HomeWindow10Download apps in Windows 10: windows app store/Microsoft app store for windows...

Download apps in Windows 10: windows app store/Microsoft app store for windows 10

Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप माइक्रोसॉफ्ट store से app download कर सकते हैं Download apps in Windows 10: windows app store/Microsoft app store for windows 10 इस article में आपको Microsoft store को use करने का तरीका बताउंगी. इससे पहले अगर आपने कभी भी अपने Computer या Laptop में Microsoft app store का use नही किया है तो आप इस article में Microsoft app store के बारे में जानेंगे.

Computer या Laptop में आप app store को आप mobile की Google play store की तरह ही समझ सकते हैं जिसमे आपको PC और Laptop के लिए app(software), Games एक ही जगह पर मिल जाते है.

जिस तरह आप Google play store का use करने से पहले उसमें account बनाते है उसी तरह app store का use करने से पहले भी आपको इसमें account बनाना पड़ता है. Windows Microsoft का product है इसीलिए इसमें आपको Microsoft account बनाना पड़ता है.

Windows app store क्या है

जैसे की मैंने आपको बताया की जिस तरह एंड्राइड में play store होता है उसी तरह computer में Windows store होता है, जिसमे हमें computer के सभी app(software) मिल जाते है जिन्हें हमे किसी भी third पार्टी website से download नही करना पड़ता है.

लेकिन आपको इस बात का ध्यान देना है की आप Windows store का use Window 8 और उससे ऊपर वाले version में ही कर सकते है. अगर आपके PC में Window 7, Window xp होगी तो आप app store का use नही कर सकते हैं. और अगर आपके PC में Window 8, Window 8.1, Window 10 है तो आप app store का use कर सकते है.

क्या माइक्रोसॉफ्ट स्टोर विंडोज 7 के लिए उपलब्ध है?

विंडोज स्टोर विंडोज 7 में उपलब्ध नहीं है, इसलिए आप विंडोज 7 में “विंडोज स्टोर एप्लिकेशन” स्थापित नहीं कर सकते हैं, हालांकि आप जिस विशिष्ट ऐप की तलाश कर रहे हैं उसकी एक्स फ़ाइल को खोज सकते हैं और इसे विंडोज 7 में स्थापित करने के लिए चला सकते हैं. आपको Microsoft ऐप स्टोर डाउनलोड करने के लिए विंडोज 8 या 10 में अपग्रेड करना होगा.

download apps(software) in Windows 10

केवल 4 Steps के द्वारा आप Window 10 में apps(software) download कर सकते हैं तो आइये शुरु करते हैं.

  1. Open app store

    सबसे पहले आपको अपने computer में app store पर जाना है. इसका icon आपके desktop पर ही show होता है,
    लेकिन अगर आपको show नही हो रहा है तो आपको window के icon में जाना है.
    और फिर search bar में app store search करना है.
    अब आपको Microsoft store में click कर देना है.
    Download apps in Windows 10

  2. Search or Select for the app

    उस app को search करे जिसे आप अपने computer में download करना चाहते है.
    Search for the app

  3. Get

    अब, list से ऐप पर क्लिक करें और फिर गेट बटन पर क्लिक करें.

Conclusion

आशा करती हु आज की Post Download apps in Windows 10: windows app store/Microsoft app store for windows 10 आपको समझ में आयी होगी. दोस्तो, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends के साथ जरुर share करें.

अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें Comment करके जरुर बतायें. इसी तरह Windows 10 से related नई नई जानकारी जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग के नये नये post को पढते रहिये और हमारे Facebook page, और YouTube Channel से जुड़े रहिये.

इन Post को भी जरुर पढ़ें

Create QR Code for any Website using Google Chrome

How to update google chrome browser

What is Advertising (जानें हिंदी में पूरी जानकारी)

How to schedule post on Facebook

Create a Facebook Page on Android Phone

How to schedule post on Facebook

Create a Facebook Page on Android Phone

Koo App Kya Hai- Koo App Review in Hindi

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular