो आप नीचे दिए हुए विडियो को देख कर ऐसा भी कर सकते हैं .

और अगर आप सिर्फ एक बार अपने account से अपनी बेटी के account में कुछ पैसा जमा करना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं (नीचे दिए विडियो को देखें):-

सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन पैसा जमा करने का तरीका
सुंदर सिंह मेहरा
सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular