HomeAndroid App TutorialsHide apps on Android: Android phone में app को कैसे hide करें

Hide apps on Android: Android phone में app को कैसे hide करें

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप अपने Android phone से app को hide करना चाहते है तो कैसे कर सकते है “Hide apps on Android: Android phone में app को कैसे hide करें”

आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप अपने Android phone की home screen से app को hide कर सकते है, यदि आपका phone latest है तो आप अपनी settings के जरिये app को hide कर सकते है लेकिन अगर आपका phone पुराना है तो app को hide करने के लिए आपको third party app जैसे Calculator का use कर सकते हैं. और अगर आप पहले से install app का कभी use नही करते है तो आप उन app को disable भी कर सकते है.

Top 5 App Locker for Android phone 2021

Hide apps on Redmi

  1. Open Setting

    सबसे पहले आपको Setting में जाना है.

  2. Apps

    इसके बाद नीचे की और scroll करना है और फिर Apps में click करना है.

  3. App lock

    अब आपको app lock में click करें.
    App lock

  4. Set lock

    अगर आपने पहले इसका use किया है तो आपको सीधे अपना password enter करना है और अगर आपने इसका use नही किया है तो आपको password set करना होगा.
    इसके लिए आपको Turn on में click करना है, और फिर password enter करना है, और फिर password confirm करना है.
    इसके बाद next में click करना है.

  5. Select apps

    अब जिस जिस app में lock लगाना चाहते है उन्हें select कर लें.
    Select apps

  6. Hidden apps

    आपको अब app hide करने के लिए Hidden apps में जाना है और फिर जिस जिस app को आप hide करना चाहते है उसे select कर ले.
    और फिर आपके apps आपके home screen से hide हो जायेंगे.

Hide apps on Realme

  1. Open Setting

    सबसे पहले आपको Setting में जाना है.

  2. Privacy

    इसके बाद नीचे की और scroll करना है और फिर Privacy में click करना है.

  3. App lock

    अब आपको app lock में click करें.

  4. Set lock

    आप अब app lock के लिए password set कर लीजिये.

  5. Select apps

    अब जिस app को आप hide करना चाहते है उसे select कर ले.

  6. Hide home screen icon

    Hide home screen icon करके एक option मिलेगा आपको उसमे click कर देना है.
    Hide home screen icon

  7. Set access number

    जैसे ही आप Hide home screen icon पर click करेंगे आपकी screen पर एक pop-up आएगा जिसमे आपको Set access number में click करना है.
    Set access number में आपको अपना access number set कर देना है जिसकी help से आप hidden apps को access कर पायेंगे.
    और आपको इस बात का ध्यान देना है की जो भी आप access number set करेंगे उसके आगे और पीछे # लगाना अनिवार्य है.
    इसके बाद आपको 3 sec का wait करने को कहा जायेगा और फिर आपको done पर click कर देना है.
    अब आपके app home screen से hide हो चुके है.
    Set access number

Hide apps on Samsung

  1. Open Home Screen Setting

    सबसे पहले आपको अपनी screen पर 2 fingers का use करके pinch इन कर देना है.
    और फिर आपको Home screen setting पर click करना है.

  2. Hide apps

    इसके बाद नीचे को scroll करना है और फिर Hide apps में click करना है.
    Hide apps

  3. Select apps

    जिस app को आप hide करना चाहते है उसे select करके done पर click कर दीजिये.
    इसके बाद आपके app hide हो जायेंगे.
    Select apps & hide

  4. Unhide app

    hide किये हुए app को unhide करने के लिए आपको फिर से hide apps में जाना होगा और फिर hide apps के ऊपर minus के icon में click करके app को unhide कर सकते हैं.

Hide apps on Oneplus

  1. Swipe right

    सबसे पहले आपको swipe up और फिर left से right की और swipe करना है.
    जैसे ही आप right की और swipe करेंगे Hidden Space एक पेज open होगा, अब आपको plus के icon में click करना है.

  2. Select apps

    जिस app को आप hide करना चाहते है उसे select करें.
    आप जितने चाहें उतने app छिपा सकते हैं.
    अब आपने जो app select किये है वो सब hide हो जायेंगे.
    hide apps in onepl,us

  3. Enable password

    अगर आप चाहते है की कोई भी छिपे हुए स्थान पर swipe न कर पाए तो इसके लिए आपको एक password enable करना होगा.
    password enable करने के लिए आपको 3 dot पर click करके enable password में click करना है.
    और फिर आपको hide app को देखने के लिए अपना password enter करना होगा.

  4. Unhide apps

    Apps को Unhide करने के लिए, जिस app को आप unhide करना चाहते है उसे कुछ देर तक टैप करके रखें और 
    Unhide में click कर दें.

Third Party app द्वारा app को hide करना

अगर आपका phone बहुत पुराना है तो आप Third पार्टी app का use करके apps को hide कर सकते हैं.

  1. Install Calculator

    सबसे पहले आपको playstore से calculator app को Install करके open करना है.

  2. Allow

     इसके बाद आपके आपकी photos, video और app को hide करने की permission मांगेगा आपको allow पर click करना है.

  3. Set password

    अब आपको Password को Set करने को कहा जायेगा.
    Set password

  4. Confirm password

    इसके बाद आपसे आपके password को confirm करने को कहा जायेगा आपको confirm में click करना है.
    Confirm password

  5. Ask Security question

    अब आपको एक question पूछा जायेगा  जो आपका security question होगा वो question कुछ भी हो सकता है. आप उसमे अपना security password enter कर सकते है.
    Ask Security question

  6. Hide app

    अब आप अपनी जिस भी video, photo और app को hide करना चाहते है use hide कर लें.

Conclusion

आशा करती हु आज की Post Hide apps on Android: Android phone में app को कैसे hide करें आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.

अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह Android से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

Create QR Code for any Website using Google Chrome

How to update google chrome browser

What is Advertising (जानें हिंदी में पूरी जानकारी)

How to schedule post on Facebook

Create a Facebook Page on Android Phone

Koo App Kya Hai- Koo App Review in Hindi

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular