HomeWhatsAppDesktop Voice & Video call - WhatsApp new feature

Desktop Voice & Video call – WhatsApp new feature

friends आज की इस post में हम आपको WhatsApp के new feature के बारे में बतायेंगे “WhatsApp New Feature- Laptop, Desktop से कर सकेंगे Video और Voice call

WhatsApp ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने Desktop app पर Voice और Video call की शुरुआत की है. इससे users अपने Laptop या Desktop के जरिए call कर सकेंगे.

WhatsApp New Feature- Laptop, Desktop Voice & Video call

आप जानते ही होंगे की WhatsApp Company WhatsApp app में कुछ ना कुछ नये features add करती रहती है. यानि की 6 मार्च को WhatsApp ने एक और feature add किया है जिसमे आप अपने PC, Laptop से Voice और Video call कर सकते है.

इस feature को सबसे पहले दिसंबर में बीटा यूजर के लिए रोलआउट किया गया था. नये feature का फायदा सबसे ज्यादा उन लोगों को होगा जो ज्यादातर WhatsApp के Web Version का use करते हैं.

इसे भी जरुर पढ़ें- WhatsApp New Privacy & Policy Update | अब आपकी Privacy को खतरा WhatsApp से |

काफी time से WhatsApp के Voice और Video call के लिए Desktop और Laptop के लिए टेस्टिंग की जा रही थी. इसके बाद WhatsApp ने कहा कि platform पर Voice और Video call end to end Encrypted है और WhatsApp उन Voice और Video call messages को सुन व देख नहीं पाएगा.

WhatsApp Calling डिमांड

ये तो आप जानते ही है की सबसे ज्यादा use किया जाने वाला Social media app WhatsApp है. इसी वजह से लोग अब phone call करने से ज्यादा WhatsApp में video और Audio call करना ज्यादा बेहतर मानते है. पिछले कुछ वर्षों में WhatsApp calling में तेज इजाफा दर्ज किया गया है. पिछले साल की आखिरी रात WhatsApp से सबसे ज्यादा calling की गई थी, जो कि एक रिकॉर्ड था. उस वक्त करीब 1.4 बिलियन Audio और Video Calling हुए थे.

How to Add 2 WhatsApp Account in One Phone?

Desktop Audio और Video Call के लिए क्या क्या जरुरी होगा

  • desktop Audio और Video Call feature Windows 10 के 64 bit वर्जन 1903 और उससे नये वर्जन को Support करेगा.
  • साथ ही mac OS 10.12 और upgraded version को Support करेगा. 
  • User को हमेशा तेज Internet Connection की जरूरत होगी.
  • इस फीचर के लिए लैपटॉप में माइक्रोफोन और वेबकैप होना चाहिए. साथ ही ऑडियो आउटपुट की जरूरत होगी.
  • Video call करने के लिए, आपके device में एक कैमरा होना चाहिए।

How to activate banned WhatsApp number?

कैसे use करें WhatsApp Web

Step 1: सबसे पहले आपको अपने Desktop या Laptop पर WhatsApp का Desktop app Install और download करना होगा.

नीचे दिए गये link में जाकर आप WhatsApp Desktop app download कर सकते हैं- Download WhatsApp

Step 2: app install होने के बाद, इसे open करे और अपने Smartphone पर WhatsApp का use कर QR code को Scan करके इसे Configure करें. QR code को Scan करने के आपको WhatsApp app खोलना होगा.

Step 3: इसके बाद आपको right में 3 dot दिखेंगे जहां click करने पर आपको WhatsApp web का option दिख जाएगा और उस पर आपको click करना है.

Step 4: आप देखेंगे की Desktop पर आपकी सभी chat खुली हुई होगी. Audio और Video Call करने के लिए, call icon पर click करें, जो screen पर आपको right पर दिखेगी.

Step 5: आप अब जब चाहे Audio और Video Call कर सकते हैं.

आशा करती हु की आज की Post आत्मनिर्भर भारत क्या है (जानें हिंदी में पूरी जानकारी) आपको समझ में आ गयी होगी. अगर आपको इस post से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इन Post को भी जरुर पढ़ें-

How to find aadhar card enrollment center nearby you ?

How To Change Name/ Surname in Aadhar Card Online in Hindi ?

E-Voter Id Card Online Download Step by Step Process|

Download Digital Voter id Card Online? 

मतदान दिवस(25 जनवरी) को लांच होगा Digital Voter card |

change Photo in Voter Id Card in Hindi?

प्लास्टिक आधार कार्ड (आधार पीवीसी) कैसे बनवाये?

Check Name in Voter List in Hindi?

Mamta Sharma
Mamta Sharmahttps://howtohindi.in
Mamta Sharma, m.howtohindi.in की जूनियर एडिटर हूँ. मैंने I.T Engineering में Diploma हासिल किया है, लेकिन मुझे Blogging, Computer, Mobile, Social Media और Internet से सम्बंधित जानकारी हिंदी में Share करना काफ़ी पसंद है ताकि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप कुछ सीख सके, और अगर आप मेरे द्वारा कुछ सीख पाते है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular