HomeYouTubeHow to Use YouTube Take a Break Feature

How to Use YouTube Take a Break Feature

Friends आज की इस post में हम आपको YouTube के कुछ नये features के बारे में बतायेंगे “How to Use YouTube Take a Break Feature”

आप लोग ये तो जानते ही होंगें की You Tube एक Free Videos Sharing Website है जो हमे आसानी से Online कोई भी Videos Provide कर सकती है. आप You Tube में अपनी खुद की Videos भी Create कर सकते है और उसे दुसरो के साथ Share भी कर सकते है. अब You Tube एक  Popular  Site बन चुकी है. You Tube में अब रोज 6 Billion लोगो से ज्यादा लोग रोज कोई न कोई Videos Share करते है या उन Videos को देखते है. आजकल Videos देखने के लिए लोग सबसे ज्यादा use YouTube का ही करते है. कोई भी app अपने app ,में time time पर नये features add करते रहता है. इसी तरह YouTube ने भी कुछ नये features add किये है. जिनके बारे में हम आपको बतायेंगे. और ये features आपके बहुत काम के हो सकते है. तो आइये शुरू करते है.

YouTube App – Remind Me Take A Break Settings Android

Remind Me Take A Break ये Option आपके लिए एक alarm की तरह है. आप लोग जानते ही होंगें की आजकल लोग YouTube का use कितना ज्यादा करने लगे है. कभी कभी आप लोग भी 4 से 5 घंटे केवल YouTube में बिता देते होंगे. ऐसे में आप Remind Me Take A Break में जितने भी time को set कर देंगे. इसके बाद जब आप YouTube पर उतना time बिता देंगे तो फिर आपको YouTube के द्वारा एक Notification Time for bed करके भेजा जायेगा. जिससे आपको पता चल जायेगा की आपका इतना time YouTube पर बिता लिया है. और फिर आप चाहे तो YouTube देखना बंद कर सकते है और आप चाहे तो dismiss में click करके YouTube को देखते रह सकते है.

  1. Open YouTube app

    सबसे पहले आपको YouTube app को open करना है.

  2. Profile

    Click YouTube profile.

  3. Setting

    अब आपको Setting में click कर देना है.

  4. General

    इसके बाद आपको General में click करना है.
    YouTube New Feature - Remind me to take a break

  5. Remind Me Take A Break

    आपको 1st में ये setting दिख जायेगी आपको उसमे click करना है.
    How to Turn ON "Remind me to take a break" on YouTube App

  6. Reminder Frequency

    अब आप जितना time YouTube पर video देखना चाहते है उतना time select कर ले. और फिर उसके बाद OK में click कर दे.
    YouTube App - Remind Me Take A Break Settings Android

आशा करती हु की आज की Post How to Use YouTube Take a Break Feature आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको YouTube से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे Comment box में बता सकते है और साथ में अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते तो आप वो भी comment box में दे सकते हैं.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

Delete LinkedIn Account Permanently

How to Delete Paytm Account Permanently in hindi ?

How to apply for Fastag using Paytm

Fastag- Fastag Recharge कैसे करे (जाने पूरी जानकारी हिंदी में)

Set Homepage in Chrome Browser?

Enable Cookies in Chrome Browser?

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular