Friends आज की इस post में भविष्य में आप किसी भी post को कैसे Schedule कर सकते है ये बतायेंगे. “How to schedule post on Facebook”
आप लोग क्या ये जानते हैं की आप Facebook की post को Schedule कर सकते हैं. अगर आपको इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है तो आप बिल्कुल सही post पर आये है इस post में आपको schedule post on Facebook के बारे में detail से जानकारी देंगे. लेकिन उससे पहले आपको Schedule के बारे में बतायेंगे.
Schedule क्या होता है
Schedule का मतलब होता है “नियत समय के लिए नियुक्त, assign या नामित करना”.
आप Holiday का Plan कर रहे हो पर आपकी Website में Post Upload कौन करेगा इस बात से आप परेशान हो, या फिर आपने एक साथ बहुत सी Post बना दी हैं और सारी post को एक साथ upload नही करना चाहते है तो इसके लिए आपको कोई भी चिंता करने की आवश्यकता नही है, आज हम आपके लिए इस बात का Solution लेकर आये हैं.
आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आपके द्वारा बनायी गयी post को आप कभी भी, किसी भी Date में और किसी भी Time में upload कर सकते है, बिना किसी third party app या website की help से. इसके द्वारा आप अपनी time या इच्छा के अनुसार अपनी post का upload time चुन सकते है.
Schedule post on Facebook
इसके लिए आपको नीचे दिए गये steps को ध्यानपूर्वक follow करना होगा आइये शुरु करते हैं.
- Open Facebook.com
सबसे पहले आपको Facebook की website facebook.com को open करना होगा.
- open Facebook page
इसके बाद आपको अपना Facebook page open कर लेना है.
- Publishing tools
Left side में Publishing tools करके एक option मिलेगा. उसमे click करना है.
- Create Post
अब आप Create post में click करके जो भी post create करना चाहते है उसे create कर लें.
- Publish
जैसे ही आप post create करेंगें उसके बाद आपको Publish करके एक option show होगा.
आपको publish के आगे dropdown में click करना है और फिर आपको schedule post में click करना है. - Schedule post
जैसे ही आप schedule post में click करेंगे वैसे ही आपके सामने एक pop-up आयेगा. जिसमे आपको वो date and time select करना है. जिसमे आप अपनी post को भविष्य में upload करना चाहते है.
और फिर आपको Save में click कर देना है.
Save में click करते ही आपकी post schedule हो जाएगी.
Note- जो भी आप Date & time को select करेंगे उस date and time में वो post अपने आप Publish हो जाएगी.
आशा करती हु की आज की Post How to schedule post on Facebook आपको समझ में आ गयी होगी. अगर आपको इस post से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.
इन Post को भी जरुर पढ़ें-
How to Create a Facebook Page on Android Phone
Delete Facebook messages from both side at Once