Homee-shram Carde Shram Card क्या हैं ?, कौन बनवा सकता हैं ? Registration...

e Shram Card क्या हैं ?, कौन बनवा सकता हैं ? Registration करें , फायदे और नुक्सान ?

नमस्कार दोस्तों , अगर आप ई श्रमिक कार्ड के बारे में जानना चाहते हैं की ई-श्रमिक कार्ड क्या हैं , कैसे काम करता हैं , कौन – कौन बना सकता हैं , ई श्रमिक कार्ड के फायदे और नुक्सान , etc . तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं , तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और अगर आप e-shramik card केलिए eligible हैं तो नीचे दिए विडियो को देख कर आप अपना ई श्रमिक कार्ड बनवा भी सकते हैं और हाथो – हाथ अपना e Shram Card Download भी कर सकते हैं :-

ई श्रमिक कार्ड क्या हैं ?

चलये सबसे पहले ये जानते हैं की ई श्रमिक कार्ड क्या हैं , भारत सरकार एक Centralized Database बना रही हैं जिसके अन्दर उन सभी असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वालो (मजदूरों, रेहड़ी पटरी वालों एवं घरेलू कामगारों (380 + प्रकार के कामगारों)) की details save की जाएगी और इन कामगारों को सुरक्षित और सम्रद्ध , विकासशील , कार्यो से जोड़ा जायेगा और अगर कभी कही किसी छेत्र में कामगारों की जरुरत पड़ेगी तो इस portal से उनको संपर्क करके काम दिया जायेगा , या फिर अगर वर्तमान या भविष्य में सरकार को इन मजदूरो को किसी प्रकार की कोई Aid , Grant , इत्यादि दिया जाना होगा तो दिया जायेगा .

उद्धरण :- जैसा की अभी corona के चलते lockdown में ज्यादातर business बंद रहे और maximum कामगार लोगो को काम नहीं मिला या कम काम मिला , तो भारत सरकार तथा राज्य सरकार ने इन e-shram portal में registered लोगो को 500 / 1000 रूपये DBT (Direct Benefit Transfer) के द्वारा भेजे गए हैं , और भविष्य में भी भेजे जायेंगे , और इस कार्ड धारक का 2 लाख का बिमा भी होजाता हैं .

कैसा होता हैं e-Shram Card:-

e-Shram Card का Example

कौन कौन बनवा सकता हैं e-shram Card ?

भारत में रहने वाले वो सभी नागरिक जिनके पास भारत की नागरिकता है और वो किसी असंगठित (UnOrganized) छेत्र में काम करते हैं वो सभी लोग e-shram कार्ड केलिए online Register कर के इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं जिसकी लिसी आपको नीचे फी गयी हैं :-

  • मजदूर
  • नरेगा मजदूर
  • प्लम्बर
  • पशुपालक
  • रिक्शा चालक
  • ट्यूटर
  • घर का नौकर-नौकरानी
  • क्लर्क
  • ऑपरेटर
  • नर्स
  • कुली
  • कुक
  • रिसेप्शनिस्ट
  • हॉकर
  • सफाई कर्मचारी
  • गार्ड
  • चरवाहा
  • डेयरी वाला
  • इलेक्ट्रीशियन
  • ब्यूटी पॉर्लर की वर्कर
  • नाई
  • दर्जी
  • मोची
  • बढ़ई
  • ऑटो चालक
  • ड्राइवर
  • पंचर बनाने वाले
  • डिलीवरी बॉय
  • वेटर
  • वार्ड बॉय
  • पुजारी
  • चाट ठेला वाले
  • भेल वाला
  • चाय वाला
  • विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी
  • etc PDF List FOR Shramik with NCO Code

Information & Documents Required for e shram Card :-

ई-श्रमिक कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

Aadhar Number , Aadhar Linked active Mobile Number , Bank Account Details , Age (16-59) Years

E-Shramik Card Kaise Banaye Mobile से Step By Step

अगर आप e shram card mobile se kaise banaye ये जानना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए steps को follow करें :-

Time needed: 5 minutes

How to apply e shram card in mobile :- Computer या Mobile दोनों में आप ये काम कर सकते हैं :

  1. सबसे पहले आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की website https://register.eshram.gov.in/ खोलनी हैं

    ऊपर दिए लिंक को अपने Mobile या PC में दोनों में खोला जा सकता है और इस लिंक में click करके आप direct उस Web Page में पहुँच सकते हैं जहाँ से आप अपने e shram card केलिए online apply (Self Registration) कर सकते हैं .

  2. Link खोलते ही आप Self Registration पेज में पहुँच जायेंगे और फिर आपको अपना आधार linked मोबाइल नंबर enter करना हैं
    और Captcha Code enter करना है .

    फिर आपको ये select करना है की आप EPFO और ESIC के Member हैं या नहीं अगर दोनों में से किसी के भी आप Member हैं तो आप अपना e shram कार्ड online नहीं बनवा सकते . फिर आप send OTP पर Click कर दें
    e shram card registration

  3. फिर आपके Aadhar Card में Registered Mobile नंबर में OTP आएगा और आपने उस OTP को Enter करके अपने आधार कार्ड को velidate कर देना हैं

    और फिर आपसे आपका आधार कार्ड नंबर पूछा जायेगा आपने उसे enter करना है और आपको I Agree का एक check box मिलेगा उसे check करके Subimt में click करना हैं जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया है :-
    e shram card registration

  4. फिर आप से सम्बंधित आपकी सभी जानकारी आधार के server से fatch की जाएगी और आपको दिखाया जायेगा

    और फिर आपसे आपके बारे में और जो काम , Address , Education , Occupation , Skills , Bank Details की जानकारी को आपने एक एक करके भरना है और last में submit button पर Click करना हैं जैसा आप नीचे फोटो या विडियो में देख सकते हैं :-
    e shram card kaise banaye mobile se

  5. Fir आपको आपका श्रमिक Card देखने को मिलेगा जिसमे आपका UAN (Universal Account Number) Number मिल जायेगा और आप उस Card को Download Button पर Click करके Download कर सकते हैं .

    जैसे आधार कार्ड का एक आधार नंबर होता है voter id कार्ड का VOTER नंबर होता हैं ठीक वैसे ही Shramik Card का UAN no होता हैं जिसके behalf से आपको shram आवंटित किया जायेगा और आपको उसका पैसा Direct आपके account में आ जायेगा .

[e Shram Card Registration ] (ई श्रमिक कार्ड ) Download तुरंत Video :-

eShram Card के फायदे क्या क्या हैं :-

दोस्तों e श्रमिक कार्ड के बहुत सारे फायदे हैं जो कुछ इस प्रकार हैं :-

फायदा 1.) e-Shram Card पुरे भारत में मान्य होता हैं फिर चाहे आप किसी भी स्टेट के रहने वाले क्योँ ना हो .

फायदा 2.) e -Shram कार्ड से श्रमिक केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार से मिलने वाले कार्य को ले सता है और अगर दोनों में से कोई भी सरकार श्रीमको के उत्थान के लिए पैसा भेजते हैं तो वो DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से Direct श्रमिक के Bank Account में पहुँच जायेगा . i.e Corruption कम होगा .

फायदा 3.) किसी भी राज्य में Disaster के समय सरकारें DBT का इस्तेम्माल करके श्रमिको को लाभ पहुँच सकती हैं (Example :- Covid Lockdown के समय बहोत सारी राज्य सरकारों ने पैसे भेजे हैं ).

फायदा 4.) अगर भविष्य से सरकार UnOrgnized Sectorमें काम करने वालो के लिए कोई welfare scheme चलती हैं तो उसका लाभ सीधे श्रमिको तक पहुँच सकता हैं

फायदा 5 .) e shram portal में अगर आप रजिस्टर करते हैं और अपना Shramik card बनवा लेते हैं तो इस से आपको रोजगार मिलने के chances बढ़ जाते हैं .

फायदा 6.) e -shram कार्ड धारको को सरकार श्रमिको को अपने काम से सम्बंधित किसी skill को हासिल करने में भी मदत दे सकती हैं (भविष्य में) .

फायदा 7.) आपको इस portal में सिर्फ एक ही बार रजिस्टर करना है बार बार नहीं जैसे पहले से आपको बार बार renue करवाना होता था , लकिन इसमें ऐसा नहीं है .

फायदा 8.) अगर आप अपना e sharamik कार्ड बनवा लेते हैं तो इसके तहत आपको प्रधान मंत्री श्रमिक बिमा योजना (PMSBY) के अन्दर Accidental Insurance Coverage मिलता हैं जिसमे :- Accidental Death / Permanent Disability में 2 लाख मिलेंगे और अगर Partial Disability होती हैं तो 1 लाख मिलते हैं .

फायदा 9 .) etc (भविष्य में बहोत सारी योजनाये आने वाली हैं )

Frequently Asked Questions About e-Shram Card :-

Question :- E Shramik Card Online हेल्पलाइन नंबर क्या हैं ?

Answer :- 14434

Question :- Bana hua e shram card kaise download kare ?

Answer :- अगर आपने अपना e Shram Card पहले से बनवा लिया है और अब आप अपने इ श्रमिक Card को Download करना चाहते हैं तो आप इस विडियो को देख कर अपना e Shram Card जब मर्जी चाहे , जिस से मर्जी चाहे Download कर सकते हैं .

कौन -कौन e -shram Card के लिए Register नहीं कर सकता ?

1.) अगर आप Employees’ Provident Fund Organization (EPFO) के Member हैं तो आप e-shram Card केलिए Register नहीं कर सकते हैं .

2.) अगर आप Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) के Member हैं तो भी आप e-shram Card केलिए Register नहीं कर सकते हैं .

सुंदर सिंह मेहरा
सुंदर सिंह मेहराhttps://m.howtohindi.in
Sunder Singh Mehra a computer science engineer with a passion for technology and solving problems. With 17 years of experience in the field, Sunder has developed a deep understanding of how technology can be used to improve our lives and make the world a better place. Sunder's writing provides a unique perspective on the intersection of technology and society, and he is dedicated to helping others understand the impact that technology is having on our world.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular