नमस्कार दोस्तों अगर आपका बैंक Account भी मेरी तरह State Bank Of India में हैं , और आप भी अपने बैंक account की statement online निकलना या download करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं , क्यूंकि आजके इस पोस्ट के माध्यम से आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक account की statement को निकलने / Download करने के 4 तरीके सीखेंगे तो नीचे तक पूरा पढ़ें और अगर विडियो देखना चाहते हैं तो विडियो देखें .
Bank Account Statement क्या होता हैं :-
Table of Contents
बैंक स्टेटमेंट किसी भी बैंक खाते का लेखा -जोखा यानि की विवरण होता है जिसमे आपके बैंक account में जितने भी Transaction (Credit/Debit) हुआ है उसकी list Date और Time और ammount के हिसाब से अंकित होती हैं .
Bank Account Statement किस – किस काम आता हैं :-
बैंक Statement बहोत सरे काम आता हैं जैसे की :-
1.) अगर आपको अपना Income Tax Return file करना है .
2.) अगर आपको job switch करनी है तो आपको statement की जरुरत पड़ सकती हैं
3.) अगर आपको अपने account के सभी Transactions को देखना है की पैसा कहाँ से आया और कहाँ कहाँ खर्चा हुआ .
4.) अगर आपको ये देखना है की आपके account से बैंक किस किस service का क्या क्या चार्ज काटता हैं .
5.) अगर आपके account से कोई झोल (fraud) हुआ हो उसे ट्रैक करने के .
6.) अगर आपको कही पर एड्रेस proof की जरुरत पड़े और वो जगह एड्रेस proof केलिए statement एक्सेप्ट करती हो
7.) etc / आप नीचे कमेंट करके बताओ और किस काम आता हैं
SBI Account से बैंक Statement निकलने के 4 तरीके :-
Way (1) to Download Statement Using SBI Internet Banking :-
Step 1.) सबसे पहले आपको आपको अपने Sbi के internet बैंकिंग Account में लॉग इन करना होगा जो आप इस लिंक में click करके कर सकते हैं , Login to SBI Internet Banking (Official Site)
Step 2.) जैसे ही आप आपना user id और login password डाल कर Login करेंगे तो आप अपने Homepage (SBI Internet Banking Account dashboard) पर पहुँच जायेंगे और फिर आपको Left Side के Nevigation Bar में Account Statement का option मिलेगा आपने उसको select करना है जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया हैं :-
Step 3.) फिर आपको नेक्स्ट पेज में अपने वो सभी SBI accounts दिख जायंगे जो आपके account से लिंक हैं और बगल में उन एकाउंट्स का type भी दिखेगा की वो किस प्रकार के account हैं जैसे :- Saving , Deposit , Loan , PPF , etc तो आपने उस account को select करना है जिसका statement आप निकलना / download करना चाहते हैं .
Step 4.) फिर आपको एक option मिलेगा Select Options for the Statement Period जिसमे आपको उस Date/ Time को select करना है जिस समय का आप statement निकलना चाहते हैं . नीचे दिए 4 Options में से किसी एक को select कर लें :-
a.) Statement By Date :– किसी 2 Date के बीच की statement निकाल सकते हैं .
b.) Statement By Month :– किसी Specific Month की भी निकाल सकते हैं .
c.) Statement Last 6 Months :- आज की Date से पिछले6 महीनो की निकाल सकते हैं .
d.) Statement Financial Year :- अगर आपको किसी Specific Financial year की निकालनी है तो आप उस पुरे financial year की भी निकाल सकते हैं .
Step 5.) फिर आपको एक option मिलेगा select Appropriate Optionsto view , print or Download Statement तो आपको अगर अपनी statement सिर्फ देखनी है तो View को select कर लें , और अगर आप MS Excel या PDF में अपनी सतेमेंट download करना चाहत हैं तो उसे select कर लें . जैसा नीचे फोटो में दिखाया हैं :-
Step 6.) फिर आपको नीचे Scroll करना है और आपको एक GO बटन मिलेगा उसे press करना हैं . जैसा आप नीचे विडियो में देख सकते हैं :-
Step By Step Video On How To Download Statement Using SBI Internet Banking :-
Way (2) to Download Statement Using SBI YONO App :-
SBI बैंक Account से Statement निकलने , देखने या Download करने का दूसरा तरीका हैं SBI Mobile Banking YONO APP.
आप अगर अपने SBI Account के पिछले 150 Transactions को Dekhna Download करना या email में Send करना चाहते हैं तो आप Yono app का इस्तेमाल भी कर सकते हैं .
Steps to Download SBI Statement using Yono App :-
Step 1.) सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Yono app Launch करके उसमे Login कर लें .
Step 2.) फिर आपको अप्पके DashBoard में Account का Option मिलेगा जिसे आपने select करना हैं .
Step 3.) फिर आपको आपके वो सभी account दिख जायेंगे को आप अपने Mobile banking app (yono) से मैनेज कर सकते हैं .और आपने अपने उस account को select करना है जिसका statement आप निकलना , download करना , या देखना चाहते हैं .
Step 4.) फिर आपको आपके उस account में हुए सभी 150 Transactions दिखेंगे जो आपके account में हुए हैं , और अगर आपको अपनी उस e-passbook को अपने मोबाइल में download करना चाहते हैं तो आपको सामने एक passbook का icon मिलेगा उसे select कर लें , और आपके मोबाइल में statement (Last 150 Transactions) की लिस्ट download होजाएगी . जैसा आप नीचे विडियो में देख सकते हैं :-
Step 5.) अगर आप उस last 150 Transactions को अपनी ईमेल में मगवाना चाहते हैं तो passbook के icon के बगल में ईमेल का icon बना है उसे select कर लें और फिर आपकी account statement आपके ईमेल में चली जाएगी जहाँ से आप जब चाहे अपनी statement download कर सकते हैं .
नोट:- अगर आपको 150 Transactions से ज्यादा/कम की Statement निकालनी है या अपने समय के हिसाब से statement download करनी है तो आप हमारा internet बैंकिंग वाला विडियो देखें जो इसी पेज में ऊपर दिया गया हैं .
Way (3) to Download Statement Using SBI YONO Lite App :-
SBI बैंक Account से Statement या mini statement निकलने , देखने या Download करने का दूसरा तरीका हैं SBI Mobile Banking YONO SBI Lite APP.
SBI Yono Lite App State bank of india की Mobile Banking Application हैं जिसमे आप अपने internet banking credential से ही register करके login कर सकते हैं और फिर YONO Lite App से पिछले 150 Transactions या फिर kisi start date (Custom) से एक साल तक की statement download कर सकते हैं .
Steps to Download SBI Statement using YONO SBI Lite App :-
Step 1.) सबसे पहले आप अपने मोबाइल से SBI Yono Lite App में Login कर लें .
Step 2.) जैसे ही आप Login करके अपने DashBoard में आयेंगे आपको एक option मिलेगा My Accounts का आप उसको select कर लें .
Step 3.) फिर आपको account statement देखने , निकलने, pdf download करने के option मिलेंगे आप अपनी जरुरत के हिसाब से इन चारो में से अपना option select करलें , और statement download कर लें , जैसा नीचे विडियो में देखाया गया है :-
Step By Step Video On एसबीआई बैंक का Statement / मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले ?
Way (4) to Download Statement Using SBI QUICK (Missed Call / SMS ) :-
SBI SMS / Missed Call Balance Check Service Register (Activation Process )
Step:) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के message Composer में जाना है और एक message Compose करना है और उस message में लिखना हैं जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया हैं :-
REG <Space>(Your SBI Account Number)
और आपको इसे भेजना हैं इस नंबर पर :- 07208933148.
फिर आपको थोडा सा इन्तजार करना हैं और वहां से activate होने के बाद आपके पास एक message आजायेगा successfull activation का और आपका account sms / missed call सेवा केलिए activate होजायेगा .
SBI Me SMS se Balance Kaise Check Kare
जैसे ही आपका Account SMS / missed call service केलिए activate होजाता हैं तो फिर आपको अब कुछ नहीं करना है बस आपको BAL लिख कर 09223766666 पर भेजना है और आपको आपके account का balance का sms वापस sbi के server से मिल जायेगा जिसमे date के साथ आपके बकाया राशी लिखी हुई मिल जाएगी और अगर आप ministatement sms से चाहते हैं तो नीचे दिए हुए steps को follow करें :-
How to check sbi mini statement by sms
जैसे ही आपका Account SMS / missed call service केलिए activate होजाता हैं तो फिर आपको अब कुछ नहीं करना है बस आपको MSTMT लिख कर 09223766666 पर भेजना है और आपको आपके account का mini statement का sms वापस sbi के server से मिल जायेगा जिसमे date के साथ आपके द्वारा आपके account में किये गए पिछले कुछ transaction की जानकारी उपलब्ध होगी .अगर आप अपने SBI account का balance missed call के द्वारा जानना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए steps को follow करें :-
How to check sbi balance by missed call
जैसे ही आपका Account SMS / missed call service केलिए activate होजाता हैं तो फिर आपको अब कुछ नहीं करना है बस आपको अपने Registered मोबाइल Number से इस Number :- 09223766666 पर call करनी है और फिर call खुद disconnect होजाएगी और आपको sbi के server से एक sms आएगा जिसमे आपके account का balance दर्ज होगा .
Way (4) to Download Statement Using SBI QUICK (Missed Call / SMS ) :-
👆👆👆👆👆
Ye wala bataiye na please
I want accounts statement.