HomeMobile How ToAJIOHow to Return / Exchange AJIO Products Step By Step

How to Return / Exchange AJIO Products Step By Step

क्या, आपने Ajio से कोई Product Order किया है , जो आपको पसंद नहीं आया या आपको फिट नहीं आया और आप अब उस Product को Exchange करना चाहते हैं ये फिर उसे Return करके पैसा अपने बैंक Account या अपने AJIO के Wallet में लेना चाहते हैं . तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं क्यूंकि आजके इस Post / विडियो के माध्यम से मैं आपको बताना वाला हू , की आप AJIO App से किसी Product को Return या Exchange कैसे कर सकते हैं :-

Steps to initiate Return / Exchange AJIO Products

AJIO App में Product को Return या Exchange करने का तरीका

  1. Open AJIO App on your Mobile Phone

    app को खोलते ही आप AJIO app के HOME में पहुँच जायेंगे और फिर आपको सबसे नीचे MENU Bar में Acount का Option मिलेगा उसे Select कर लें

  2. Now Select Orders From your Account Page

    फिर आपको अपने account पेज से Orders Option को Select करना हैं , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
    return ajio product

  3. Now You Need to select the product You Want To Return / Exchange

    फिर आपको अपने उन सभी Products में से उस Product को Select करना है जिसे आप Return / Exchange करना चाहते हैं .

  4. Now you Will see the Date Till When You Can Return / Exchange The Product

    फिर आपको अपने orders में सभी products के नीचे लिखा हुआ दिखेगा की कब तक आप उस product को Return / Exchange कर सकते हैं , ओर अगर आप उसे एक्सचेंज या return करने की date को भविष्य की देखते हैं , तो फिर नीचे दिए Return / Exchange button को select कर लें , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
    ajio se return kaise kare

  5. Now You Need To Select The Pick Up Address From Your Address List

    फिर आपको अपना Pick Up Address select करना हैं जहाँ से वो Product AJIO का Delivery वाला Collect करेगा .

  6. Now You Need To Select Product From Order List Which Wou Want To Return / Exchange Just By Checking (()Selecting Product)

    फिर आप उन -उन products को select कर लें जिन्हें आप return / exchange करना चाहते हैं और Proceed Button को Select कर लें , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
    ajio me product return kaise kare

  7. Now you Need To Decide Weather You Want To Return The Product Or You Want To Exchange The Product

    फिर आपको बताना होगा की आप product को return करके पैसे वापस लेना चाहते हैं या product को exchange करके दूसरा product लेना चाहते हैं , तो जो आपको करना है आप कर सकते हैं ,हम return करना चाहते हैं तो return button को select करेगे ,जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-

    how to return in ajio

  8. Now You have to give Reason of Your Return

    अब आपको Reason (कारण) बताना होगा की आप इसको क्यू return करना चाहते हैं , और SUB Reason भी बताना होगा , और फिर आपको नीचे दिए Save Button को Select करना है , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
    how to return ajio product in hindi

  9. Now You Need To Select How Would You Like Your Refund

    फिर आपको बताना होगा की आप अपना पैसा कैसे Receive करना चाहते हैं , जिसमे आपको 2 option मिलेंगे . 1.) IMPS (Bank Transfer) जिसमे आपको अपना बैंक Account नंबर और उसका IFSC code डालना होगा ताकि पैसा आपके बैंक account में आएगा . 2.) AJIO Wallet जिससे आपका पैसा आपके AJIO के Wallet में चला जायेगा , तो आपको जो सही लगता है उसे select कर लें , और नीचे दिए Submit Request button को Select कर लें , जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
    how to return ajio product cash on delivery

  10. Now you Request will be submited , and you will get a Return Request Confirmed message

    फिर आपको अपने return वाले सामान को पैक करना है और आपको date लिखी हुई मिलेगी की आपका product कब Pick किया जायेगा , और जैसे ही आपका product Pick किया जाता है उसके बाद आपको AJIo से message आएगा और आपका पैसा आपके बताये गए स्थान पर transfer कर दिया जायेगा (Bank Account / AJIO Wallet). जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं :-
    return ajio product

Watch Step By Step Video On How to Return ajio Product :-

सुंदर सिंह मेहरा
सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular