Homeसरकारी सेवाएंAadhar CardAadhar enrollment id-What is aadhar enrollment id

Aadhar enrollment id-What is aadhar enrollment id

Friends आज की इस post में हम आपको ब्त्येंगे की aadhar enrollment id क्या है “Aadhar enrollment id-What is aadhar enrollment id

आजकल Aadhar card सबसे महत्वपूर्ण document है जो पहचानों के साथ-साथ किसी भी व्यक्ति के पते के प्रमाण के लिए उपयोग किया जाता है. आधार ने आम आदमी की कई तरह से मदद की है, प्राथमिक एक विश्वसनीय पहचान है और इसलिए इसने भारत के सभी निवासियों को व्यापक विश्वसनीय सहायक पहचान के साथ सशक्त बनाया है. aadhar card क्या है ये तो आप सब जान ही चुके होंगे और अगर aadhar card से related और भी बहुत कुछ जानना चाहते है तो हम आपको नीचे link देंगे आप उनको पड़ सकते हैं.

Aadhar Card Password-Why Password Required

What is an Aadhar enrolment id

Aadhar enrolment process में एक Aadhar enrolment center का दौरा करना, नामांकन फार्म भरना, जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक डेटा लिया जाना और अंतिम रूप से पहचान और पते के प्रमाण के रूप में निर्दिष्ट सूची के अनुसार सहायक दस्तावेजों को प्रस्तुत करना शामिल है. इन सभी गतिविधियों को पूरा करने के बाद, आपको एक पावती पर्ची दी जाएगी, जिसे आपकी नामांकन आईडी कहा जाएगा. नामांकन संख्या 14 अंकों की संख्या के अलावा और कुछ नहीं है जिसे आपकी नामांकन आईडी या नामांकन संख्या के रूप में माना जाता है. आधार संख्या या नामांकन आईडी नामांकन संख्या से उत्पन्न होती है. आधार एप्लिकेशन आधार संख्या को बिना किसी अंतराल के आधार संख्या के रूप में जोड़ती है और इस संयुक्त संख्या को ईआईडी के रूप में जाना जाता है. अब, हम उन लागू स्थितियों को देखते हैं, जहाँ आपको उनका उपयोग करने के लिए नामांकन संख्या आवंटित की जाएगी.

Aadhar PVC Card- what is aadhar PVC card

आसान शब्दों में कहें तो “जब आप अपना aadhar card बनवाने जाते है तो आपको एक स्लिप दी जाती है और 15 दिन बाद आपका aadhar card बन जायेगा.उसके बाद आप अपना aadhar card या तो download कर सकते है या फिर आपने जिस पते पर मंगवाया होगा वो वहा आ जायेगा. तो जो आपको स्लिप दी जाती है उसमे एक 14 number का number होता है इस number को ही enrolment id कहते है.”

Aadhar virtual id-What is aadhar virtual id

आशा करती हु की आज की Post Aadhar enrollment id-What is aadhar enrollment id आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Aadhar card से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इन Post को भी जरुर पढ़ें-

How to find aadhar card enrollment center nearby you ?

How To Change Name/ Surname in Aadhar Card Online in Hindi ?

E-Voter Id Card Online Download Step by Step Process|

Download Digital Voter id Card Online? 

मतदान दिवस(25 जनवरी) को लांच होगा Digital Voter card |

How to change Photo in Voter Id Card in Hindi?

प्लास्टिक आधार कार्ड (आधार पीवीसी) कैसे बनवाये?

How to Check Name in Voter List in Hindi?

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular