दोस्तों Whatsapp ने इस साल की सुरुवात में ही अपने सभी Customers केलिए एक नया Feature launch (Proxy Server) कर दिया है जिसके तहत , अगर आपके Area में (आपकी Location में ) अगर Local Authority या Administration / Government ने Whatsapp को को Block कर दिया है या फिर किसी कारण वश आपके Area में Whatsapp नहीं चल रहा है तो आप फिर भी Whatsapp को Proxy लगा कर इस्तेमाल कर सकते हैं . वो कैसे आप नीचे जानेंगे .
क्या होता है Whatsapp Proxy Serever ?
Table of Contents
चलो Simple सी भाषा में मैं आपको समझाता हू की Proxy Server क्या होता हैं . देखो जैसे आपने कभी अपने School / Collage में कभी Attendance लगाते समय अपने Dost की Proxy Attendance तो लगायी होगी या फिर अपनी खुद की Proxy अपने किसी दोस्त से लगवाई होगी . जिसका मतलब होता है की उस इंसान के ना होने पर भी उसकी Attendance लगना .
ठीक उसी प्रकार अगर किसी Area (City / State / Country) में सरकार (Authority) ने किसी कारण वश Whatsapp को Block किया होगा , लकिन Internet चालू रहता हैं मतलब internet से data को download / upload किया जासकता है , तो आप अपने whatsapp की setting में किसी Proxy Server (जो उस Area से बहार हो ) को Configure करके Whatsaap को इस्तेम्मल कर सकते हैं और फिर अपने Friends / Family से Communicate कर सकते हैं .
Whatsapp में Proxy Server को Configure करके क्या होगा ? (Technically)
देखो जब आप किसी System (Browser / Apps / Whatsapp ) में Proxy server को Configure करते हैं और उसके बाद आप उस App / Browser / System से Internet को इसतेममाल करते हैं तो आपकी Location उस जगह की होजाती है जहाँ का server आप इस्तेमाल करते हैं :-
Example 1:- मान लो कल के दिन भारत सरकार को लगता है की देश में Whatsapp या किसी App को भारत में Block करना है तो , वो भारत में Block कर देंगे , और अगर आपको Whatsapp का इस्तेमाल करना है तो आप अपने Whatsapp की Proxy Server Setting में किसी ऐसे देश की IP का इस्तेमाल कर सकते है जहाँ Whatsapp को Block ना किया गया हो , और फिर आप व्हात्साप का इस्तेमाल कर सकते हैं .
Example 2 .) जैसे India में अगर किसी Website को Block किया गया है और आपको उस website का Access करना होता है तो आप अपने Browser को Proxy Server या किसी VPN (Virtual private Network) का इस्तेम्मल कर लेते है ठीक उसी प्रकार आप whatsapp को भी अब इस्तेमाल कर पाएंगे.
क्या Whatsapp में Proxy Server का इस्तेमाल सुरक्षित हैं ?
जी जैसा की whatsapp Claim करता है की whatsapp में End-to-End Encryption होता है तो फिर इस Case में आप जो Message भेजेंगे वो Message Encrypt होकर Network में Travel करेगा और उसको Decrypt Receiver ही कर पायेगा , तो इस लिहाज से तो Whatsapp में Proxy इस्तेमाल करना सुरक्षित हुआ .
नोट :- आप जिस भी Proxy server से connect होंगे उस Network को आपका IP (location पता होगा ).
Whatsaap के Proxy Server के फायदे :-
1.) अगर आपके Area में Whatsapp Block है लकिन आपको इस्तेमाल करना है तो आप Proxy Server का इस्तेमाल करके Whatsapp इस्तेमाल कर सकते हैं .
2.) आपका Whatsapp Massaging बाधित नहीं रहेगा .
Whatsapp Proxy Server के नुक्सान :-
1.) जब आप Proxy Server का इस्तेमाल करते हैं , तो आप जिस server से Connect होंगे उस server के पास आपका IP Address चला जायेगा .
2.) अगर सरकार ने किसी Area में Whatsapp Communication को आने वाले किसी खतरे केलिए block किया होगा ताकि वहां किसी प्रकार का दंगा फसाद ना हो , और लोग Proxy server का इस्तेमाल करके Whatsaap से भड़काऊ message Propagate करेंगे तो सरकार केलिए इसे Monitor करना मुस्किल होजायेगा .
क्या Whatsapp में Proxy Server का इस्तेमाल करके बिना internet के Whatsapp चलाया जा सकता हैं ?
जी नहीं बिना Internet के सिर्फ Proxy Server का इस्तेमाल करके Whatsapp नहीं चलाया जा सकता , क्यूंकि whatsapp एक Internet Based Instant Messaging App है जिसमे data (Text / VOIP /Audio / Video) को भेजने और Receive करने केलिए internet होना जरूरी होता है .
सबसे सही आपने बताया है