नमस्कार दोस्तों , जैसा की आप जानते ही है की UPI Payment System (Launched In 2016) भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक विश्व भर में Accept किया जाने वाला (निकट भविष्य में *) Payment System system हैं जिसका इस्तेम्मल Financial Transaction करने में काम आता हैं , और इस UPI payment system का अभी तक इस्तेमाल Smart Device (एंड्राइड , ios,) से internet के माध्यम से किया जाता रहा हैं , लकिन आज भारत सरकार की संस्था Reserve Bank of India ने इसे भारत वर्ष में इस्तेम्मल किया जाने वाले लगभग 42 करोड featured फ़ोन केलिए भी launch कर दिया हैं. जिससे अब सभी UPI users (आप /मैं) अब बिना internet और स्मार्ट फ़ोन के भी अगर किसी को पअपने Bank Account से पैसा Transfer करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं और पैसा receive भी कर सकते हैं .
जैसा की आप नीचे दिए वTwitter विडियो में भी देख सकते हैं :-
RBI ने और क्या क्या launch किया ?
Table of Contents
RBI ने आज अपनी 2 महत्वपूर्ण Services को launch कर दिया हैं :-
1.) UPI 123PAY Payment System :- जिसके तेहत अब बिना Smart Phone वाले (Featured Phone With no App And Internet) Users भी UPI 123pay Service का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल से किसी को पेमेंट करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं , जो की ग्रामीण छेत्र में आने वाले समय में काफी लाभ्धायक रहेगा और फिर चाहे आपके पास internet हो या ना हो आप पेमेंट कर सकते हैं
2.) 24X7 Digital Payment Support System :- जिसके माध्यम से अगर आपके पेमेंट करने कोई issue आरहा है तो उसे Resolve किया जायेगा . (i.e :- Users Can Visit www.digisaathi.info or Call On 14431 and 1800-891-3333 using their for any queries related to digital payment and Grievances.)
UPI 123PAY Payment System कैसे इस्तेमाल (Use) करें ?
दोस्तों UPI 123 Pay को इस्तेमाल करने केलिए सबसे पहले आपको अपने बैंक में अपना मोबाइल नंबर जरूर अपने account में रजिस्टर करवाना होगा (जो की लगभग लगभग अब सभी का हो गया है या होने वाला हैं ). और फिर आपको अपने Debit Card (Atm Card) का इस्तेमाल करके अपने UPI Payment system को activate करना होगा (नोट:- अगर आपने अभी तक UPI Payment System (USing Smartphone / Internet) का इस्तेमाल नहीं किया हो तो).
तब फिर आप 4 तरीको से Featured Phone में भी UPI Payment System को इस्तेमाल कर पाएंगे .
Using These 4 Ways you can Use UPI 123pay Payment System इन Your Featured phone
1.) Using Missed Call .
2.) Using App-Based Functionality .
3.) Using IVR (Intractive Voice Responce) .
4.) Proximity Sound-Based Payments .